ByBit App Review in Hindi : आजकल क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) का चलन तेजी से बढ़ रहा है और काफी लोग इसमें Investment भी कर रहे हैं. क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) की मार्केट (Market) काफी चलन में है और यह स्टॉक मार्केटिंग (Stock Marketing) से थोड़ी अलग होती है. क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) की Value डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है. हम आपको यहां आर्टिकल के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (Crypto Currency Trading Platform in Hindi) की जानकारी देते हैं. हम आपके रिस्क मैनेजमेंट (Risk Management) को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं. हमने आपको आर्टिकल के माध्यम से कई क्रिप्टोकरेंसी (ByBit App Review in Hindi) के बारे में बताया और साथ ही आपको यह बताया कि कहां क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग करना बेहतर रहेगा. यानी की Market में क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Cryptocurrency Trading) के लिए उपलब्ध कई एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) के बारे में आपको जानकारी दी. आज हम ByBit App के बारे में बात करेंगे. इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे ByBit App क्या है? ByBit App की क्या-क्या विशेषताएं हैं? ByBit App को कैसे डाउनलोड (Download) करें? इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे कि ByBit App पर Account कैसे बनाएं और इसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) को कैसे पूरा करें?
ByBit App क्या है? ByBit App Review in Hindi
ByBit App एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) है. यहां आप आसानी से क्रिप्टो ट्रेडिंग (Crypto Trading) कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन को “Social Trading App” के नाम से भी जानते हैं. क्योंकि यहां आप दूसरे ट्रेडर्स (Traders) की ट्रेडिंग डिटेल्स (Trading Details) और योजनाओं (Strategies) को देख सकते हैं. ByBit App पर आप दर्जनों क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) में Trade कर सकते हैं. इसका यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल (Simple User Interface) है. ByBit App एक्सेस करने में भी बहुत आसान है. इसे आप Android, iOS और Macbook पर कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं. यहां पर आपको ट्रेडिंग से जुड़ी “Educational Resources” भी मिल जाएंगी. इस आर्टिकल में ByBit App से जुड़ी अन्य बातों को जानेंगे कि कैसे इस पर व्यापार (Trade) करके पैसा कमा सकते हैं?
हमने आपको पहले भी बताया कि ByBit App एक सुरक्षित और भरोसेमंद एप्लीकेशन है. जिसकी वजह से आप इसे गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और Apple के App Store से आसानी से डाउनलोड (Download) कर सकते हैं. इसको डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को Step-by-step फॉलो करना है –
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर(Play Store) या App Store को ओपन करें.
- Play Storeपर जाने के बाद सर्च बार में ByBit सर्च करें, तो आपके सामने “ByBit App ” लिखकर आएगा.
- ByBit App को इंस्टॉल (Install) करने के बाद आप इसमें आगे की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
ByBit App पर Account कैसे बनाएं? How to create account on ByBit App Review in Hindi
Online Market में मौजूद किसी भी एप्लीकेशन पर क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) की ट्रेडिंग (Trading) करने के लिए आपको इस पर Account बनाने तथा इसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरी करने की जरूरत होती है. बिना इसके आप किसी भी प्रकार से क्रिप्टो ट्रेडिंग (Crypto Trading in Hindi) नहीं कर सकते हैं. ByBit App पर Account बनाना बेहद आसान है. आप नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें, यह आपकी Account बनाने में मदद करेगा.
- सबसे पहले आपByBit App या ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) पर जाएं.
- Official Websiteपर जाने के बाद आपको यहां “Sign Up” या “Register” का विकल्प (Option) मिलेगा.
- Sign Upया Register के विकल्प पर क्लिक (Click) करने के बाद आपको ई-मेल (E-mail) और एक Password दर्ज करना होगा.
- ई-मेल(E-mail) और पासवर्ड (Password) दर्ज करने के बाद अब आप आगे बढ़ेंगे, तो आपको ईमेल वेरिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा.
- अब आपको ई-मेल(E-mail) पर प्राप्त OTP के माध्यम से E-mail Verification को पूरा करना है.
- ई-मेल वेरीफिकेशन(E-mail) के बाद आपका ByBit App पर Account बन जाएगा अब आप आगे की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
Read More : PrimeXBT पर Crypto Currency कैसे खरीदें? PrimeXBT App Review in Hindi
ByBit App KYC Process in Hindi || ByBit App Review in Hindi
हर ट्रेडिंग एप्लीकेशन (ByBit App Review in Hindi) या किसी भी ऐसे एप्लीकेशन जिस पर पैसे का लेनदेन करना होता है. उसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) को पूरा करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इसके बिना आप इसके सभी फीचर्स का उपयोग नहीं कर सकते हैं. Account बनाने के बाद आपको ByBit App पर अपनी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) को पूरा करना होगा. बिना इसके आप यहां ट्रेडिंग (Trading) नहीं कर सकते हैं. ByBit App की केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरी करने के लिए दिए गए तरीके को Step-by-step फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको अपनेAccount में लॉगिन (Login) करना होगा.
- लॉगिन(Login) करने के बाद आपको ByBit App के डैशबोर्ड (Dashboard) की सेटिंग में जाना है.
- डैशबोर्ड(Dashboard) की सेटिंग (Setting) में जाने के बाद “Complete KYC” विकल्प का चयन करें.
- “Complete KYC”विकल्प का चयन करने के बाद यहां स्वयं से जुड़ी कुछ सामान्य जानकारी (Basic Info) दर्ज करनी होगी.
- सामान्य जानकारी(Basic Info) दर्ज करने के बाद यहां आपको एक “Adress Proof” भी देना होगा.
- “Adress Proof”देने के बाद आप यहां पर अपना पासपोर्ट साइज (Passport Size) फोटोग्राफ अपलोड (Upload) करें.
- Photoअपलोड करने के बाद आप इसे सबमिट (Submit) कर दें, और इंतजार करें.
- जब आपकी केवाईसी रिक्वेस्ट(KYC Request) स्वीकार कर ली जाएगी, तो ByBit App की तरफ से आपको एक Confirmation आ जाएगा.
ByBit App की क्या-क्या विशेषताएं हैं? Why Choose ByBit App in hindi
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि fintechcrypto.in पर हम आपको लेटेस्ट क्रिप्टोकरेंसी न्यूज (Crypto Currency Latest News) और क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) के बारे में जानकारी देते हैं. यह क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) न सिर्फ बेहतर होते हैं, बल्कि सुरक्षित भी होते हैं. यहां निवेश करने से रिस्क कम (Minimum Risk) रहता है. Article में हम आपको एप्लीकेशन की विशेषताएं भी बताते हैं, अगर आप ByBit App की विशेषताओं की बात करें तो यह निम्न हैं –
- ByBit Appपर आप Trading Bots के माध्यम से ऑटोमेटेड ट्रेडिंग (Automated Trading) का लाभ ले सकते हैं.
- ByBit Appपर आप कई क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) को “Exchange” कर सकते हैं, इसमें Multi Exchange Trading Function उपलब्ध है.
- ByBit Appऐप यूजर्स का पसंदीदा इसलिए भी है, क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस (User Interface) बेहद सरल है.
- ByBit Appपर कॉपी ट्रेडिंग (Copy Trading) का अवसर भी मिलता है, जिससे आप किसी अनुभव भी Trader के साथ जुड़कर लाभ कमा सकते हैं.
- सुरक्षा की दृष्टि से अगर देखें, तो यह बेहद सुरक्षित एप्लीकेशन है, यहां आपको“Two Factor Authentication” का विकल्प मिलता है.
- ByBit Appआपको इसलिए भी बेहतर माना जाता है, क्योंकि यह Access करने में काफी आसान है.
ByBit App पर Crypto Trading कैसे करें? ByBit App Crypto Trading in Hindi
दोस्तों ByBit App पर क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) करना बेहद आसान है. जैसा कि हमने पहले भी बताया है कि इसका “User Interface” काफी सरल है और आप यहां आसानी से क्रिप्टोकरेंसी की खरीद-बिक्री कर सकते हैं. आज के समय में ByBit App सबसे चर्चित क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) है. यह App कई तरह की क्रिप्टोकरेंसी को सपोर्ट (Support) करता है. अगर आप ByBit App पर क्रिप्टो करेंसी खरीदना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए तरीके को Step-by-step फॉलो करें –
- सबसे पहले आपकोByBit App के खाते (Account) में लॉगिन (Login) करना है.
- लॉगिन(Login) करने के बाद आपको यहां पर ट्रेडिंग (Trading) करने के लिए Fund को डिपॉजिट करना होगा.
- फंड डिपॉजिट(Fund Deposit) करने के बाद आप “Trading Section” में जाएं और “BUY” पर क्लिक करें.
- “BUY”पर क्लिक करने के बाद आपको यहां वह क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) चयन करनी है, जिसको आप खरीदना चाहते हैं.
- इसके नीचे वाले बॉक्स(Box) में आपको वह Amount दर्ज करना है, जीतने की आप क्रिप्टोकरेंसी खरीदना चाहते हैं.
- क्रिप्टोकरेंसी का चयन करने तथाAmount दर्ज करने के बाद आप अपने ऑर्डर (Order) को “BUY” बटन पर क्लिक करें.
- “BUY”बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने “Confirm BUY” का विकल्प आएगा, इस पर क्लिक करके आर्डर (Order) को प्लेस कर दें.
- अब आप देखेंगे, तो ByBit App के वॉलेट (Wallet) में आपको यह क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) दिखाई देगी.
ByBit App पर Crypto Currency कैसे बेचें? How to Sell Crypto Currency on ByBit
दोस्तों जैसा कि हमने बताया ByBit App पर क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) करना बेहद आसान है. आप यहां जिस तरह आसानी से क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) खरीद सकते हैं. ठीक उसी प्रकार से आप यहां क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) को बड़ी ही आसानी से बेच भी सकते हैं. क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) खरीदने (Buy) और बेचने (Sell) का तरीक़ा लगभग एक जैसा ही है. आप ByBit App पर आसानी से अपना क्रिप्टोकरेंसी बैलेंस (Crypto Currency Balance) भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने वॉलेट (Wallet) में जाना होगा. अगर आप ByBit App पर क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए तरीके को Step-by-step फॉलो करें –
- सबसे पहले आपकोByBit App के अकाउंट (Account) में लॉगिन (Login) करना है.
- Accountमें लॉगिन (Login) करने के बाद आपको Trade Section में जाना है और “SELL” पर क्लिक करना है.
- “SELL”पर क्लिक (Click) करने के बाद आपको अपने वॉलेट (Wallet) में मौजूद हुआ क्रिप्टोकरेंसी चयन करनी है, जिसको आप बेचना चाहते हैं.
- क्रिप्टोकरेंसी(Crypto Currency) का चयन करने के बाद नीचे वाले बॉक्स में आपको वह Amount दर्ज करना है, जितने की आप क्रिप्टोकरेंसी बेचना चाहते हैं.
- क्रिप्टोकरेंसी का चयन करने तथाAmount दर्ज करने के बाद आपको “Sell” बटन पर क्लिक करना है.
- “SELL”बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने “Confirm Sell” का विकल्प आएगा, जिस पर क्लिक करके आप अपनी क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) को बेच सकते हैं.