Upstox App Kya Hai/Upstox App Review in Hindi : शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना आजकल लोगों की रुचि बनता जा रहा है और यह काफी आसान भी हो गया है. इसका कारण है कि इंटरनेट पर कई ऐसे ऐप उपलब्ध है, जिनके जरिए आप शेयर मार्केट पर आसानी से निवेश कर सकते हैं. इन एप्स (Apps) के माध्यम से आपको बेसिक जानकारी (Basic Details) भी मिल जाती है और यह ऐप निवेश (Investment) करने के लिए के टिप्स भी देते हैं. इस वजह से, इंटरनेट (Internet) पर ऐसे कई ट्रेडिंग मोबाइल ऐप (Trading Mobile App) है. जिसमें आप अपना डीमैट अकाउंट (Demat Account) और ट्रेडिंग अकाउंट (Trading Account) बनाकर शेयर बाजार निवेश कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. इन मोबाइल ऐप्स में से आज सबसे लोकप्रिय ट्रेडिंग ऐप Upstox App है.Upstox App भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रेडिंग (Online Trading) कंपनी में से एक अब स्टॉक का मुख्य उद्देश्य भारत में ऑनलाइन ट्रेडिंग को बढ़ावा देना है.इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि Upstox क्या है? “अपस्टॉक्स में Demat Account और Trading Account कैसे बनाये?‘ Upstox से पैसे कैसे कमाएं?
Upstox क्या है? (Upstox App Review in Hindi )
Upstox एक भारतीय Online Trading Mobile App है. जहाँ पर आप Demat Account और Trading Account खोलकर स्टॉक मार्किट में म्यूच्यूअल फण्ड, सिप (SIP),आईपीओ(IPO), सिक्योरिटीज, और कंपनी बांड्स में निवेश करके अच्छा पैसा कमा सकते है.
Upstox कंपनी के ग्राहकों की बात करें तो यहां 1 लाख से ज्यादा ग्राहक इस एप्लीकेशन के जरिए शेयर बाजार में ट्रेड करते हैं. Upstox ऐप निवेशकों(Investors) के लिए कितना अच्छा है.इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं, कि इस ऐप की Rating Play Store पर 4.3 और App Store पर 4.3 है.
Upstox App Download कैसे करें? Upstox kaise download kare
Upstox App Android और iOS यूजर दोनों के लिए उपलब्ध है. यदि आप एक Android यूजर हैं, तो इस App को Google Play Store से Download कर सकते है और यदि आप iOS यूजर हैं, तो App Store डाउनलोड कर सकते है.
- अपने फ़ोन में Play Store/App Store ओपन (Open) करें.
- Search बार में Upstox टाइप करें.
- आपको Upstox का ऑफिसियल ऐप (Official App) मिल जायेगा. उस पर क्लिक करके Install करें.
- इस तरह से आप अपने स्मार्टफोन में Upstox को डाउनलोड कर सकते है.
Upstox App पर अपना Account कैसे बनायें? Upstox par account kaise banaye
Upstox App पर अपना अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. App को डाउनलोड करने के बाद आप Account Create कर सकते हैं या फिर इस पर अकाउंट बनाने के लिए आप Upstox की Official Website पर Visit करके Sign Up कर सकते हैं.
Upstox में निवेश करके पैसे कमाने के लिए आपके पास Demat Account और Trading Account होना आवश्यक है.
Demat Account और Trading Account खोलने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होने आवश्यक हैं, जैसे आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), निवास प्रमाण (Address Proof), ईमेल आईडी (Email ID), फोन नंबर (Mobile Number), हस्ताक्षर (Signature Scan), फोटो (Selfie Photo), बैंक खाता (Bank Account Details), आय प्रमाण आदि.
Upstox App में Demat Account खोलने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-
- Upstox App को Play Store से डाउनलोड करें और Open Upstox Account पर click करें.
यहां पर अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) और ईमेल आईडी (Email ID) डालकर ओटीपी (OTP) के माध्यम से वेरीफाई (Verify) करें. - Verification के बाद यहां पर अपना पैन कार्ड (PAN Card) का नंबर और जन्मतिथि (Date of birth) दर्ज करके आगे बढ़ें.
- इसके बाद यहां पर आवश्यक निजी जानकारी (Neccessary Personal Information) दर्ज करें और आगे बढ़े.
- जानकारी को दर्ज करते समय यह ध्यान रखें कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है और आपने सारी जानकारी ठीक से भरी हैं.
- सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपका शेयर मार्केट में अनुभव पूछा जाएगा जिसे आपको सही बताना है.
- सभी जानकारी भरने के बाद Terms and Condition को Accept करें और Continue पर क्लिक करें.
- आपके पास Congratulation मैसेज आ जायेगा, इसके बाद आपको ‘Yes I Want To Free Stock’ पर क्लिक करना है.
- यह जानकारी दर्ज करने के बाद यहां अपने पते (Address) को सत्यापित करें और अपनी सेल्फी अपलोड करें.
- Upstox अकाउंट खोलने के लिए आपको One Time 249 रुपये का भुगतान करना होगा.
- भुगतान करने के लिए आप UPI ID, Credit Card, Debit Card, Mobile Wallet, Internet Banking, आदि का प्रयोग कर सकते है.
Upstox में Trading कैसे करें? Upstox Trading in Hindi
Upstox का Interface User Friendly आप आसानी से Upstox पर Trading कर सकते हैं. यहां शेयर की खरीद और बिक्री कर सकते हैं. Upstox में शेयर खरीदने और बेचने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को Step-by-Step फॉलो करें-
1-Create a new Watchlist & Add Companies
Upstox पर Trading करने के लिए सबसे पहले एक Watchlist बनाएं. इसमें उन सभी पसंदीदा कंपनियों को शामिल करें. जिन कंपनियों में आप निवेश करना चाहते है. Watchlist बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स (Steps) को फॉलो करें.
• सबसे पहले Upstox App में Login करें.
• अब Dashboard में सबसे ऊपर Watchlist का विकल्प (Option) मिलेगा उस पर क्लिक करें.
• अब Create New Watchlist में क्लिक करें.
• अपने Watchlist का नाम डालें और Save करें.
• अब अपनी पसंदीदा कंपनी का चयन करें.
• पसंदीदा कंपनी को Watchlist में Add करने के लिए “+” आइकॉन पर क्लिक (Click) करें.
• आप जो भी कंपनी Watchlist में Add करना चाहते हैं, उसे Search करके Add करते रहें.
2- Buy Share on Upstox in Hindi
आप जिस Share या Stocks को खरीदना चाहते है, उसके लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
• Share या Stock खरीदने के लिए सबसे पहले Portfolio ऑप्शन में जाएँ.
• नीचे की तरफ Buy के विकल्प (Option) पर क्लिक (click) करें.
• इसके बाद शेयर खरीदने के लिए Fund Add करें.
• अब जितने शेयर खरीदना चाहते हैं, वह Amount दर्ज करें.
• इसके बाद भुगतान करके शेयर्स खरीद लें.
3.Upstox में Share Sale कैसे करें?
आपके ख़रीदे गए Shares या Stock को बेचना चाहते हैं, तो इसकी प्रक्रिया भी काफी आसान है, इसके लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें –
• जिस Stock या Shares को बेचना चाहते हैं, उसके लिए Portfolio पर जाएं.
• अब नीचे Square Off में जाएं.
• यहाँ Sale के बटन पर क्लिक करके अपने स्टॉक बेच दें.
Upstox से Fund कैसे निकालें? Withdraw Money on Upstox in Hindi
Upstox से Fund Withdrawal करने की प्रक्रिया काफी आसान है. यहां आपको स्टॉक (Stock) या शेयर (Share) बेचने के बाद उसका 80% अमाउंट (Money) बैंक खाते में तुरंत ट्रांसफर हो जाता है. लेकिन बाकी का 20% पैसा आपको 24 घंटे के बाद ही बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने को मिलता है. फंड विद्रोह करने के लिए नीचे गए पॉइंट्स (Points) को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें-
- सबसे पहले Fund Withdrawal ऑप्शन (Option) पर क्लिक करें.
- अब जितना पैसा Withdrawal करना चाहते है, उस Amount को दर्ज करें.
- अब अपने Fund को Direct अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) में ट्रांसफर करें.
- Fund Withdrawal Request भेजने के बाद आपका पैसा 2-3 दिन में आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगा.
Upstox Account Charges and Fees in Hindi
Upstox में नया डीमैट खाता खोलने के One Time Charges 249 रुपये का भुगतान करना पड़ता है. इसके अलावा ब्रोकर डीमैट अकाउंट के रख रखाव के लिए वार्षिक शुल्क भी देना पड़ सकता है.
Upstox ब्रोकेज कैलकुलेटर (Brokerage Calculator) के माध्यम से कैलकुलेट (Calculate) कर सकते हैं. इसके लिए आपको इसकी Official Website पर जाकर Menu में जाना होगा.
- Menu Option में जाने के बाद यहां Product & Tools के विकल्प को चुन लें.
- यहाँ आपको Tools का ऑप्शन मिलेगा, इसमें आपको Brokerage Calculator का ऑप्शन मिल जायेगा.
- Upstox App में ब्रोकेज चार्जेज (Brokerage Charges) आपके द्वारा की गई Trading पर निर्भर करता है.
- आप जिस तरह का ट्रेड कर रहें है. उसी के हिसाब से चार्जेज भी लगेंगे.
- Upstox Brokerage charges देखने के लिए Upstox की वेबसाइट पर भी Visit कर सकते हैं.
Upstox Refer and Earn se paise kaise kamaye?
Upstox में आप रेफर एंड प्रोग्राम (Refer and earn program) के माध्यम से भी अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं. यहां पर आपको यह भी दिखाई दे जाता है, कि आपको रेफर करने का कितना पैसा मिलेगा बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिन्होंने इन्वेस्टमेंट (Investment) से अधिक पैसा रेफर (Refer) करके कमाया है. पैसा कमाने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें –
- Upstox में अकाउंट (Account) खोलने के बाद आपको बायीं ओर (Left Hand Side) एक आइकन (Icon) दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- Menu में जाने के बाद आपको यहां पर Refer and earn का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, आप देखेंगे कि Refferal के लिए आपको कितना पैसा मिलेगा.
- अब आप इस लिंक को अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को भेज सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.
- आपका दोस्त भी इसको आसानी से डाउनलोड (Download) कर लेगा क्योंकि उसे भी बोनस के रूप में ₹500 की राशि मिलेगी.
- लिंक को को WhatsApp और अन्य तरीके से शेयर करके, आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.