Crypto Currency Investment on Zebpay in Hindi? Zebpay Application पर क्रिप्टो करेंसी कैसे खरीदें?

अगर आप भी क्रिप्टो करेंसी खरीदना (How to buy Cryptocurrency in Hindi) चाहते हैं और किसी क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म (Cryptocurrency Exchange Platform Zebpay) की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपको Zebpay के बारे में बताएंगे. भारत में क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग (Cryptocurrency Trading in Hindi) के लिए जो एप्लीकेशन सबसे पहले से उपलब्ध हैं, Zebpay App उनमें से एक है. आपको इंटरनेट पर तमाम तरह के क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म मिल जाएंगे, लेकिन हम आपको आर्टिकल के माध्यम से बेस्ट क्रिप्टोकरंसी एप्लीकेशन (Best Cryptocurrency Application) के बारे में बता रहे हैं. Zebpay Application सुरक्षित है. यहां आप क्रिप्टो में ट्रेडिंग कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप कोई भी क्रिप्टोकरंसी जैसे बिटकॉइन, एथेरियम, यूएसडीटी आदि को तुरंत खरीद और बेच (How to Buy and sell Bitcoin on Zebpay in Hindi) सकते हैं.

इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे की Zebpay क्या है? Zebpay में बिटकॉइन कैसे खरीदें और बेचें. Zebpay में साइन अप और केवाईसी (Zebpay Sign Up and KYC Process in Hindi) की प्रक्रिया कैसे पूर्ण करें. Zebpay में पैसे डिपाजिट करने और निकालने (Deposit & Withdrawal Process Zebpay App In Hindi) के लिए क्या प्रक्रिया है? साथ ही यह भी जानेंगे कि Zebpay App से पैसे कैसे (How to Earn on Zebpay in Hindi ) कमाएं?

Zebpay App क्या है?What is Zebpay in Hindi

Zebpay भारत के सबसे पुराने क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Oldest Cryptocurrency Exchange Platform in Hindi) में से एक है. यहां आप बिटकॉइन, एथेरियम, यूएसडीटी जैसी कई क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग कर सकते हैं. Zebpay App की शुरुआत वर्ष 2014 में संदीप गोयनका ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी. अगर Zebpay एप्लीकेशन की विश्वसनीयता की बात करें, तो यह 100% सुरक्षित है. वर्तमान में इस App का इस्तेमाल 5 मिलियन से अधिक लोग कर रहे हैं और यह गूगल प्ले स्टोर पर ही आसानी से उपलब्ध हो जाता है. गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 3.85 है एप्स स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.3 है.

आइए जानते हैं, आखिर क्यों खास है Zebpay? Why Zebpay is better than other Apps in Hindi

  • Zebpay एप्लीकेशन पर Instant Buy & Sell करने की सुविधा मिलती है, जिससे यूजर्स को परेशानी नहीं होती है.
  • Zebpay App इसलिए भी खास है, क्योंकि इसका इस्तेमाल वेब एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म आसानी से कर सकते हैं.
  • Zebpay एप्लीकेशन पर आप भारतीय मुद्रा में डिपॉजिट और विड्रॉल करने की सुविधा का लाभ आसानी से बिना किसी चार्ज के ले सकते हैं.
  • Zebpay यूजर का डैशबोर्ड इंटरफेस बहुत ही सरल (Zebpay Simple User Interface) है, जिससे यूजर इसे समझने में समस्या का सामना नहीं करते हैं.

Zebpay एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें? How to download Zebpay in Hindi

जब आप बिटकॉइन या कोई भी क्रिप्टोकरंसी खरीदना चाहते हैं, तो आपको एक क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Cryptocurrency Exchange Platform) की जरूरत पड़ती है. Zebpay एक बेहतर क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म है. इसको आप गूगल प्ले स्टोर में आसानी से डाउनलोड (Download Zebpay on Google Play store) कर सकते हैं. अगर आप iOS यूजर हैं, तो App Store से भी डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं. Zebpay एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए तरीके को अपनाना है, ये आसानी से डाउनलोड हो जाएगा.

  • Zebpay एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर (Play Store) ओपन करें.
  • प्ले स्टोर के सर्च बटन पर क्लिक (Click on Search Button) करके Zebpay टाइप करके सर्च करें.
  • अब आपके सामने Zebpay एप्लीकेशन दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड करके आप अपनी डिवाइस में इंस्टॉल कर लीजिए.
  • अगर आप चाहें, तो Zebpay एप्लीकेशन का इस्तेमाल इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर करके भी कर सकते हैं.

Zebpay App पर अकाउंट कैसे बनाएं? How to create account on Zebpay in Hindi

Zebpay Application पर क्रिप्टो ट्रेडिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा, तो आइए जानते हैं अकाउंट बनाने के लिए आपको क्या तरीका अपनाना है. अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स (Follow these steps for creating account) को फॉलो करें.

  • Zebpay एप्लीकेशन की ऑफिशल वेबसाइट एप्लीकेशन पर जाएं और साइन अप (Sign Up) बटन पर क्लिक करें.
  • साइन अप बटन (Sign Up Button) पर क्लिक करने के बाद यहां अपना मोबाइल नंबर और नाम दर्ज करें.
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड (OTP Code) आएगा जिसे डालकर वेरीफाई करना है.
  • अब आप यहां अपनी ईमेल आईडी (E-mail)दर्ज करें और इसके बाद नीचे चार अंको का एक पिन बनाएं तथा इसे कंफर्म करें.
  • नीचे दिए नियम और शर्तें (Terms & Condition) वाले बॉक्स को टिक करके Sign Up पर क्लिक करें, टिक करने से पहले नियम व शर्तें पढ़ लें.
  • जैसे ही आप साइन अप बटन (Sign Up Button) पर क्लिक करेंगे, तो आपका अकाउंट बन जाएगा, अब आप आगे की प्रक्रिया के लिए लॉगिन कर सकते हैं.

 

Zebpay पर केवाईसी (KYC) कैसे करें? Zebpay KYC Process in Hindi

जब आप Zebpay एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बना लेंगे, तो आपको इसके बाद केवाईसी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. आइए जानते हैं, Zebpay एप्लीकेशन पर क्रिप्टो में ट्रेडिंग करने के लिए आपको केवाईसी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया (Zebpay KYC Process in Hindi) कैसे पूरी करनी है .बिना केवाईसी वेरीफिकेशन के आप Zebpay अकाउंट से ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं. इसके लिए केवाईसी वेरिफिकेशन (KYC Verification) जरूरी है. केवाईसी पूरी करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया चरणबद्ध (Step-by-step) तरीके से फॉलो करनी है.

  • सबसे पहले हम Verify Email Address ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
  • अब अपना फर्स्ट नाम और लास्ट नाम डालें और अपनी Email ID डालकर Save करें.
  • वेरिफिकेशन के लिए आपके email id पर एक वेरिफिकेशन लिंक आएगा जिस पर क्लिक करके अपने E-mail को वेरीफाई करें.
  • E-mail वेरीफाई होने के बाद Home पेज में आपको Update KYC का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपनी Nationality सलेक्ट करें. अगर आप भारतीय हैं तो India सलेक्ट करें.
  • अब Residency सलेक्ट करें. भारतीय है तो India सलेक्ट करें.
  • इसके बाद I hereby consent to the documents usage terms given here को चेक करके Continue पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने Id Document, Address Proof और Declaration दिखाई देगा आपको नीचे Continue पर क्लिक करना है.
  • अब Select Documents पर क्लिक करें और PAN Card को सलेक्ट करके पैन कार्ड के फ्रंट साइड का फोटो Upload करें और Continue पर क्लिक करें.
  • अब Address Documents में Aadhaar card को सलेक्ट करके फ्रंट और बेक साइड का फोटो अपलोड करें. और Continue पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Select Source of Funds पर क्लिक करके Income Source बताएं. यानि आपकी कमाई जरिया क्या है.
  • अब Select Occupation पर क्लिक करके अपनी बिज़नस केटेगरी सलेक्ट करें. और Continue पर क्लिक करें.
  • आपकी KYC Successfully सबमिट हो चुकी है.
  • अब हम बैंक जानकारी दर्ज करेंगे जिसमे अकाउंट होल्डर नाम, बैंक नाम, अकाउंट नंबर, IFSC Code डालकर बैंक चेक या बैंक स्टेटमेंट की फोटो अपलोड करेंगे. और Continue पर क्लिक करेंगे.
  • सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड होने के बाद 24 घंटे के अन्दर KYC Verify हो जायेगा.

Zebpay ऐप पर वॉलेट में पैसे कैसे डिपॉजिट करें?

Zebpay पर कोई भी क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए आपके Zebpay वॉलेट में पैसे होना जरूरी है. Zebpay में पैसे जमा करने के लिए आप बैंक ट्रांसफर (Bank Transfer), आरटीजीएस (RTGS), आइएमपीएस (IMPS), नेट बैंकिंग (Net Bankig) और यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल कर सकते हैं. पैसे डिपाजिट (Money Deposit) करते समय आपको यह ध्यान रखना है कि बैंक से पैसे डिपाजिट करते हैं, तो मिनिमम ₹100 और अधिकतम 50 लाख तक ही ऐड कर सकते हैं. आपको प्रति ट्रांजैक्शन ₹7 की फीस देनी पड़ेगी. अगर आप भीम यूपीआई (BHIM UPI) का इस्तेमाल करते हैं, तो मिनिमम ₹100 और अधिकतम दो लाख ही ऐड कर पाएंगे और प्रति ट्रांजैक्शन ₹25 फीस भी देनी पड़ेगी. इसके अलावा नेट बैंकिंग के जरिए मिनिमम ₹50 और मैक्सिमम 5 लाख रुपये ही ऐड कर सकेंगे. प्रति ट्रांजैक्शन ₹10 की फीस लगेगी, पैसे डिपाजिट करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें.

  • सबसे पहले होम पेज में Deposit ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको Bank Transfer, BHIM UPI, Net Banking का ऑप्शन मिलेगा अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक को सलेक्ट करें.
  • अब आप जितने पैसे डिपाजिट करना चाहते है उस अमाउंट को डालें और Deposit पर क्लिक करें.
  • डिपाजिट करते ही आपका Fund कुछ ही देर में आपके वॉलेट में Add हो जायेगा.

Note : वॉलेट में पैसे डिपाजिट (Wallet Deposit) करने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड बैंक खाते का इस्तेमाल करें, जिसे आपने केवाईसी वेरीफिकेशन के दौरान उपयोग किया था. अगर आप किसी और खाते का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके पैसे को वेरीफाई करने में Zebpay को किसी तरह की समस्या हो सकती है.

Zebpay से Crypto कैसे Buy करें? Buy Crypto Currency on Zebpay in Hindi

Zebpay से क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले होम पेज में जाये.
  • अब आप जिस क्रिप्टोकरेंसी को खरीदना चाहते है उसे सलेक्ट करें.
  • अब Instant Buy पर टेप करें.
  • इसके बाद जितने रुपये का क्रिप्टो खरीदना है वह अमाउंट डालें.
  • अब Buy Instantly बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना 4 डिजिट पिन नंबर डालकर कन्फर्म करें.
  • इसके बाद ok पर क्लीक करके अपने Transaction को कन्फर्म करें.
  • इस तरह से आप किसी भी cryptocurrency को Zebpay से खरीद सकते है.

 

Zebpay में Crypto Currency कैसे Sell करें?

जब भी आपको लगे की ख़रीदे गए क्रिप्टो में मुनाफा हो रहा है, तो आप उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते है. क्रिप्टो को बेचने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें.

सबसे पहले होम पेज में जाना होगा इसके बाद ख़रीदे हुए जिस क्रिप्टोकरेंसी को बेचना चाहते है उसे सलेक्ट करें.

इसके बाद Instant Sell पर टेप करें और अब जितने रुपये का क्रिप्टो बेचना चाहते है वह अमाउंट डालें.

अब sell Instantly बटन पर क्लिक करें, इसके बाद अपना 4 डिजिट पिन नंबर डालकर कन्फर्म करें.

अब ok पर क्लिक करके अपने Transaction को कन्फर्म करें.

इस तरह से आप ख़रीदे गए क्रिप्टो करेंसी को मुनाफा होने पर Zebpay में बेच सकते है.

Zebpay से पैसे कैसे निकलते है? How to Withdrawal Money from Zebpay in hindi

आप Zebpay से मिनिमम 100 रुपये मैक्सिमम 50 लाख तक Withdraw कर सकते है. और प्रति Transaction Fees 10 रुपये लगते है. Zebpay से कमाए हुए पैसे को Withdraw करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले ऊपर साइड Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके बाद Bank Withdraw पर क्लिक करें.
  • अब आप जितने रुपये Withdraw करना चाहते उस अमाउंट को डालें. और Proceed to Withdraw पर क्लिक करें.
  • अपने अकाउंट को कन्फर्म करके zebpay 4 डिजिट पिन कोड डालें.
  • पिन डालते ही Withdraw कन्फर्म हो जायेगा और 2 दिन के अन्दर आपके पैसे खाते में ट्रान्सफर हो जायेंगे.

1 Comment

  1. […] Zebpay भारत के सबसे पुराने क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Oldest Cryptocurrency Exchange Platform in Hindi) में से एक है. यहां आप बिटकॉइन, एथेरियम, यूएसडीटी जैसी कई क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग कर सकते हैं. Zebpay App की शुरुआत वर्ष 2014 में संदीप गोयनका ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी. अगर Zebpay एप्लीकेशन की विश्वसनीयता की बात करें, तो यह 100% सुरक्षित है. वर्तमान में इस App का इस्तेमाल 5 मिलियन से अधिक लोग कर रहे हैं और यह गूगल प्ले स्टोर पर ही आसानी से उपलब्ध हो जाता है. गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 3.85 है एप्स स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.3 है. […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *