PrimeXBT पर Crypto Currency कैसे खरीदें? PrimeXBT App Review in Hindi

PrimeXBT App Review in Hindi : दोस्तों आपको हम fintechcrypto.in पर रोज किसी ना किसी Trading App के बारे में बताते हैं. क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) आजकल काफी ट्रेंड में है और अधिक से अधिक लोग क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) में Invest कर रहे हैं. क्रिप्टो करेंसी ट्रेडर्स (Crypto Currency Trading) का पसंदीदा बनी हुई है. ऐसे में ऑनलाइन मार्केट में कई Application और Website है. जो क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading in Hindi) करने का अवसर देती है. आज हम आपको PrimeXBT App के बारे में बताएंगे, जो एक बेहतरीन क्रिप्टो ट्रेडिंग एप्लीकेशन (Crypto Currency Trading App in Hindi) हैं. यहां पर आप दर्जनों क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) में ट्रेडिंग (Trading) कर सकते हैं. इसके साथ ही क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) को Exchange भी कर सकते हैं. वैसे तो PrimeXBT App को आप Google Play Store और App Store से डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन यूजर्स को इसकी वेबसाइट अधिक पसंद है क्योंकि यूजर्स का मानना है की वेबसाइट (Website) उपयोग करने में बेहतर है और यहां ट्रेडिंग (Trading) करना भी अच्छा है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे PrimeXBT App पर अकाउंट कैसे बनाएं? PrimeXBT App पर अकाउंट बनाने के बाद केवाईसी प्रक्रिया को कैसा पूरा करें? इसके साथ ही हम PrimeXBT App पर क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) के बारे में जानेंगे.

PrimeXBT क्या है, इसे कैसे Download करें? How to Download PrimeXBT App

PrimeXBT App एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (Online Trading Platform) है. अगर आप चाहे तो इसे बिना डाउनलोड किए भी इसकी वेबसाइट पर आसानी से अपना Account बनाकर ट्रेडिंग (Trading) कर सकते हैं, लेकिन हमारी टीम आपको यही सलाह देगी कि आप इसको Google Play Store और App Store पर डाउनलोड करके एप्लीकेशन के माध्यम से ट्रेडिंग करें, क्योंकि इसको Access करना बेहतर रहेगा. अगर आप इसके Application को Download करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाएं –

  1. सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर (Google Play Store) या ऐप स्टोर (App Store) ओपन करें.
  2. प्ले स्टोर (Google Play Store) के सर्च बार (Search Bar) में PrimeXBT App लिखकर सर्च करें.
  3. सर्च करने के बाद आपको कई एप्लीकेशन दिखाई देंगे, इसमें से आपको PrimeXBT App को सेलेक्ट करना है.
  4. PrimeXBT App सेलेक्ट करने के बाद आप Install बटन पर क्लिक करें, और थोड़ा इंतजार करें.
  5. “Install” पर क्लिक करते ही PrimeXBT App आपकी फोन में डाउनलोड (Download) हो जाएगा, अब आप आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

PrimeXBT पर Account कैसे बनाएं? PrimeXBT App Review in Hindi

PrimeXBT App पर Account बनाना बहुत ही सरल है. आप यहां नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को अपनाकर PrimeXBT App पर Account बना सकते हैं. Account बनाने के लिए आप इसकी वेबसाइट (Official Website) पर भी विकसित कर सकते हैं और यहां भी ट्रेडिंग (Trading) कर सकते हैं. PrimeXBT App पर Account बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

PrimeXBT App Review in Hindi

  • PrimeXBT App पर Account बनाने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) या एप्लीकेशन (Application) पर विजिट (Visit) करें.
  • एप्लीकेशन पर जाने के बाद आपको यहां “Sign Up” या “Register” बटन पर क्लिक करना है.
  • “Sign Up” या “Register” बटन क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको स्वयं से जुड़ी कुछ बेसिक जानकारी (Basic Info) भरनी है.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको यहां एक पासवर्ड (Password) बनाना होगा, जो लॉगिन (Login) करने में आपकी मदद करेगा.
  • इसके बाद आपको “Terms of Services” को पढ़ने के बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करके आगे बढ़ना है.
  • हम अब आपको ई-मेल (E-Mail) पर एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा, जिससे आप यहां अपने ई-मेल (E-Mail) को वेरीफाई (Verify) करेंगे.
  • ई-मेल वेरीफिकेशन (E-Mail Verification) पूरा होने के बाद आप अपने Account में लॉगिन (Login) कर सकते हैं.
  • Account में लॉगिन (Login) करने के बाद आप इसके आगे की प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर पाएंगे.

PrimeXBT Account की KYC Process कैसे पूरी करें? PrimeXBT KYC Process in Hindi

PrimeXBT App पर Account बनाने और ट्रेडिंग (Trading) करने की तरह इसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) बेहद सरल है. इसलिए यह यूजर्स (Users) का पसंदीदा ट्रेडिंग वेबसाइट (Best Crypto Trading Website in Hindi) बना है. PrimeXBT App पर केवाईसी (KYC) पूरी करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिए –

  1. सबसे पहले आपको PrimeXBT App के Account में लॉगिन (Login) करना है और इसके डैशबोर्ड (Dashboard) में जाना है.
  2. डैशबोर्ड (dashboard) में जाने के बाद आपको केवाईसी (KYC) के विकल्प (Option) पर क्लिक करना है.
  3. केवाईसी (KYC) के विकल्प पर क्लिक (Click) करने के बाद स्वयं से जुड़ी कुछ जानकारी दर्ज करें और एक Indetity Proof अपलोड करें.
  4. Identity Proof अपलोड करने के बाद आपको यहां पर सेल्फी (Selfie) भी अपलोड करनी होगी.
  5. सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको वेरिफिकेशन (Verification) होने तक इंतजार करना है.
  6. आपकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरी हो जाएगी, केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप PrimeXBT App पर ट्रेडिंग कर सकते हैं.

PrimeXBT App की क्या-क्या विशेषताएं हैं? PrimeXBT App Review in Hindi

साथियों जैसा कि हमने बताया कि PrimeXBT App एक बेहतरीन एप्लीकेशन है. आप यहां आसानी से ट्रेडिंग (Crypto Trading) कर सकते हैं. यहां पर Account बनाना काफी आसान है और इसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) भी आप आसानी से पूरी कर सकते हैं. साथ ही आपको यहां बेहतर कस्टमर सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा भी इसके कई विशेषताएं हैं, लेकिन हम यहां पर आपको इसकी कुछ मुख्य विशेषताओं के बारे में बताना चाहेंगे –

PrimeXBT App Review in Hindi

  1. PrimeXBT App पर आप मार्जिन ट्रेडिंग (Margin Trading) करके पैसे भी कमा सकते हैं, यहां Tutorial भी उपलब्ध है.
  2. PrimeXBT App पर आपको एडवांस ट्रेडिंग टूल (Advance Trading Tool) मिल जाते हैं, जिनके माध्यम से आप “Analysis” कर सकते हैं और “Real Time Marker Data” देख सकते हैं.
  3. सुरक्षा की दृष्टि से PrimeXBT App एक बेहतरीन ट्रेडिंग एप्लीकेशन (Trading App) है, क्योंकि यहां पर 2FA के साथ-साथ बेहतर सपोर्ट (Customer Support) भी मिलता है.
  4. PrimeXBT App को इसलिए भी बेहतर माना गया है, क्योंकि यहां पर एक डेमो अकाउंट क्रिएट (Demo Account Creation in Hindi) करके आप ट्रेंडिंग सीख सकते हैं.
  5. PrimeXBT App एप्लीकेशन पर 24/7 कस्टमर सपोर्ट (Customer Support) उपलब्ध रहता है, आप e-Mail या Mobile Number के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.

PrimeXBT पर Crypto Currency खरीदने के लिए अपनाएं ये प्रक्रिया || PrimeXBT Par Trading Kaise Kare

PrimeXBT App में क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप इस पर ठीक तरह से अपना Account बनाएं और इसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) को पूरा करें. इसके बाद अपने Account में लॉगिन (LogIn) करके आप आसानी से क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) कर सकते हैं. हम नीचे इसका तरीका बताएंगे. लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि इस एप्लीकेशन पर नियम व शर्तें (T&C) स्वीकार करते समय आप इनको ध्यान से पढ़ें. PrimeXBT App पर क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) खरीदने के लिए आप नीचे दिए गए तरीके को Step-by-step फॉलो (Follow) करें –

  • आपको सबसे पहले एप्लीकेशन (App) या इसकी ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) पर अपने Account को लॉगिन करना है.
  • Account को लॉगिन (LogIn) करने के बाद आपको अपने वॉलेट (Wallet) में पैसे “Deposit” करना है.
  • पैसे “Deposit” करने के बाद आपको PrimeXBT App के BUY Section में जाना है.
  • BUY Section में जाने के बाद आपको यहां से अपनी पसंदीदा क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) का चयन करना है.
  • पसंदीदा क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) का चयन करने के बाद आपको वह Amount दर्ज करना है, जिसकी आप क्रिप्टोकरेंसी खरीदना चाहते हैं.
  • क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) का चयन करने तथा Amount दर्ज करने के बाद आपको “BUY” बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने Confirm का Option आएगा, जिसे क्लिक करके आप अपना “Order” प्लेस करेंगे.
  • अब अगर आप अपने वॉलेट (Wallet) में बिटकॉइन (BTC) का बैलेंस (Balance) देखेंगे तो आपको यह आसानी से दिखाई देगा.

Also See : Coin Trade App पर Crypto Currency से पैसे कैसे कमाएं?? Coin Trade App Review in Hindi

How to Sell Crypto Currency on PrimeXBT App Review in Hindi

PrimeXBT App पर जिस तरह क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) खरीदना बेहद आसान है. ठीक उसी तरह यहां क्रिप्टोकरेंसी को “SELL” करना भी आसान है. इसीलिए हम कहते हैं कि PrimeXBT App पर आप आसानी से क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) कर सकते हैं, क्योंकि यहां पैसे Deposit करने तथा Withdraw करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है. PrimeXBT App पर क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) बेचने (Sell) के लिए आप नीचे दिए गए तरीके को अपनाना है –

  • PrimeXBT App या इसकी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर लॉगिन (LogIn) करने के बाद आपको Trade Section में जाना है.
  • Trade Section में जाने के बाद आपको “SELL” बटन पर क्लिक करना है और उसे क्रिप्टो करेंसी का चयन करना है, जिससे आप बेचना चाहते हैं.
  • क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) का चयन करने के बाद आपको वह Amount दर्ज करना है, जिसकी आप क्रिप्टोकरेंसी बेचना चाहते हैं.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “SELL” पर क्लिक करना है और इसके बाद “Confirm Sell” पर क्लिक करके आगे बढ़ना है.
  • Confirm Sell पर क्लिक (Click) करने के बाद आप अपने वॉलेट (Wallet) का “Updated Balance” चेक कर सकते हैं.

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *