Mudrex App पर Crypto Trading कैसे करें? Mudrex App पर Account कैसे बनाएं? Mudrex App Review in Hindi

Mudrex App Review in Hindi : क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग Mudrex App पर Crypto Trading कैसे करें?Mudrex App पर Crypto Trading कैसे करें? Mudrex App पर Account कैसे बनाएं? Mudrex App Review in Hindi पर Account कैसे बनाएं? Mudrex App Review in Hindi का आजकल क्रेज चल रहा है. क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग के लिए ऑनलाइन बहुत सारे क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) मौजूद हैं. अगर हम टॉप 5 क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म की बात करें तो Mudrex उनमें से एक है. यदि कोई व्यक्ति पहली बार क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने जा रहा है, तो उस व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा कहा जा सकता है कि ग्राहको (Customers) और निवेशकों (Investors) की इस परेशानी को समाप्त करने के लिए के Mudrex app Internet पर उपलब्ध है. Mudrex क्रिप्टो स्कीम के तहत म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) जैसा कार्य करती है. इसलिये इसे कॉइन सेट्स (Coin Sets) के नाम से भी जानते है.

 

Mudrex App को कैसे Download करें? How to Download Mudrex App

 

Mudrex App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को Step-By-Step फॉलो करें –

 

  • सबसे पहले अपने Android फोन के प्ले स्टोर (Play Store) पर जाना है.
  • उसके बाद गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) के ऊपर के सर्च बार मे Mudrex लिखकर क्लिक करें.
  • सर्च (Search) करते ही यह ऐप्लिकेशन (Application) आ जाती है.

अगर आपके पास iOS डिवाइस है तो भी आप यही प्रक्रिया अपनाकर Mudrex App को Install कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसके Official Website Mudrex App पर भी जाकर इस app को डाउनलोड (Download) करके Install कर सकते हैं.

 

आइए जानते हैं, आखिर क्यों खास है Mudrex? Mudrex App Review in Hindi

  • Mudrex एप्लीकेशन पर Instant Buy & Sell करने की सुविधा मिलती है, जिससे यूजर्स को परेशानी नहीं होती है.
  • Mudrex App इसलिए भी खास है, क्योंकि इसका इस्तेमाल वेब एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म आसानी से कर सकते हैं.
  • Mudrex एप्लीकेशन पर आप भारतीय मुद्रा में डिपॉजिट और विड्रॉल करने की सुविधा का लाभ आसानी से बिना किसी चार्ज के ले सकते हैं.
  • Mudrex यूजर का डैशबोर्ड इंटरफेस बहुत ही सरल (Mudrex Simple User Interface) है, जिससे यूजर इसे समझने में समस्या का सामना नहीं करते हैं.
  • Mudrex App पर आप अपने दोस्तों को Refer करके इसके Referral Program से अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

 

Mudrex App पर Account कैसे बनाएं? Mudrex App par Account kaise bnaye

 

Mudrex एप्लीकेशन को डाउनलोड (Download) करने के बाद जब ओपन (Open) करेंगे तो यहां आपको साइन अप (Sign Up) करने के लिए कई माध्यम मिलेंगे. Mudrex App की Sign Up प्रक्रिया काफी सरल है. जिससे  यूजर्स को कोई भी समस्या नहीं आती है. यहां आपको गूगल, मैन्युअल ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर के माध्यम से Sign Up करने का मौका मिलता है. Mudrex App पर Sign Up करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को Step-By-Stepफॉलो करें-

 

  • सबसे पहले डाउनलोड (Download) करने के बाद Mudrex App को ओपन कर लें.
  • Mudrex App को ओपन करने के बाद इसमें मोबाइल नंबर को OTP डालकर वेरीफाई (Verify) करें.
  • मोबाइल नंबर भरने के बाद आपको यहां अपनी ईमेल आईडी भरनी होगी और उसे ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई (Verify) करना होगा.
  • मोबाइल और ईमेल वेरिफिकेशन के बाद आपके सामने एक फॉर्म (Form) खुलेगा यहां आपको अपना पूरा नाम और जन्मतिथि (DOB) दर्ज करनी है.
  • नाम और जन्मतिथि के साथ यहां आपको अपना पैन नंबर भरकर आगे बढ़ना है.
  • पैन कार्ड वेरिफिकेशन (PAN Card Verification) के बाद आपको यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है.
  • आधार नंबर दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड भरकर ओटीपी (OTP) के माध्यम से वेरीफाई (Verify) करना है.

 

Mudrex App KYC Process in Hindi

Mudrex App में केवाईसी (KYC) का विकल्प अलग से तो नहीं दिखाई पड़ता है, लेकिन जब आप कंप्लीट वेरिफिकेशन (Complete Verification) पर क्लिक करते हैं, तो उसी में कुछ स्टेप (Step) के बाद की प्रक्रिया केवाईसी (KYC) के अंतर्गत आती है. अगर आप इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करेंगे, तो आपको इन्वेस्ट (Invest) करने में समस्या होगी और आप इन्वेस्ट नहीं कर पाएंगे. केवाईसी (KYC) करने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें-

 

  • जब आप आधार नंबर (AADHAR) को ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई कर लेंगे, इसके बाद की प्रक्रिया केवाईसी (KYC) में आएगी.
  • सबसे पहले आपको टेक सेल्फी (Take Selfie) के ऑप्शन (Option) पर क्लिक करना है और Continue करने के बाद एक फोटो लेकर सबमिट (Submit) करना है.
  • इसके बाद आपके सामने Additional Information का एक विकल्प खुलेगा, यहां आपको अपनी वार्षिक आय और कुछ अन्य जानकारी भरनी है.
  • एडिशनल (Additional) में आपको अपनी वार्षिक आय भरने के बाद अपना व्यवसाय भी भरना होगा और चेक बॉक्स पर “I Agree”के साथ आगे बढ़ना होगा.
  • अब आप यहां अपना बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Number) और IFSC भरकर Mudrex App पर अपने बैंक खाते को जोड़ सकते है.

Mudrex App पर Trading कैसे करें? Mudrex App par Bitcoin kaise Buy/Sell Kare

 

Mudrex App का यूजर इंटरफेस (User Interface) काफी सरल है. जिसके कारण आप यहां आसानी से इन्वेस्ट (Invest) कर सकते हैं. इसमें इन्वेस्ट (Invest) करने के लिए आपको बिटकॉइन (Bitcoin) पर क्लिक करना है और यहां आपको वह अमाउंट (Amount) दर्ज करना है, जितने के आप बिटकॉइन खरीदना चाहते हैं. जैसे ही आप वह अमाउंट दर्ज करेंगे और दर्ज करके आगे बढ़ेंगे तो आपको पेमेंट करने के कई विकल्प (Option) मिल जाएंगे. इस एप्लीकेशन (Application) पर G Pay, Phone Pay पेटीएम और UPI माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं. जैसे ही पेमेंट करके आप सबमिट (Submit) करेंगे और इसके बाद कंफर्म (Confirm) बटन पर क्लिक करेंगे, तो आपका ऑर्डर (Order) प्लेस हो जाएगा और यह आपके वॉलेट (Wallet) में दिखाई देगा.

जिस तरह Mudrex App पर बिटकॉइन खरीदना आसान है. ठीक उसी तरह इस एप्लीकेशन पर बिटकॉइन बेचना भी काफी आसान है. जैसे ही आप सेल कंफर्म (Sell Confirm) करके आगे बढ़ेंगे वैसे ही पैसा आपके Mudrex App वॉलेट में आ जाएगा. Mudrex App वॉलेट से बैंक अकाउंट (Bank Account) में पैसा ट्रांसफर करना काफी आसान है. इसे आप कुछ स्टेप को फॉलो करके कर सकते हैं.

 

Mudrex App पर पैसे कैसे निकालें? Deposit & Withdraw money in Mudrex App

 

Mudrex App पर पैसे को Deposit & Withdraw करना काफी आसान है. आप कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके यह कर सकते हैं. अगर आप अपने अकाउंट में डिपाजिट (Deposit) करना चाहते हैं, तो आप अपने बैंक खाते से डायरेक्ट या फिर अन्य किसी भी यूपीआई माध्यम से Deposit कर सकते हैं. सेल (Sell) करने के बाद पैसा सीधे आपके वॉलेट (Wallet) में आता है. वॉलेट से बैंक में ट्रांसफर करने के लिए आपको कुछ ही स्टेप को फॉलो करना है और जैसे ही आप अपने Withdraw को कंफर्म करेंगे वैसे ही है, यह आपके खाते में आ जाएगा. आप आसानी से Mudrex App पर Deposit & Withdraw कर सकते हैं इसीलिए इसमें व्यापार करना काफी आसान है.

 

क्या Mudrex सुरक्षित Application है? Is Mudrex Safe App?

Mudrex app के CEO और को-फाउंडर एदुल पटेल (Edul Patel) के अनुसार यह Application पूरी तरह से सुरक्षित है. एदुल पटेल बताते है यह app 5 कारणो के साथ पूरी तरह से सुरक्षित है.

  1. यह app Binance Broker ऑफिशियल निवेशको को उपलब्ध कराती है जिससे निवेशको को निवेश करने मे आसानी हो.
  2. आपकी Mudrex Wallet को 2-Layered Security के अंतर्गत Protect किया जाता है.
  3. आप इस application मे अपनी cryptocurrency को विश्व भर मे Mudrex की API के द्वारा exchange कर सकते है.
  4. यह app AWS, GCP and Microsoft और Azure cloud platforms के द्वारा संचालित होती है जिस से आप यहां पर केवल entry और exit ही कर सकते है. कंपनी में किसी भी व्यक्ति के पास किसी भी व्यक्ति के फंड का access नहीं होता है.
  5. यह app Forbes और Bloomberg द्वारा भी चिह्नित है यदि आप को इस app पर कोई दिक्कत या परेशानी होती है तो आप इस email id पर contact करके सहायता ले सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *