Coin Switch App Review in Hindi : आजकल लोग बिटकॉइन (Bitcoin) में तेजी से Investment कर रहे हैं. बिटकॉइन एक तरह की क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) है. क्रिप्टो करेंसी में व्यापार का चलन काफी तेजी से है. अधिकतर लोग क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) में इन्वेस्टमेंट (Investment) को बेहतर और सुरक्षित मानते हैं. हालांकि यह भारत में अभी पूरी तरह से वैध (Valid) नहीं है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इस भारत में इसे अवैध भी घोषित नहीं किया गया है. बिटकॉइन के अलावा भी कई क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) हैं. जिसमें लोग निवेश करते हैं, लेकिन बिटकॉइन इनमें से प्रमुख है. यह एक तरह की डिजिटल करेंसी (Digital Currency) है. इसको ठीक उसी प्रकार माना जा सकता है जैसे आप Phone Pay या किसी पेमेंट एप्लीकेशन (Payment Application) के माध्यम से गोल्ड (Gold) में निवेश करते हैं.
हर कोई क्रिप्टो करेंसी में Invest करना चाहता है, लेकिन अधिकतर लोगों के मन में इसकी सुरक्षा को लेकर कुछ सवाल आते हैं, कि कौन सा ऐप बेस्ट रहेगा और कैसे इसका इस्तेमाल करें? प्ले स्टोर (Play Store) और एप स्टोर (App Store) पर सैकड़ो App मौजूद हैं. जिनके माध्यम से आप क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) में व्यापार कर सकते हैं. कॉइन स्विच कुबेर उनमें से एक है .इस आर्टिकल के माध्यम से कॉइन स्विच के बारे में जानेंगे कि कॉइन स्विच App क्या है? यह किस तरह काम करता है और CoinSwitch Kuber पर अकाउंट कैसे बनाएं? साथ ही यह जानेंगे CoinSwitch Kuber में इन्वेस्ट (How to invest in Coin Switch Kuber in Hindi) करके पैसे कैसे कमाएं?
CoinSwitch Kuber App क्या है? What is Coin Switch Kuber App in Hindi
Coin Switch Kuber App एक क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) एक्सचेंज Wallet है. जिसका उपयोग Crypto currency को खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है.Coin Switch Kuber कंपनी CoinDCX के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है. क्रिप्टो करेंसी के बाजार में कॉइन स्विच ने एक बेहतर छवि बना रखी है. यह भारत की दूसरे सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) बन गया है. आप Coin Switch App के जरिए Cryptocurrency खरीद और बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते है. इसके अलावा यह ऐप आपको Referral Earn भी देता है.
Coin Switch Kuber App कैसे डाउनलोड करें? Coin Switch Kuber App Kaise Download Kare
Coin Switch Kuber App डाउनलोड के लिए Play Store और एप्पल के App Store पर आसानी से उपलब्ध है. इस ऐप को डाउनलोड (Download) करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Play Store पर जाएँ सर्च बार (Search bar) में Coin Switch टाइप करें. आपके सामने Coin Switch का Official App आ जायेगा, उस पर क्लिक करें. यहाँ आपको Install बटन मिलेगा जिस पर क्लिक करके इस ऐप को अपने फ़ोन में Install करें.
Coin Switch App पर अपना अकाउंट कैसे बनाये? Coin Switch Kuber App par account kaise banaye
Coin Switch Kuber App पर क्रिप्टोकरंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) करने के लिए आपका अकाउंट (Account) होना जरूरी है. कॉइन स्विच पर अकाउंट बनाने के लिए आपको पैन कार्ड(PAN Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card), बैंक खाते की जानकारी (Account Holder Name, Bank Name, Bank Account Number, Branch, IFSC Code) आदि की आवश्यकता होगी.
Coin Switch App पर अपना अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए तरीके को Step-by-step फॉलो करें-
- सबसे पहले Coin Switch App को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें.
- जब App खुल जाए तो अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे डालकर वेरीफाई (Verify) करें.
- वेरीफाई होने के बाद आपके सामने Dashboard ओपन होगा, इसमें आपको Coin Switch App की तरफ से 50 रुपये के Bitcoin मिलेंगे.
- इतना Process करने के बाद आपका Coin Switch Wallet बन जायेगा.
Coin Switch Kuber App पर KYC कैसे पूरी करें? Coin Switch Kuber App KYC Process
Coin Switch Kuber App पर अकाउंट क्रिएट होने के बाद आपको इसकी केवाईसी (KYC) प्रक्रिया जरूर पूरी करनी है इसके बिना आपका अकाउंट एक्टिवेट नहीं हो पाएगा. KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं-
- सबसे पहले आपको Profile के Option पर क्लिक कर लेना है, यहाँ पर आपको User Verification का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर लें.
- अब आपको यहां पर अपने PAN कार्ड की डिटेल्स और Email ID के साथ कुछ बेसिक डिटेल्स Fill करके Verify के बटन पर क्लिक कर लेना है.
- इसके बाद आपके ईमेल पर एक OTP आएगा, आप OTP को Enter करके Next के बटन पर क्लिक कर ले.
- इसके बाद आपको अपने PAN कार्ड के Front साइड की फोटो अपलोड करनी है. इसके 2 से 5 मिनट के अंदर आपका PAN कार्ड वेरिफिकेशन पूरा हो जायेगा.
- इसके बाद आपको Identity Verification के लिए आपने आधार कार्ड/ पासपोर्ट/वोटर आईडी की फोटो अपलोड कर लेनी है.
- फोटो के बाद अपनी एक सेल्फी अपलोड कर लेनी है, अब आपकी Identity Verification की प्रक्रिया भी 2 से 5 मिनट के अन्दर पूरी हो जाएगी.
Coin Switch Wallet में पैसा कैसे Add करें?Coin Switch Kuber App Me Paise Kaise Add Kare
Cryptocurrency में निवेश (Investment) करने के लिए आपको Coin Switch Wallet में पैसा डालना होता है. इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को Step-by-Step फॉलो करें –
- Coin Switch डैशबोर्ड (Dashboard) में नीचे की तरफ आपको Portfolio का Option मिलेगा जिस पर क्लिक (Click) करें.
- यहाँ आपको Deposit INR के ऑप्शन (Option) पर क्लिक (Click) करना है.
- इसके बाद Deposit Amount दर्ज करें और Deposit बटन (Button) पर क्लिक (Click) करें.
- यहाँ आपको पैसे Deposit करने के लिए UPI, Paytm, Mobikwik और बैंक ट्रान्सफर जैसे कई Option मिलेंगे.
- आप जिस माध्यम से पैसा ट्रांसफ़र करना चाहते हैं, उसको चुनकर अपने Coin Switch Wallet में ऐड कर लें.
CoinSwitch में Cryptocurrecy कैसे खरीदें? Coin Switch Kuber App Trading in Hindi
CoinSwitch में Cryptocurrency खरीदने के लिए डैशबोर्ड (Dashboard) में जांए और नीचे दी गई आसान प्रक्रिया को चरणबद्ध (Step-by-Step) तरीके से फॉलो करें-
- सबसे पहले Market विकल्प (Option) पर क्लिक करें.
- Market ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहाँ आपको All (लिस्टेड क्रिप्टो) , Watchlist , Top Gainers और Top Losers दिखाई देंगे.
- “All” ऑप्शन में सभी Cryptocurrency की लिस्ट मिलेंगी इसमें से आप अपनी मनपसंद Cryptocurrency को Watchlist में शामिल करें.
- अब अपने पसंदीदा Crypto currency को चुन कर उस पर क्लिक (Click) करें.
- Open होने के बाद नीचे आपको Buy और Sell का विकल्प (Option) मिलेगा.
- अब क्रिप्टो (Crypto) खरीदने के लिए “Buy” बटन (Button) पर क्लिक करें.
- आपके सामने एक नया Page खुलेगा, इसमें आप जितने का क्रिप्टो खरीदना चाहते हैं, वह राशि दर्ज करें.
- अब नीचे की तरफ आपको Preview Buy का बटन मिलेगा इस पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि कितना क्रिप्टो मिलेगा.
- इसके बाद “BUY” बटन पर क्लिक करें.
- Buy पर Click करते ही आपके Cryptocurrency आपके Portfolio में Add हो जायेगा.
Coin Switch में Cryptocurrecy कैसे बेचें? Sell cryto currncy in coinswitch
Coin Switch में Cryptocurrency बेचने के लिए डैशबोर्ड में जांए और निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें-
- सबसे पहले Portfolio ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब जिस ख़रीदे गए Cryptocurrency को बेचना चाहते है, उसे चुन लें.
- Open होने के बाद नीचे आपको Buy और Sell का Option मिलेगा.
- अब क्रिप्टो बेचने के लिए “Sell” बटन (Button) पर क्लिक करें.
- आपके सामने एक नया Page खुलेगा, जिसमे आप जितनी Cryptocurrency बेचना चाहते है वह Amount डालें.
- अब नीचे की तरफ आपको Preview Sell का बटन (Button) मिलेगा उस पर क्लिक (Click) करें.
- क्लिक (Click) करते ही यहाँ आपको कितने रुपये में कितनी Cryptocurrency Sell हो रही है,वह भी दिखाई देगी.
- इसके बाद “Sell” बटन (Button) पर क्लिक (Click) करें.
- क्लिक (Click) करते ही आपके पैसे Coinswitch Wallet में Add हो जाएंगे.
Coin switch Wallet से पैसे कैसे निकालें? Withdraw money from Coinswitch
कॉइन स्विच वॉलेट (Coin switch Wallet) से पैसे निकलने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को अपनाएं-
- सबसे पहले Portfolio विकल्प पर क्लिक (Click) करें.
- इसके बाद “Total INR Balance” पर क्लिक (Click) करें.
- यहाँ आपको “Deposit” और “Withdraw” का विकल्प (Option) मिलेगा “Withdraw” बटन (Button) पर क्लिक (Click) करें.
- अब जितना पैसा निकालना चाहते हैं, वह राशि दर्ज करें और “Withdraw” बटन (Button) पर क्लिक (Click) करें.
- यहाँ आपके द्वारा दिए गए बैंक की डिटेल आ जाएगी, इसे चुन लें और “Withdraw” बटन (Button) पर क्लिक (Click) करें.
- अब आपके द्वारा दिए गए E-mail पर एक OTP आएगा, जिसे डालकर Verify करें.
- वेरीफाई (Verify) करने के बाद कुछ ही समय में आपका पैसा आपके बैंक Account में आ जायेगा.
Coin Switch Kuber App से पैसे कैसे कमाए? How to earn on Coin Switch Kuber App in Hindi
Coin Switch Kuber App से पैसे कमाने के दो तरीके हैं-
- क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) : यहां उपलब्ध 100 से भी ज्यादा crypto-currencies जैसे कि Bitcoin, Ethereum, dogecoin, Ripple, etc. को Buy कर सकते है और भविष्य के लिए अपने पैसो को cryptocurrency में invest करके रख सकते है. क्रिप्टो करेंसी का मूल्य बहुत तेजी से घटता और बढ़ता है, तो सबसे पहले आपको सोच विचार कर कोई भी crypto-currencies खरीदना है. मूल्य बढ़ने पर आप अच्छा मुनाफा होगा.
- रेफर एंड अर्न प्रोग्राम (Refer and earn Program) : CoinSwitch Kuber App को यदि आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदारों के साथ रेफर करते हो तो आपको यहाँ पर 50-100 रुपये का बिटकॉइन मिलता है. आप CoinSwitch Kuber App के रफेर एंड अर्न प्रोग्राम से भी अच्छे पैसे कमा सकते है.
Note : निवेश बाजार वित्तीय जोखिमों के अधीन निवेश करने से पहले जरूरी जानकारी को स्वयं वेरीफाई (Verify) करें. किसी भी सहायता के लिए आप Coin Switch Kuber App की ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) पर जाकर इसके बारे में अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.