Crypto Currency में Investment कहाँ और कैसे करें? क्या है सुरक्षित निवेश का तरीका? Best Crypto Trading Apps in Hindi

Best Crypto Trading Apps in Hindi : आजकल क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) का चलन काफी तेजी से हो रहा है. अगर आप भी क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) में इन्वेस्टमेंट (Investment) करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) में व्यापार (Crypto Trading in Hindi) करके कई लोगों ने लाखों-करोड़ों रुपए कमाए हैं. कुछ लोगों ने इसे अपने करियर ऑप्शन (Profit and Career in Crypto) के रूप में भी चुना है. आप में से अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी भी होगी, लेकिन आप सबके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि निवेश (Investment) कहां और कैसे करें?? आज हम आपको कुछ पॉपुलर और विश्वसनीय क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) के बारे में बताएंगे. इन एप्स (Best Crypto Trading App in Hindi) के माध्यम से आप कई तरह की क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) की खरीद बिक्री कर सकते हैं और लाभ भी कमा सकते हैं.

Zebpay App || Best Crypto Trading Apps in Hindi

Zebpay भारत के सबसे पुराने क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Oldest Cryptocurrency Exchange Platform in Hindi) में से एक है. यहां आप बिटकॉइन, एथेरियम, यूएसडीटी जैसी कई क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग कर सकते हैं. Zebpay App की शुरुआत वर्ष 2014 में संदीप गोयनका ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी. अगर Zebpay एप्लीकेशन की विश्वसनीयता की बात करें, तो यह 100% सुरक्षित है. वर्तमान में इस App का इस्तेमाल 5 मिलियन से अधिक लोग कर रहे हैं और यह गूगल प्ले स्टोर पर ही आसानी से उपलब्ध हो जाता है. गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 3.85 है एप्स स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.3 है.

Why Choose Zebpay??
  • Zebpay एप्लीकेशन पर Instant Buy & Sell करने की सुविधा मिलती है, जिससे यूजर्स को परेशानी नहीं होती है.
  • Zebpay App इसलिए भी खास है, क्योंकि इसका इस्तेमाल वेब एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म आसानी से कर सकते हैं.
  • इस App पर आप भारतीय मुद्रा में डिपॉजिट और विड्रॉल (Deposit & Withdrawal) करने की सुविधा का लाभ आसानी से बिना किसी चार्ज के ले सकते हैं.
  • इसका डैशबोर्ड इंटरफेस बहुत ही सरल (Zebpay Simple User Interface) है, जिससे यूजर इसे समझने में समस्या का सामना नहीं करते हैं.

WazirX App

भारत में कई क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Cryptocurrency Exchange Platform) मौजूद हैं, जो विभिन्न क्रिप्टोकरंसी की खरीद बिक्री और व्यापार (How to Buy Bitcoin On WazirX in Hindi) की सुविधा प्रदान करते हैं. WazirX इनमें सबसे ज्यादा प्रचलित है. WazirX एप्लीकेशन शुरुआती और अनुभवी दोनों तरह के उपयोगकर्ताओं के लिए अनुकूल है. WazirX एप्लीकेशन पूरी तरह सुरक्षित है और ये गूगल प्ले स्टोर (WazirX on Google Play Store) पर आसानी से सभी के लिए उपलब्ध है. जो भी स्पॉट ट्रेडिंग में शामिल होना चाहते हैं, वह इसमें अपना अकाउंट बना सकते हैं. अकाउंट बनाने के बाद आपको कुछ सामान्य सी प्रक्रिया फॉलो करनी होगी, जैसे- केवाईसी(WazirX KYC Process in Hindi), डॉक्यूमेंट अपलोडिंग (Document For Purchase Bitcoin in Hindi) आदि. केवाईसी (KYC) और डॉक्यूमेंट से संबंधित प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप यहां आसानी से क्रिप्टो करेंसी में व्यापार कर सकते हैं.

आखिर क्यों बेहतर है WazirX?
  • क्रिप्टो करंसी (Crypto Currency) में निवेश (Investment) करने के लिए WazirX एक सुरक्षित और विश्वसनीय माध्यम है.
  • WazirX पर अकाउंट बनाना और इस पर क्रिप्टो की खरीद-बिक्री (Buy & Sell) करना काफी आसान है.
  • WazirX सुरक्षा मानकों के आधार पर भी बेहतर है, यहां आपको टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का विकल्प भी मिलता है .
  • WazirX एप्लीकेशन पर आप आसानी से पैसे Deposit और Withdraw कर सकते हैं.

Coin Switch Kuber App || Best Crypto Trading Apps in Hindi

Coin Switch Kuber App एक क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) एक्सचेंज Wallet है. जिसका उपयोग Crypto currency को खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है.Coin Switch Kuber कंपनी CoinDCX के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है. क्रिप्टो करेंसी के बाजार में कॉइन स्विच ने एक बेहतर छवि बना रखी है. यह भारत की दूसरे सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) बन गया है. आप Coin Switch App के जरिए Cryptocurrency खरीद और बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते है. इसके अलावा यह ऐप आपको Referral Earn भी देता है.

How to earn with Coinswitch Kuber App in Hindi
  1. क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) : यहां उपलब्ध 100 से भी ज्यादा crypto-currencies जैसे कि Bitcoin, Ethereum, dogecoin, Ripple, etc. को Buy कर सकते है और भविष्य के लिए अपने पैसो को cryptocurrency में invest करके रख सकते है. क्रिप्टो करेंसी का मूल्य बहुत तेजी से घटता और बढ़ता है, तो सबसे पहले आपको सोच विचार कर कोई भी crypto-currencies खरीदना है. मूल्य बढ़ने पर आप अच्छा मुनाफा होगा.
  2. रेफर एंड अर्न प्रोग्राम (Refer and earn Program) : CoinSwitch Kuber App को यदि आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदारों के साथ रेफर करते हो तो आपको यहाँ पर 50-100 रुपये का बिटकॉइन मिलता है. आप CoinSwitch Kuber App के रफेर एंड अर्न प्रोग्राम से भी अच्छे पैसे कमा सकते है.

 

Unocoin App || Best Crypto Trading Apps in Hindi

Unocoin App भारत की पहली क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज और ब्लॉकचेन कंपनी है. जहां आप बहुत सी क्रिप्टो करेंसी जैसे Bitcoin, Ethereum, XRP, Tether, USD, आदि को सुरक्षित और आसान तरीके से खरीद और बेच सकते हैं. इसकी शुरुआत वर्ष 2013 में बैंगलोर में Unocoin Technologies Private Limited Company द्वारा की गई थी.  ह

इस एप में क्रिप्टो में Trading करने पर आपको 0.7% का चार्ज लगता है. यह रेट न्यूनतम 60 दिनों के लिए होती है. इसके बाद कंपनी 0.5% चार्ज लेती है.अगर हम सुरक्षा की बात करें तो UnoCoin आपको बायोमेट्रिक सिक्योरिटी (फिंगर आईडी और पासकोड) जैसे फीचर्स देता है.

Unocoin App की ख़ासियत क्या है?

Unocoin App की Gold Membership लेकर आप इसके चार्ज (Charge) को भी कम कर सकते हैं, इसके अलावा इसकी अन्य कई विशेषताएं और भी हैं, जो निम्न हैं-

  • आसानी से आप बिटकॉइन/ईथर/यूएसडीटी खरीद और बेंच सकते हैं और यहां न्यूनतम क्रिप्टो ट्रेडिंग शुल्क लगता है.
  • ख़रीदे गए क्रिप्टो को होल्ड करने के लिए समेकित वॉलेट उपलब्ध है और यह कई क्रिप्टो को सपोर्ट करता है.
  • आप अपने दोस्त को Unocoin App रेफर करके मुफ्त बिटकॉइन कमा सकते है.
  • INR में Deposit और Withdrawal करने की सुविधा मिलती है, यह यूजर्स को पसंद है.
  • इस App से आप बिटकॉइन के द्वारा मोबाइल रिचार्ज और DTH रिचार्ज कर सकते है.

Also Read : Blockchain.com पर क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) कैसे करें? blockchain.com App Review in Hindi

CoinDCX App

क्रिप्टोकरंसी में व्यापार करने के लिए विभिन्न देशों के कई अप मौजूद हैं लेकिन CoinDCX एक भारतीय क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है. जहां आप Bitcoin, Ethereum, Binance, और 100 से अधिक Cryptocurrency को आसान और सुरक्षित तरीके से खरीद (Buy) और बेच (Sell) सकते हैं.Coin DCX की शुरुआत मार्च 2018 में IIT-बॉम्बे के स्नातक सुमित गुप्ता और नीरज खंडेलवाल द्वारा की गई थी.Coin DCX क्रिप्टो एक्सचेंज को भारतीय निवेशको को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसलिए यहाँ निवेशक IMPS, RTGS, NEFT, UPI, या पेमेंट गेटवे के माध्यम से INR डिपाजिट करके 100 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर सकते है.

Best Crypto Trading Apps in Hindi

आखिर कैसे अन्य से बेहतर है CoinDCX  App ? Best Crypto Trading Apps in Hindi

  • आप आसानी से इसमें अपने Investment को ट्रैक कर सकते हैं, साथ ही पसंदीदा Cryptocurrency की watchlist बना सकते है.
  • Coin DCX अपनी पसंदीदा क्रिप्टो का प्राइस जानने के लिए “Price Alert Featurs” उपलब्ध है.
  • रियल टाइम Crypto Price चार्ट उपलब्ध है, इसमें क्रिप्टो मार्किट को जानने के लिए 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है.
  • Coin DCX Application पर आप आसानी से खाता खोल सकते हैं, इसकी KYC Process भी आसान है.

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *