Groww App क्या है? इसमें कैसे निवेश करें? क्या Groww App का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

Groww App Review in Hindi: आजकल Stock Market में निवेश करने का चलन काफी तेज है. इसके लिए कई App उपलब्ध हैं, Groww App उनमें से एक है और इसका उपयोग करके अपने पैसो को Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits में Invest कैसे किया जाता है.आज के समय में Groww App स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए बिल्कुल सही प्लेटफार्म है जो काफी Easy Interface के साथ बिल्कुल Safe भी है और इसमें कोई Account Open करने का Charge भी नही लगता है.

Groww App Review in Hindi के माध्यम से आपको Groww App की पूरी Details हिंदी में देने वाले हैं. Groww App एक रियल पैसे कमाने वाला Apps Investment Platform है. जहाँ आप अपने पैसो को Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits में Invest कर सकते है और इससे अच्छा रिटर्न कमा सकते है.Groww App में बिना जानकारी के भी आप Investment करके पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इसमें refferal का 100 रुपये मिलता है.

Groww App क्या है ? What is Groww App in Hindi

  1. Groww App एक Investmet Application है जिससे आप Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits में अपने पैसो Invest कर सकते है यह एक Online Stock Market Trading Mobile App है जो पूरी तरह Safe और Secure है.
  2. इस Groww App की खासियत है कि यह आपको घर बैठे मोबाइल से ही Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits जैसे कई बेहतरीन सर्विस में निवेश करने की सुविधा देता है जिसमें एकाउंट बनाने से लेकर निवेश करने तक टोटली फ्री है, जिसका आपको एक रूपये भी नही देना है.
  3. अगर आप इन चीजो में Invest करने में रूचि रखते है तो यह Groww App आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकती है जिससे आप न सिर्फ इन चीजो मे निवेश कर सकते है बल्कि Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits किसी की पूरी जानकारी रख सकते है कि किस Stock में कितनी गिरावत आयी या उछाल आया.
  4. इस Groww App से आप अपना घर बैठे ट्रेडिंग एकाउंट ओपन कर सकते है और अपने Groww App Trading Account को भी पूरी तरह मैनेज कर सकते है जहाँ आपको इन सभी कार्यो के लिए बीच में बिचौलिये की जरूरत नही होगी जो यह पूरी तरह सुरक्षित है जिससे बड़े – बडे लोग इस Groww App से निवेश करते है.
  5. बहुत से लोगो को आज भी शेयर मार्केट के बारे में जानकारी नही है कि शेयर मार्केट क्या है और इसमे निवेश क्यो किया जाता है तो उदाहरण के लिए आप बैंक पैसे जमा करते है जहाँ बैंक आपको 2 से 4% ब्याज देता है उसी प्रकार आप शेयर मार्केट में पैसे जमा करते है जहाँ आपको ज्यादा ब्याज मिलता है जो 15% से भी ज्यादा होता है क्योकि यहाँ Stock के उतार चड़ाव के हिसाब से रिटर्न मिलता है.
  6. अगर आपको शेयर मार्केट में निवेश करने में कोई रूचि नही है, तब भी इस Groww App का Use कर सकते है क्योकि इससे हर एक रेफरल के भी 100 रूपये मिलते है जो आप चाहे तो बैंक में Withdraw करे या शेयर मार्केट लगाकर इसके बारे सीख सकते है समझ सकते है जहाँ आपका एक भी रूपये अपनी जेब से नही लगेगा.
  7. वैसे तो यह Groww App उन्ही लोगो के लिए है जो अपने पैसे को निवेश करके पैसे से पैसा कमाना चाहते है क्योकि Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits ही वो तरीका है जहाँ आपको अपने पैसे पर रिटर्न मिलता है.

Groww App कैसे काम करता है? Groww App Kaise Use Kare

Groww App एक Investment App है, जिसके जरिए आप Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits में अपना पैसा Invest कर सकते है जहाँ आपको Stock Market के उतार – चड़ाव (Up/Down) के हिसाब से रिटर्न मिलता है.

जिसके लिए आपको सबसे पहले यह Groww App अपने मोबाइल फोन डॉउनलोड करना होता है और जब आपका एकाउंट Groww App में बन जाता है तो आपको 100 रुपये रेफरल कमीशन मिलता है, जिसको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है या इस पैसे को Groww App में Invest भी कर सकते है.

Groww App में ज्यादा पैसे निवेश करने के लिए आपको अपने बैंक एकाउंट से Groww App में पैसे Add करने होते है फिर उस पैसे को आप जहाँ चाहे स्टॉक मार्केट म्यूच्युअल फण्ड या FD में निवेश कर सकते है जहाँ आपको शेयर मार्केट के उतार – चड़ाव के हिसाब से रिटर्न मिलता है.

Groww App अपने India में बनाई गयी App है जिसका हेडक्वाटर बंगलौर कर्नाटका भारत में स्थित है.Groww App के संसथापक India के ही है जहाँ इस Groww App को Nextbillion Technology के द्वारा बनाया गया है मतलब इस Groww App में बाहरी देश का कोई हाथ नही यह पूरी तरह भारतीय App है.

Groww App Download कैसे करे? how to download Groww App

  1. Groww App का Use करने के लिए आपको सबसे पहले Groww App अपने मोबाइल फोन में डॉउनलोड करना होगा.Groww App को Download करने का तरीका काफी आसान है क्योकि यह Groww App Play Store पर उपलब्ध है जहाँ से आप इसे बहुत आसानी से डॉउनलोड कर सकते है.
  2. इसके लिए आप अपना प्लेस्टोर Open करे और सर्चबार में टाइप करे Groww App और सर्च करे इतना करते ही ये Groww App आपके सामने आ जायेगी जहाँ बस आपको Install ऑप्शन पर कि्लक करना है जिसके बाद ये Groww App खुद डॉउनलोड होकर आपके मोबाइल फोन Install हो जायेगी.
  3. रेफरल लिंक से इस Groww App को डॉउनलोड करेंगे आपको 100 रूपये Account बनाने के बाद मिल जायेगा.आप रेफरल लिंक Use करे और यहाँ से Groww App Download करें और 100 रूपये का फायदा पाये तो आइए अब ग्रो एप क्या है में Groww App का एकाउंट बनाने का तरीका जानते है.

Groww App में Account कैसे बनाये? Groww App me Account kaise banaye

Groww App को रेफरल लिंक के जरिए डॉउनलोड करने के बाद Groww App में Account बनाना बहुत आसानी के साथ बना सकते है और इसका उपयोग कर सकते है तो आइए Groww App Kya Hai Review in Hindi में अब जानते है कि Groww App में एकाउंट बनाने अर्थात Sign Up करने का तरीका क्या है.

  • Groww App Sign Up करने के लिए आपको Groww App Open करके Email I’D दर्ज करनी है.
  • अगर आपके मोबाइल फोन में कोई Email Id है, तो आप Continue With Google पर क्लिक करके आप Groww App में Signup हो कर सकते हैं.
  • फोन में Email Id Add ना होने पर Continue With Other Email पर क्लिक करें, और ईमेल आईडी का पासवर्ड डालकर Sign Up करें.
  • Email I’d से Sign Up करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है, जो कि बैंक खाते से जुड़ा हो.मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए बाद आप अपने मोबाइल नंबर को ओटीपी के माध्यम से Verify करें.
  • मोबाइल नंबर के बाद अब आपको यहां पैन कार्ड (PAN Card) से संबंधित जानकारी भरकर Verify करनी है.
  • इसके बाद आपको 12 अंकों वाला आधार नंबर (AADHAR Number) दर्ज करके OTP के माध्यम से Verify करना होगा.
  • आधार कार्ड की डिटेल्स भरने के बाद आप Fingerprint की मदद से अपना Signature Verify करें.
  • Account Create होने के बाद इसकी KYC जरूरी है, तो आप Digilocker के माध्यम से ये प्रक्रिया पूरी करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जहां आपको कुछ जरूरी जानकारी दर्ज करनी होंगी.
  • सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको 24-48 घंटे का इंतजार करना होगा इसके बाद आपका अकाउंट ऐक्टिवेट हो जाएगा.
  • Account Activation होने के बाद Groww App आपको 100 रुपये का Refferal Bonus भी देता है.

 

Groww App में निवेश (Invest) कैसे करे? Groww App me Insvest Kaise Kare

  • जब आपका Groww App में पूरी तरह एकाउंट एक्टीवेट हो जाता है, तब आपको उस Groww App को ओपन करना है, जहाँ आपको नीचे में Stock, Mutual Fund और Fixed Deposits का तीन ऑप्शन दिखाई देगा जैसा आपको चित्र में दिखाया गया है.
  • यहाँ पर आपको सामने Stock, Mutual Fund का ऑप्शन दिखाई दे रहा है, जबकि Fixed Deposits का ऑप्शन More पर क्लिक करने पर दिखाई देगा.
  • यहाँ से आप Stock, Mutual Fund और Fixed Deposits जिस किसी में भी आप निवेश करना चाहते उस ऑप्शन को आपको सलेक्ट करना है. मैं यहाँ Stock Buy करूंगा तो मै Stock को सलेक्ट करूंगा, जो By Default इसी पर सेलेक्ट भी रहता है.
  • Stock पर क्लिक करने के बाद Stock में निवेश करने के लिए बहुत सी कंपनी यहाँ दिखाई देती हैं और ऊपर में आपको All Stock का एक ऑप्शन दिखाई देता है, जिस पर आप क्लिक करके और भी Stock कंपनी के बारे में देख सकते है.
  • यहाँ से आपको जिस भी कंपनी में निवेश करना है उस कंपनी पर क्लिक करें, आप कंपनी को Search करके भी चुन सकते हैं.कंपनी के Stock पर click करते ही, उसके Stock की पूरी जानकारी यहाँ दिखाई जाती है, कि वह Stock कितने रूपये का है उसका पिछला रिकार्ड क्या है.
  • उसके नीचे आपको उस स्टॉक को Buy करने के लिए Buy और Sell दो ऑप्शन दिखाई देता जहाँ आपको Buy पर क्लिक करना है.
  • नीचे आपको अपने Groww App का बैंलेस दिखाई देता है और Buy का ऑप्शन भी अगर आपके Groww App में पर्याप्त बैंलेंस है तो आप Buy पर क्लिक करके आसानी से उस Stock को Buy कर सकते है.
  • लेकिन अगर आपके Groww App में बैंलेस नही है या कम है तो आपको Buy की जगह Add Money का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • जिसके लिए आप इसी Add Money के ऑप्शन पर क्लिक कर आसानी से Groww App में पैसे Add कर सकते हो और अपने Stock खरीदने का Process पूरा कर सकते हैं.

क्या Groww App Safe है? Is Groww App safe in Hindi

अगर आप Groww App में निवेश करना चाहते है तो आपके के लिए ये जानना जरूरी है कि क्या Groww App सेफ है या नही, तो अगर आप किसी App के बारे में जानना चाहते है कि वो App सही है मतलब सेफ है तो इसका सबसे बेहतर तरीका है उस App पर मिलने वाले रिव्यू और उसकी रेटिंग.

क्योकि ये Ratings और Reviews उन Users की होती है जो इस App को Use कर चुके होते है जिनको उस App के बारे बेहतर जानकारी होती है, जहाँ तक Groww App का सवाल है, तो इस App को Play Store पर 4.3 की रेटिंग मिली हुई है और इस App के प्रति लोगो के रिव्यू भी काफी अच्छे है,हम कह सकते है कि यह Groww App बिल्कुल सेफ है.

यहाँ तक की मैं खुद इस Groww App को Use करता हूँ और सिर्फ रेफर एण्ड अर्न करके 1200 रूपये तक कमाया भी है जिसमें 600 रूपये अपने बैंक में ट्रांसफर कर लिया है और 600 इसी Groww App में Invest कर दिया.

लेकिन अभी तक मुझे कोई चार्ज नही देना पड़ा और इस App से कोई दिक्कत भी नही आयी है इसलिए मैं खुद कहता हूँ ये Groww App काफी सेफ है आप इसका Use कर सकते है.

 

Groww App से (Stock) शेयर कैसे खरीदें? How to buy share on Groww App in Hindi

जब आप Groww App में लॉगइन हो जाते है आपको होम पेज पर ही बहुत से Stock मतलब शेयर दिखाई देता है जिसमें से आप अपनी पसंद का शेयर चुन सकते हैं. यहाँ पर आपको सभी Stock कंपनी का नाम दिखाई देगा और उसके आगे उस Stock का Price भी दिखाई देगा जिसे आप उस कीमत पर खरीद सकते हैं.

  • शेयर खरीदने से पहले आप जिस भी शेयर को खरीदना चाहते हैं एक बार उसका ग्राफ जरूर देख लें. ग्राफ में यदि वह स्टोक कुछ दिनों से अच्छा खासा बढ़ रहा है तब आप इसे खरीदें. और यदि ग्राफ नीचे की ओर है तब इसे खरीदने से बचें.
  • अब आप शेयर का प्रकार चुनें जिसमें Intraday और दूसरा Delivery, आपको दोनो में से जो सही लगे उसे चुने.इसके बाद शेयर की क्वालिटी में Bse और Nse दोनो में से जो उचित हो उसे चुनें. फिर आप कितने शेयर खरीदना चाहते हैं उतनी संख्या डालें.
  • अब आपको दो विकल्प Market और दूसरा Limit में से एक ऑप्शन चुने. अगर आप Market चुनेंगे तो उस शेयर को कभी भी खरीद सकते है लेकिन अगर आप Limit चुनते है तो तब एक price limit पर ही खरीद सकते हैं.
  • इतना करने के बाद आपको add money पर जाएं और वालेट में उतना ही बैलेंस डालें जितने का आप शेयर खरीदना चाहते हैं. अब आपको Buy का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके शेयर खरीद लें.
  • इस तरह आप Groww App से (Stock) शेयर खरीद है जिसकी मदद से आप आसानी के साथ Groww App का Share खरीद सकते है और अपने पैसो को Stock Market में Invest करके बाद में अच्छा रिटर्न कमा सकते है.

Groww App से पैसे कैसे Withdraw करे? Groww App Se Paise Kaise Nikale

Groww App से पैसे निकालना (Withdraw करना) काफी आसान है.खास करके Groww App के Wallet से पैसे निकालना इसके लिए बस आपको अपने Groww App को Open करना है और अपनी प्रोफाइल फोटो पर Click करना है.

जिसके बाद आपको अपने Groww App का Wallet दिखाई देगा और Wallet में जो भी पैसा होगा दिखाई देगा,आपको इसी Wallet पर Click करना है,जिसके बाद आपके सामने Withdraw का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा.

अब आपको इस Withdraw क ऑप्शन पर Click करना है,फिर आपको Amount डालना है और फाइनल Withdraw पर कि्लक करना है यहाँ आप एक रुपये से लेकर कोई भी बड़ा Amount Withdraw कर सकते है लेकिन यह Amount 24 Hours में आपके बैंक एकाउंट में पहुँचेगा.

अगर आप Groww App में Invest किये गये पैसे को Withdraw करना चाहते है, तो Invest किये गये पैसे को पहले Groww App के Wallet में Withdraw करना होगा फिर आप उस पैसे को बैंक में भेज पायेंगे जिसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते है.

ग्रोव एप्प चार्जेस क्या है ? Groww App Charges in Hindi

Groww App में एकाउंट बनाने और इससे निवेश करने तक आपको कोई चार्ज नही देना है, जो काफी हद तक सही भी है लेकिन Groww App में भी कई तरह के चार्ज है जो आपको देने ही होगे जो आपको जानना काफी जरूरी है.

इंटरनेट पर आपको बहुत से लोग मिलेगे जो Groww App क्या है के Review में बताते है कि इसमें कोई चार्ज नही लगता हो जो विल्कुल गलत है क्योकि उन लोगो को किसी तरह आपको ज्वाइन करवाना है.

जैसे ही आप Groww App ज्वाइन करेंगे उन लोगो को 100 रूपये मिलते है इसलिए वो लोग ऐसा बोलते है कि Groww App में चार्ज नही लगता है, आइए बताता हूँ Groww App में कितने चार्जेस लगते है.

1. AMC Charge – Groww App का पहला चार्ज है AMC चार्ज अर्थात Annual Maintenance Charge जो 300 रूपये वाषिक होता है

2. ट्रांनजेक्शन चार्ज – यह वह चार्ज है जब आप कोई शेयर खरीदते है या बेचते है जो करीब 0.00325% होता है

3. कोरियर चार्ज – कोई भी कोरियर मगवाने पर आपको 80 से 100 रूपये देने होगे

4. GST Charge – यह शेयर पर लगने वाला चार्ज है जो 18% होता है.

5. अन्य चार्ज – इसके अलावा स्टाम्प ड्यूटी इक्विटी डिलेवरी पर 00.015% और इंट्रा डे पर 0.03.% चार्ज निर्धारित है इसके अलाव भी Groww App के कुछ हिडेन चार्ज हो सकते है जिसकी जानकारी पहले से न दी गयी हो.

Groww App का Customer Care Number क्या है?

Groww App का Customer Care Number +91-9108800604 है, जिसपर आप सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 7:00 बजे तक आप इस नंबर पर Call करके कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है.या Groww App का ज्यादा जानकारी के लिए आप Groww App की वेबसाइट https://groww.in/ पर भी जा सकते है. जहाँ आपको Groww App की ज्यादा जानकारी मिल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *