eToro App पर पैसे कैसे कमाएं, क्या यह सुरक्षित है? eToro App Review in Hindi

eToro App Review in Hindi : आजकल क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) का चलन तेजी से बढ़ रहा है और काफी लोग इसमें Investment भी कर रहे हैं. क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) की मार्केट (Market) काफी चलन में है और यह स्टॉक मार्केटिंग (Stock Marketing) से थोड़ी अलग होती है. क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) की Value डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है. हम आपको यहां आर्टिकल के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (Crypto Currency Trading Platform in Hindi) की जानकारी देते हैं. हम आपके रिस्क मैनेजमेंट (Risk Management) को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं. हमने आपको आर्टिकल के माध्यम से कई क्रिप्टोकरेंसी (eToro App Review in Hindi) के बारे में बताया और साथ ही आपको यह बताया कि कहां क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग करना बेहतर रहेगा. यानी की Market में क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Cryptocurrency Trading) के लिए उपलब्ध कई एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) के बारे में आपको जानकारी दी. आज हम eToro App के बारे में बात करेंगे. इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे eToro App क्या है? eToro App की क्या-क्या विशेषताएं हैं? eToro App को कैसे डाउनलोड (Download) करें? इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे कि eToro App पर Account कैसे बनाएं और इसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) को कैसे पूरा करें?

 

eToro App क्या है? eToro App Review in Hindi

 

eToro App एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) है. यहां आप आसानी से क्रिप्टो ट्रेडिंग (Crypto Trading) कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन को “Social Trading App” के नाम से भी जानते हैं. क्योंकि यहां आप दूसरे ट्रेडर्स (Traders) की ट्रेडिंग डिटेल्स (Trading Details) और योजनाओं (Strategies) को देख सकते हैं. eToro App पर आप दर्जनों क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) में Trade कर सकते हैं. इसका यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल (Simple User Interface) है. eToro App एक्सेस करने में भी बहुत आसान है. इसे आप Android, iOS और Macbook पर कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं. यहां पर आपको ट्रेडिंग से जुड़ी “Educational Resources” भी मिल जाएंगी. इस आर्टिकल में eToro App से जुड़ी अन्य बातों को जानेंगे कि कैसे इस पर व्यापार (Trade) करके पैसा कमा सकते हैं?

 

eToro App कैसे Download करें? How to Download eToro App

 

eToro App एक प्रचलित (Trending) और सुरक्षित (Safe) एप्लीकेशन है. इसलिए आप इसे गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या फिर iOS के लिए ऐप स्टोर (App Store) से आसानी से डाउनलोड (Download) कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप मैकबुक से ट्रेडिंग (Trading) करना चाहते हैं, तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) को आसानी से खोल सकते हैं. eToro App को डाउनलोड (Download) करने के लिए दिए गए Steps को फॉलो करें –

eToro App Review in Hindi

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल (Mobile) में प्ले स्टोर (Play Store) पर जाएं.
  2. अब सर्च बार (Search Bar) में eToro App लिखकर सर्च (Search) करें.
  3. अब आपके सामने एक ऐप (Apps) की लिस्ट (List) खुलकर आएगी.
  4. अब आपको eToro App पर क्लिक (Click) करने के बाद इंस्टॉल (Install) पर क्लिक करना है.
  5. अब eToro App आपकी डिवाइस (Mobile) में डाउनलोड (Download) हो जाएगा.
  6. eToro App डाउनलोड (Download) करने के बाद आप इसमें आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
  7. अगर आप Apple Device उपयोग करते हैं, तो App Store पर सामान प्रक्रिया अपनाएं.

 

eToro App पर Account कैसे बनाएं? eToro App par Account kaise banayen

 

eToro App का इंटरफेस यूजर फ्रेंडली (User Friendly Interface) है. जिसके कारण सभी यूजर्स (Users) इसे आसानी से उपयोग कर सकते हैं. अगर आपको पूर्व में क्रिप्टो ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) करने का कोई अनुभव नहीं है, तो भी आप आसानी से इस पर Account बनाकर ट्रेडिंग (Trading) कर सकते हैं. यहां हम आपको कुछ स्टेप्स (Steps) बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से eToro App पर Account बना सकेंगे.

 

  • eToro App पर Account बनाने के लिए सबसे पहले आप eToro App को इंस्टॉल (Install) करें.
  • eToro App को इंस्टॉल (Install) करने के बाद इसे ओपन करें और “Join Now” पर क्लिक (Click) करें.
  • अब आपको यहां अपनी सामान्य जानकारी (Basic Information) दर्ज करनी है.
  • सामान्य जानकारी (Basic Info) दर्ज करने के बाद आप यहां पर एक यूजरनेम (Username) और पासवर्ड (Password) बनाएं.
  • आपके यहां ई-मेल (E-Mail) पर प्राप्त ओटीपी (OTP) के माध्यम से ई-मेल को Verify करना होगा.
  • E-Mail Verification के बाद आप “Terms and conditions” वाले बॉक्स पर Tick करें और “Submit” करें.
  • यह प्रक्रिया अपनाने के बाद आपका eToro App पर Account बन जाएगा, अब आप आगे की प्रक्रिया पूरी करें.

 

eToro App KYC Process in Hindi || eToro App Review in Hindi

 

जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि eToro App का इंटरफेस यूजर फ्रेंडली (User Friendly Interface) है. यह अनुभवी नए यूजर्स दोनों के लिए बेहतर है. यहां पर केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरी करना भी कोई मुश्किल काम नहीं है. आप दिए गए निम्न Step को अपनाकर आसानी से केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) को पूरा कर सकते हैं –

 

  1. eToro App की केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरा करने के लिए सबसे पहले आप Account में लॉगिन (Login) करें.
  2. अब आपको इसके “MENU” में जाना है और यहां से Verification के विकल्प का चयन करना है.
  3. Verification विकल्प पर क्लिक करने के बाद यहां आपको खुद से जुड़ी कुछ सामान्य जानकारी (Basic Info) दर्ज करके आगे बढ़ना है.
  4. इसके बाद आपको यहां कुछ डॉक्यूमेंट (Document) अपलोड करने होंगे, जो सरकार द्वारा प्रमाणित हों.
  5. डॉक्यूमेंट (Document) अपलोड करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को “Submit” कर देना है और KYC Verification तक इंतजार करना है.

 

Read More : Gemini App क्या है? इस पर Trading करके पैसे कैसे कमाएं? Gemini App Review in Hindi

eToro App पर Crypto Currency कैसे खरीदें? Crypto Trading on eToro App in Hindi

 

अन्य एप्लीकेशन की तरह ही eToro App पर भी क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading in Hindi) करना काफी आसान है. आप अनुभवी हों या नए यूजर हों, आप इस पर आसानी से क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) की खरीद-बिक्री (Buy & Sell) कर सकते हैं. आप यहां बिटकॉइन (BTC), एथेरियम (ETH) जैसी दर्जनों क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) में व्यापार कर सकते हैं. यह काफी आसान है, इसके लिए सबसे पहले आपको eToro App को Download करना है और इसके बाद eToro App पर अपना एक Account बनाकर इसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) को पूरा करना है. इसके बाद आपको क्रिप्टो करेंसी खरीदने (Crypto Currency Trading in Hindi) के लिए अपने वॉलेट (Wallet) में पैसा डिपॉजिट (Deposit) करना है. इसके बाद आप नीचे दी गई प्रक्रिया को क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) खरीदने के लिए अपना सकते हैं –

 

  • सबसे पहले आपको eToro App की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) या इसके App पर अपने Account को लॉगिन करना है.
  • Account लॉगिन (Login) करने के बाद आपको “Trade Section” में जाकर क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) सर्च करनी है.
  • क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) चुनने के बाद आप नीचे वह “Amount” दर्ज करें, जितने का आप क्रिप्टोकरेंसी खरीदना चाहते हैं.
  • क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) और Amount दर्ज करने के बाद आपको “BUY” पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक “Confirm” का विकल्प आएगा, जिसे चुनकर अपने ऑर्डर को Place करें.

 

 

eToro App पर Crypto Currency को कैसे बेचें? eToro App Tips & Tricks in Hindi

 

eToro App पर क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) खरीदने की तरह ही क्रिप्टोकरेंसी को बेचना भी काफी आसान है. इसके लिए भी आपको लगभग समान प्रक्रिया (Process) अपनानी है.

 

  • सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) या इसके ऐप पर अपना Account लॉगिन करें.
  • अब आप यहां पर वह क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) दर्ज करें जिसको आप बेचना (Sell) चाहते हैं.
  • क्रिप्टोकरेंसी दर्ज करने के बाद आपको “SELL” विकल्प पर क्लिक करना है और वह Amount दर्ज करना है, जिसकी क्रिप्टोकरेंसी बेचना चाहते हैं.
  • अब इसके बाद आपके सामने “Place The Sell Order” का विकल्प खुलकर आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • यह प्रक्रिया अपनाने के बाद क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) की बिक्री हो जाएगी, अब आप चाहें, तो अपने Wallet से पैसे Withdraw कर सकते हैं.

 

eToro App क्यों है ख़ास? Why choose eToro App in Hindi

अब काफी यूजर्स (Users) के मन में सवाल होगा कि आखिर हम eToro App को क्यों चुनें और eToro App में क्या-क्या विशेषताएं हैं, तो इसकी अगर विशेषताओं की बात करें तो यह निम्न हैं –

 

  1. eToro App एक सोशल ट्रेडिंग एप्लीकेशन (Social Trading App) है, यहां आप दूसरे ट्रेडर्स (Traders) की Strategies को देख सकते हैं.
  2. यहां कॉपी ट्रेडिंग (Copy Trading) का विकल्प मौजूद रहता है, जिसमें आप अपना Account किसी अनुभवी ट्रेडर (Trader) से जोड़ सकते हैं.
  3. यहां आपको विभिन्न क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) लगभग एक दर्जन में “Trade” करने का अवसर मिलता है.
  4. eToro App यूजर्स (Users) को इसलिए काफी पसंद है, क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस (User Interface) काफी सरल है.
  5. eToro App पर फाइनेंशियल सर्विसेज रेगुलेट (financial Services Regulation) होतीं हैं, जिससे आपको यहां एक तरह की सुरक्षा मिलती है.
  6. अगर आप नए यूजर (Fresher in Trading) हैं, तो eToro App पर आपको एक “Demo Account” का विकल्प भी मिलता है.
  7. eToro App की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह खुद को अपडेट (Update) करता रहता है, जिससे आपको भविष्य में भी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
  8. इसके अलावा eToro App पर 24×7 Customer Support उपलब्ध है, आप किसी भी समय किसी माध्यम से सहायता ले सकते हैं.

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *