Coin Trade App Review in Hindi : आजकल क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) का चलन तेजी से बढ़ रहा है और काफी लोग इसमें Investment भी कर रहे हैं. क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) की मार्केट (Market) काफी चलन में है और यह स्टॉक मार्केटिंग (Stock Marketing) से थोड़ी अलग होती है. क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) की Value डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है. हम आपको यहां आर्टिकल के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (Crypto Currency Trading Platform in Hindi) की जानकारी देते हैं. हम आपके रिस्क मैनेजमेंट (Risk Management) को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं. हमने आपको आर्टिकल के माध्यम से कई क्रिप्टोकरेंसी (Coin Trade App Review in Hindi) के बारे में बताया और साथ ही आपको यह बताया कि कहां क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग करना बेहतर रहेगा. यानी की Market में क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Cryptocurrency Trading) के लिए उपलब्ध कई एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) के बारे में आपको जानकारी दी. आज हम Coin Trade App के बारे में बात करेंगे. इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे Coin Trade App क्या है? Coin Trade App की क्या-क्या विशेषताएं हैं? Coin Trade App को कैसे डाउनलोड (Download) करें? इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे कि Coin Trade App पर Account कैसे बनाएं और इसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) को कैसे पूरा करें?
Coin Trade App क्या है? Coin Trade App Review in Hindi
Coin Trade App एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) है. यहां आप आसानी से क्रिप्टो ट्रेडिंग (Crypto Trading) कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन को “Social Trading App” के नाम से भी जानते हैं. क्योंकि यहां आप दूसरे ट्रेडर्स (Traders) की ट्रेडिंग डिटेल्स (Trading Details) और योजनाओं (Strategies) को देख सकते हैं. Coin Trade App पर आप दर्जनों क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) में Trade कर सकते हैं. इसका यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल (Simple User Interface) है. Coin Trade App एक्सेस करने में भी बहुत आसान है. इसे आप Android, iOS और Macbook पर कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं. यहां पर आपको ट्रेडिंग से जुड़ी “Educational Resources” भी मिल जाएंगी. इस आर्टिकल में Coin Trade App से जुड़ी अन्य बातों को जानेंगे कि कैसे इस पर व्यापार (Trade) करके पैसा कमा सकते हैं?
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि Coin Trade App एक सुरक्षित और भरोसेमंद एप्लीकेशन है. जिसकी वजह से आप इसे गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और Apple के App Store से आसानी से डाउनलोड (Download) कर सकते हैं. इसको डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को Step-by-step फॉलो करना है –
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर (Play Store) या App Store को ओपन करें.
- Play Store पर जाने के बाद सर्च बार में Coin Trade सर्च करें, तो आपके सामने “Coin Trade App : Buy Bitcoin Instantly” लिखकर आएगा.
- इस Coin Trade App को इंस्टॉल (Install) करने के बाद आप इसमें आगे की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
Coin Trade App पर Account कैसे बनाएं? How to create account on Coin Trade App in Hindi
Online Market में मौजूद किसी भी एप्लीकेशन पर क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) की ट्रेडिंग (Trading) करने के लिए आपको इस पर Account बनाने तथा इसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरी करने की जरूरत होती है. बिना इसके आप किसी भी प्रकार से क्रिप्टो ट्रेडिंग (Crypto Trading in Hindi) नहीं कर सकते हैं. Coin Trade App पर Account बनाना बेहद आसान है. आप नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें, यह आपकी Account बनाने में मदद करेगा.
- सबसे पहले आप Coin Trade App या ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) पर जाएं.
- Official Website पर जाने के बाद आपको यहां “Sign Up” या “Register” का विकल्प (Option) मिलेगा.
- Sign Up या Register के विकल्प पर क्लिक (Click) करने के बाद आपको ई-मेल (E-mail) और एक Password दर्ज करना होगा.
- ई-मेल (E-mail) और पासवर्ड (Password) दर्ज करने के बाद अब आप आगे बढ़ेंगे, तो आपको ईमेल वेरिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा.
- अब आपको ई-मेल (E-mail) पर प्राप्त OTP के माध्यम से E-mail Verification को पूरा करना है.
- ई-मेल वेरीफिकेशन (E-mail) के बाद आपका Coin Trade App पर Account बन जाएगा अब आप आगे की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
Read More : Pionex App पर Account कैसे बनाएं और Crypto Trading कैसे करें? Pionex App Review in Hindi
Coin Trade App KYC Process in Hindi || Coin Trade app review in Hindi
हमने आपको पहले ही बताया है कि Coin Trade App पर बनाना जितना महत्वपूर्ण है. उतना ही महत्वपूर्ण है, इस एप्लीकेशन की केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) को पूरा करना सिर्फ Coin Trade App ही नहीं अन्य क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (Crypto Currency Trading Platform) पर भी आपको KYC की प्रक्रिया पूरी करनी ही होगी. Coin Trade App पर KYC की प्रक्रिया पूरा करना बेहद सरल है. Coin Trade App पर केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरा करने के लिए हम आपको कुछ Basic Steps बता रहे हैं. जिनका उपयोग करके आप आसानी से केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) को पूरा कर सकते हैं –
- Coin Trade App पूरा करने के लिए सबसे पहले आप अपने Account में लॉगिन (Log In) करें.
- Account में LogIn करने के बाद आपको इसके MENU में जाना है और “KYC Verification” के विकल्प पर क्लिक करना है.
- केवाईसी (KYC) विकल्प पर क्लिक (Click) करने के बाद आपको यहां खुद से जुड़ी कुछ बेसिक जानकारी (Basic Info) दर्ज करनी है.
- Basic Info दर्ज करने के बाद आपको यहां डॉक्यूमेंट अपलोड (Document Upload) करना है, जो गवर्नमेंट द्वारा प्रमाणित हो.
- Basic Info तथा Document अपलोड करने के बाद आपको यहां सेल्फी वेरिफिकेशन (Selfi Verification) भी करना होगा.
- Selfi Verification पूरा होने के बाद आपको KYC Process वेरीफाई होने का इंतजार करना होगा.
- Coin Trade App की तरफ से जब आपकी केवाईसी प्रक्रिया (Coin Trade App Review in Hindi) को स्वीकार कर लिया जाएगा, तब आप यहां “Trading” कर सकेंगे.
Coin Trade App की क्या विशेषताएं हैं? Why Coin Trade is better than Other Apps in Hindi
Coin Trade पर क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) करना आसान है और यह यूजर फ्रेंडली (User Friendly) भी है. इसके अलावा यहां आपको क्रिप्टो करेंसी खरीद-बिक्री (Buy & Sell) करने के अलावा क्रिप्टोकरेंसी को कन्वर्ट (Convert) करने का विकल्प भी मिल जाता है. यहां आप कहीं से भी प्राप्त क्रिप्टो को वॉलेट (Wallet) में ऐड कर सकते हैं या किसी अन्य को भी भेज सकते हैं. इसके अलावा इस एप्लीकेशन की कई अन्य विशेषताएं भी हैं-
- Coin Trade एक सुरक्षित निवेश (Safe Investment) वाला एप्लीकेशन है, जो कि 50 से भी अधिक क्रिप्टोकरेंसी को Support करता है.
- इसका सरल यूजर इंटरफेस (Simple User Interface) ट्रेडिंग करने में आसानी प्रदान करता है, जिसके कारण यह उपभोक्ताओं (Users) को काफी पसंद है.
- Coin Trade App पर आप Refer & Earn के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं.
- सुरक्षा की दृष्टि से यह काफी बेहतर है, क्योंकि यहां आपको टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का विकल्प मिलता है.
- क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) को लेकर Coin Trade एप्लीकेशन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर माना गया है.
Coin Trade Customer service Support in Hindi : Coin Trade App Review in Hindi
अगर आपके “Coin Trade App” पर क्रिप्टोकरेंसी की खरीद बिक्री करने या इसे कन्वर्ट (Convert) करने में कोई समस्या आती है या आप अपने पोर्टफोलियो (Portfolio) तथा खाते (Account) से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Coin Trade की ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) पर विजिट कर सकते हैं. Coin Trade की वेबसाइट पर आपको “Contact” का बटन मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आप इनकी टीम से संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं
[…] Also See : Coin Trade App पर Crypto Currency से पैसे कैसे कमाएं?? Coin Trade … […]