CoinMama App Review in Hindi : CoinMama App एक क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) है. जहां से यूजर्स क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency Trading in Hindi) की खरीद-बिक्री (Buy & Sell) कर सकते हैं. यह एक प्रसिद्ध क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) है, जो यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय (Popular) है. आप यहां पर कई तरह की क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) खरीद सकते हैं. CoinMama App लोगों को इसलिए भी पसंद है, क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस बेहद सरल (Simple User Interface) है और इसमें Multiple Payment Options मिलते हैं, जिसके कारण यह लोगों (User’s) के बीच में अपनी लोकप्रियता बनाए हुए हैं. CoinMama App की बात करें तो यह भारत के साथ-साथ ही अन्य 150 से अधिक देशों में भी काफी लोकप्रिय है और लोग इस पर ट्रेडिंग करते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि CoinMama App पर अपना Account कैसे बनाएं तथा इसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYpC Process) को कैसा पूरा करें?? साथ ही हम यह भी जानेंगे कि CoinMama App पर क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency Trading) की खरीद बिक्री कैसे कर सकते हैं और इससे कैसे लाभ कमा सकते हैं?
CoinMama App को कैसे Download करें?? CoinMama App Review in Hindi
किसी भी एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको उसे प्ले स्टोर (Google Play Store) या ऐप स्टोर (App Store) से डाउनलोड (Download) करने की ज़रूरत होती है. यहां हम जानेंगे कि CoinMama App को Google Play Store या App Store से कैसे डाउनलोड करें. CoinMama App को Google Play Store या App Store से डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाएं –
- सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर (Google Play Store) या ऐप स्टोर (App Store) ओपन करें.
- प्ले स्टोर (Google Play Store) के सर्च बार (Search Bar) में CoinMama App लिखकर सर्च करें.
- सर्च करने के बाद आपको कई एप्लीकेशन दिखाई देंगे, इसमें से आपको CoinMama App को सेलेक्ट करना है.
- CoinMama App सेलेक्ट करने के बाद आप Install बटन पर क्लिक करें, और थोड़ा इंतजार करें.
- “Install” पर क्लिक करते ही CoinMama App आपकी फोन में डाउनलोड (Download) हो जाएगा, अब आप आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
CoinMama App पर Account कैसे बनाएं? CoinMama App par Account kaise banaye
जैसा कि हम पहले भी कई आर्टिकल (Article) के माध्यम से बता चुके हैं, कि किसी भी एप्लीकेशन पर आपको क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) या फिर स्टॉक मार्केटिंग (Stock Marketing) करने के लिए उस पर रजिस्टर (Register) करना यानी अपना Account बनाना बेहद ज़रूरी होता है, तो अगर आप भी CoinMama App पर अपना Account बनाना चाहते हैं, तो दी गई स्टेप्स (Steps) को फॉलो करें –
- सबसे पहले अपने फोन में CoinMama App को इंस्टॉल (Install) करें.
- इंस्टॉल (Install) होने के बाद CoinMama App को ओपन करें.
- App को खोलने के बाद आपको यहां Sign Up या Register वाले बटन पर क्लिक (Click) करना है.
- साइन अप (Sign Up) पर क्लिक (Click) करने के बाद आपके यहां अपना ई-मेल ड्रेस (E-Mail) दर्ज करना है.
- अब आपको ई-मेल (E-Mail) पर प्राप्त ओटीपी (OTP) के माध्यम से ई-मेल एड्रेस वेरीफाई (Verify) करना है.
- यहां आपको एक पासवर्ड भी बनाना होगा, जो आपको Login करने में मदद करेगा.
- ई-मेल वेरिफिकेशन (E-Mail Verification) के बाद आपका CoinMama App ऐप पर Account बन जाएगा, अब आप आगे की प्रक्रिया पर ध्यान दें.
CoinMama App KYC Process in Hindi || CoinMama App Review in Hindi
ट्रेडिंग एप्लीकेशन (CoinMama App Review in Hindi) या किसी भी ऐसे एप्लीकेशन जिस पर पैसे का लेनदेन करना होता है. उसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) को पूरा करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इसके बिना आप इसके सभी फीचर्स का उपयोग नहीं कर सकते हैं. Account बनाने के बाद आपको CoinMama App पर अपनी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) को पूरा करना होगा. बिना इसके आप यहां ट्रेडिंग (Trading) नहीं कर सकते हैं. CoinMama App की केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरी करने के लिए दिए गए तरीके को Step-by-step फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको अपने Account में लॉगिन (Login) करना होगा.
- लॉगिन (Login) करने के बाद आपको CoinMama App के डैशबोर्ड (Dashboard) की सेटिंग में जाना है.
- डैशबोर्ड (Dashboard) की सेटिंग (Setting) में जाने के बाद “Complete KYC” विकल्प का चयन करें.
- “Complete KYC” विकल्प का चयन करने के बाद यहां स्वयं से जुड़ी कुछ सामान्य जानकारी (Basic Info) दर्ज करनी होगी.
- सामान्य जानकारी (Basic Info) दर्ज करने के बाद यहां आपको एक “Adress Proof” भी देना होगा.
- “Adress Proof” देने के बाद आप यहां पर अपना पासपोर्ट साइज (Passport Size) फोटोग्राफ अपलोड (Upload) करें.
- Photo अपलोड करने के बाद आप इसे सबमिट (Submit) कर दें, और इंतजार करें.
- जब आपकी केवाईसी रिक्वेस्ट (KYC Request) स्वीकार कर ली जाएगी, तो CoinMama App की तरफ से आपको एक Confirmation आ जाएगा.
CoinMama App क्यों है ख़ास? Why choose CoinMama App in Hindi
अब काफी यूजर्स (Users) के मन में सवाल होगा कि आखिर हम CoinMama App को क्यों चुनें और CoinMama App में क्या-क्या विशेषताएं हैं, तो इसकी अगर विशेषताओं की बात करें तो यह निम्न हैं –
Also Read : WazirX पर Bitcoin (BTC) कैसे खरीदें? How to Buy Bitcoin On WazirX in Hindi
- CoinMama App एक सोशल ट्रेडिंग एप्लीकेशन (Social Trading App) है, यहां आप दूसरे ट्रेडर्स (Traders) की Strategies को देख सकते हैं.
- यहां कॉपी ट्रेडिंग (Copy Trading) का विकल्प मौजूद रहता है, जिसमें आप अपना Account किसी अनुभवी ट्रेडर (Trader) से जोड़ सकते हैं.
- यहां आपको विभिन्न क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) लगभग एक दर्जन में “Trade” करने का अवसर मिलता है.
- CoinMama App यूजर्स (Users) को इसलिए काफी पसंद है, क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस (User Interface) काफी सरल है.
- CoinMama App पर फाइनेंशियल सर्विसेज रेगुलेट (financial Services Regulation) होतीं हैं, जिससे आपको यहां एक तरह की सुरक्षा मिलती है.
- अगर आप नए यूजर (Fresher in Trading) हैं, तो CoinMama App पर आपको एक “Demo Account” का विकल्प भी मिलता है.
- CoinMama App की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह खुद को अपडेट (Update) करता रहता है, जिससे आपको भविष्य में भी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
- इसके अलावा CoinMama App पर 24×7 Customer Support उपलब्ध है, आप किसी भी समय किसी माध्यम से सहायता ले सकते हैं.
CoinMama में cryptocurrency कैसे खरीदें? CoinMama App Review in Hindi
CoinMama App में क्रिप्टो खरीदने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले डैशबोर्ड (Dashboard) में जाएं और जिस क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) को खरीदना चाहते हैं, उसे सलेक्ट करें.
- अब जितने का क्रिप्टो खरीदना है, वह Amount डालें और अब Buy बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Successfully Buy का मेसेज आपको फ़ोन में प्राप्त हो जायेगा.
CoinMama App में cryptocuXrrency कैसे बेचे? How to Sell Crypto in CoinMama
क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) को खरीद कर और Profit प्राप्त करके बेचना ही क्रिप्टो ट्रेडिंग (Crypto Trading) कहलाता है.क्रिप्टो करेंसी खरीदने के बाद आपको कुछ समय का इंतजार करना होता है और जब इसकी कीमत बढ़ती है, तो आपको इसे बेचना होता है. क्रिप्टो करेंसी को बेचने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना है-
- डैशबोर्ड (Dashboard) में जाकर जिस ख़रीदे हुए क्रिप्टोकरेंसी को बेचना चाहते है, उसे सलेक्ट करें.
- अब जितने का क्रिप्टो (Crypto Currency) बेचना है, वह अमाउंट यहां डालें और Sell पर क्लिक करें.
- इसके बाद Successfully sell का मेसेज आपको फ़ोन में प्राप्त हो जायेगा.
- आपकी बिक्री कंप्लीट होने के बाद आपका अमाउंट आपके CoinMama App वॉलेट में जमा हो जायेगा.
[…] […]