KuCoin App पर पैसे कैसे कमाएं? KuCoin App पर Trading कैसे करें? KuCoin App Review in Hindi

KuCoin App Review in Hindi : क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) में लोग तेजी से अपनी रुचि दिखा रहे हैं. ऐसे में क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading in Hindi) के लिए कई Apps उभर कर सामने आ रहे हैं. क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) के लिए आपको Market में सैकड़ो एप्लीकेशन मिल जाएंगे. लेकिन अधिकतर लोग क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) में इसलिए नहीं आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें इन Apps की विश्वसनीयता और सुरक्षा के बारे में जानकारी नहीं है. जो लोग क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) कर भी रहे हैं, उन्हें भी यह नहीं पता है कि कौन सा एप्लीकेशन क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) के लिए बेहतर है, तो आज हम आपको KuCoin के बारे में बताएंगे. KuCoin एक क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) है. यह आपको कई डिजिटल करेंसी (Digital Currency) में व्यापार करने की अनुमति देता है. यहां आप किसी भी तरह की क्रिप्टो करेंसी को “BUY” और “SELL” कर सकते हैं. इस आर्टिकल (Article) में हम आपको KuCoin एप्लीकेशन से जुड़ी कुछ अन्य बातें भी बताएंगे. जैसे KuCoin एप्लीकेशन पर Account कैसे बनाएं? KuCoin एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड (Download) करें? KuCoin एप्लीकेशन पर KYC की प्रक्रिया कैसे पूरी करें और साथ ही जानेंगे कि KuCoin एप्लीकेशन की विशेषताएं क्या-क्या हैं?

KuCoin App क्या है? What is KuCoin App Review in Hindi

अगर बात करें कि KuCoin एप्लीकेशन क्या है? तो साधारण शब्दों में यह एक क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) है. जहां आप दर्जनों क्रिप्टोकरेंसी को “BUY” और “SELL” कर सकते हैं. KuCoin एप्लीकेशन का Simple User Interface इस एप्लीकेशन को सरल और पसंदीदा बनाता है. KuCoin एप्लीकेशन की शुरुआत 2017 में हुई थी और यह आज के समय में तेजी से उभरता हुआ क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) यानी क्रिप्टो ट्रेडिंग (Crypto Trading) एप्लीकेशन है. इस एप्लीकेशन को यूजर्स द्वारा अधिक संख्या में इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह एप्लीकेशन सुरक्षित और विश्वसनीय (Safe & Trusted) है. KuCoin Application पर आपको Advance features और कई प्रकार के लाभ मिलते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको KuCoin App के बारे में विस्तार से बताएंगे और उससे जुड़ी सभी जानकारी देंगे, जिससे आपको Crypto Trading करने में किसी समस्या का सामना न करना पड़े.

KuCoin App Review in Hindi

KuCoin App कैसे Download करें? How to download KuCoin App

KuCoin एप्लीकेशन पर ट्रेडिंग (Trading) करने के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट (Official) पर जा सकते हैं या फिर अगर आप इसका एप्लीकेशन डाउनलोड (Download) करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स (Steps) को फॉलो (Follow) करें –

  1. अपने मोबाइल (Mobile) में सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाएं.
  2. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाने के बाद सर्च बार (Search Bar) में KuCoin सर्च करें.
  3. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर KuCoin सर्च करने के बाद आपको Install बटन पर क्लिक करना है.
  4. Install पर क्लिक करने के बाद KuCoin App आपके मोबाइल (Mobile) में डाउनलोड (Download) हो जाएगा.
  5. अगर आप i-Phone का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके लिए भी आपको App Store पर जाकर सामान प्रक्रिया अपनानी है.

KuCoin App पर Account कैसे बनाएं? KuCoin App Review in Hindi

KuCoin एप्लीकेशन या किसी भी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) पर क्रिप्टो करेंसी “BUY” और “SELL” करने के लिए आपके पास अकाउंट होना जरूरी है. इसके लिए आपको KuCoin एप्लीकेशन पर Account बनाना पड़ेगा और इसके बाद आपको KYC प्रक्रिया भी पूरी करनी पड़ेगी, तभी आपका Account कंप्लीट माना जाएगा. अन्यथा की स्थिति में आप KuCoin एप्लीकेशन पर क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) नहीं कर पाएंगे KuCoin एप्लीकेशन पर Account बनाने के लिए नीचे दिए गए तरीके को Step-by-step फॉलो करें-

  1. Account बनाने के लिए आपको KuCoin एप्लीकेशन या इसकी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाना है.
  2. आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाने के बाद आपको “Sign Up” या “Register” के बटन पर क्लिक करना है.
  3. अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Registration Form) खुल जाएगा जिसे भरकर आपको T&C पर क्लिक करना है.
  4. नियम बात शर्तें (T&C) स्वीकार करने के बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड (Captcha Code) भरकर आगे बढ़ना है.
  5. अब आपको ईमेल आईडी (Email ID) पर एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा जिसे यहां दर्ज करके ईमेल वेरीफाई (Email Verify) करना है.
  6. एक बार जब आपकी ई-मेल (E-Mail) वेरीफाई हो जाएगी, तो आप यहां पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) सेट कर सकते हैं.

KuCoin App Review in Hindi

KuCoin App पर KYC कैसे करें? KuCoin KYC Process in Hindi

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि KuCoin एप्लीकेशन पर Account बनाकर इसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरी करनी होगी तभी आपका Account कंप्लीट माना जाएगा. अब आपके मन में सवाल होगा कि इसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरी करने के लिए क्या करना होगा हमने आपको यहां एक साधारण (Simple) सा तरीका बताया है, जिसको फॉलो करके आप आसानी से केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरी कर सकते हैं. केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरी करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो (Follow) करें.

  • सबसे पहले आपको KuCoin एप्लीकेशन या इसकी वेबसाइट (Website) पर Account लॉगिन (Login) करना है.
  • Account LogIn होने के बाद आपको इसके Menu में जाकर Account Section को चुनना है.
  • Account Section में जाने के बाद आपको “Complete KYC” का विकल्प (Option) मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • Complete KYC पर क्लिक करने के बाद यहां आप अपनी सामान्य जानकारी (Basic Info) तथा आईडी प्रूफ (ID Proof) की जानकारी दर्ज करें.
  • सामान्य जानकारी (Basic Info) दर्ज करने के बाद आपको यहां लाइव फोटो वेरिफिकेशन (Selfi Verification) करना होगा.
  • फोटो वेरिफिकेशन (Photo Verification) के बाद आपको यहां “Submit” करना है, और Approval के लिए इंतजार करना है.
  • जब KuCoin एप्लीकेशन की तरफ से आपकी KYC वेरीफाई (Verify) कर दी जाएगी, तो इसकी सूचना आपको मिल जाएगी.

KuCoin पर Crypto Currency कैसे खरीदें? How to BUY Bitcoin on KuCoin in Hindi

KuCoin एप्लीकेशन में क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप इस पर ठीक तरह से अपना Account बनाएं और इसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) को पूरा करें. इसके बाद अपने Account में लॉगिन (LogIn) करके आप आसानी से क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) कर सकते हैं. हम नीचे इसका तरीका बताएंगे. लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि इस एप्लीकेशन पर नियम व शर्तें (T&C) स्वीकार करते समय आप इनको ध्यान से पढ़ें. KuCoin एप्लीकेशन पर क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) खरीदने के लिए आप नीचे दिए गए तरीके को Step-by-step फॉलो (Follow) करें –

  • आपको सबसे पहले एप्लीकेशन (App) या इसकी ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) पर अपने Account को लॉगिन करना है.
  • Account को लॉगिन (LogIn) करने के बाद आपको अपने वॉलेट (Wallet) में पैसे “Deposit” करना है.
    पैसे “Deposit” करने के बाद आपको KuCoin एप्लीकेशन के BUY Section में जाना है.
  • BUY Section में जाने के बाद आपको यहां से अपनी पसंदीदा क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) का चयन करना है.
  • पसंदीदा क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) का चयन करने के बाद आपको वह Amount दर्ज करना है, जिसकी आप क्रिप्टोकरेंसी खरीदना चाहते हैं.
  • क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) का चयन करने तथा Amount दर्ज करने के बाद आपको “BUY” बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने Confirm का Option आएगा, जिसे क्लिक करके आप अपना “Order” प्लेस करेंगे.
  • अब अगर आप अपने वॉलेट (Wallet) में बिटकॉइन (BTC) का बैलेंस (Balance) देखेंगे तो आपको यह आसानी से दिखाई देगा.

KuCoin App Review in Hindi

Read More : Blockchain.com पर क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) कैसे करें? blockchain.com App Review in Hindi

 

How to Sell Crypto Currency on KuCoin App Review in Hindi

KuCoin एप्लीकेशन पर जिस तरह क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) खरीदना बेहद आसान है. ठीक उसी तरह यहां क्रिप्टोकरेंसी को “SELL” करना भी आसान है. इसीलिए हम कहते हैं कि KuCoin एप्लीकेशन पर आप आसानी से क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) कर सकते हैं, क्योंकि यहां पैसे Deposit करने तथा Withdraw करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है. KuCoin एप्लीकेशन पर क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) बेचने (Sell) के लिए आप नीचे दिए गए तरीके को अपनाना है –

  • KuCoin एप्लीकेशन या इसकी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर लॉगिन (LogIn) करने के बाद आपको Trade Section में जाना है.
  • Trade Section में जाने के बाद आपको “SELL” बटन पर क्लिक करना है और उसे क्रिप्टो करेंसी का चयन करना है, जिससे आप बेचना चाहते हैं.
  • क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) का चयन करने के बाद आपको वह Amount दर्ज करना है, जिसकी आप क्रिप्टोकरेंसी बेचना चाहते हैं.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “SELL” पर क्लिक करना है और इसके बाद “Confirm Sell” पर क्लिक करके आगे बढ़ना है.
  • Confirm Sell पर क्लिक (Click) करने के बाद आप अपने वॉलेट (Wallet) का “Updated Balance” चेक कर सकते हैं.

KuCoin App की विशेषताएं क्या-क्या हैं? Why choose KuCoin App

वैसे तो KuCoin एप्लीकेशन की कई विशेषताएं हैं. इसीलिए यह यूजर्स (Users) को काफी पसंद भी है. हम आपको इसकी कुछ मुख्य विशेषताओं के बारे में जानकारी देंगे जो निम्न हैं –

  • KuCoin एप्लीकेशन आपको असीमित क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) में ट्रेड (Trade) करने की अनुमति देता है, इसलिए यह अन्य के अपेक्षा बेहतर है.
  • KuCoin एप्लीकेशन यूजर्स (Users) को इसलिए अधिक पसंद है, क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस (Simple User Interface) काफी सरल है.
  • KuCoin एप्लीकेशन आपको एडवांस फीचर (Advance Feature) देता है, जैसे Limit Orders, Margin Trading etc.
  • सुरक्षा की दृष्टि से भी KuCoin एप्लीकेशन बेहतर है, यहां आपको टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) मिलता है, जिससे Account प्रोटेक्ट कर सकते हैं.
  • KuCoin एप्लीकेशन को आप किसी भी तरह से Access कर सकते हैं, इसका मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile App) भी उपलब्ध है.
  • KuCoin एप्लीकेशन आपको ट्रेडिंग (Trading) करने के लिए रिवॉर्ड (Reward) भी देता है, जिससे आप Earning भी कर सकते हैं.
  • KuCoin एप्लीकेशन पर चार्ज और फीस (Charges & Fees) अन्य Apps की अपेक्षा काफी कम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *