Binance App Review in Hindi : आजकल अधिकतर लोग ट्रेडिंग के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं और इसमें निवेश भी करते हैं. ट्रेडिंग में आजकल क्रिप्टो करंसी (Crypto Currency) सबसे अधिक लोकप्रिय है. क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करने के लिए आपको किसी क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Exchange Platform in Hindi) की आवश्यकता होती है. आपके सामने ट्रेडिंग करने के कई विकल्प मौजूद हैं. Binance App उनमें से एक है. इस आर्टिकल के माध्यम से Binance ऐप के बारे में जानेंगे. साथ में जानेंगे की Binance App का उपयोग (How to use Binance in Hindi) कैसे करें? Binance क्या है?Binance App कैसे Download (Binance App kaise download karen),Binance App पर अकाउंट कैसे बनाएं? Binance App KYC Process in Hindi और Binance App पर Trading कैसे करें?
Binance क्या है || Binance App Kya Hai (Binance App Review in Hindi)
आपको बता दे की बहुत सारे क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं, जहां आप आसानी से क्रिप्टो को खरीद और बेच सकते है. दोस्तों Binance एप्लीकेशन उन्ही में से एक है जो आपको कई ख़ास फीचर्स के साथ क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने और बेचने की सुविधा देता है.
Binance App में उपयोगकर्ताओं के लिए कई टूल (Tools) उपलब्ध होते हैं. Binance दुनिया की सबसे बड़ी cryptocurrency Exchanges में से एक है, जो लाखों उपयोगकर्ताओं को उनकी ट्रेडिंग की आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न cryptocurrency प्रदान करता है. इसके संस्थापक और सीईओ “Changpeng Zhao” हैं. Binance ऐप का मालिक “Binance Holdings Limited” है. यह एक विश्वसनीय और लोकप्रिय Crypto Currency एक्सचेंज है जो 2017 में चीन में स्थापित किया गया था.
Binance App के फीचर्स क्या है? (Binance App Features in Hindi)
- Binance App प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (Crypto Currency Exchange App in Hindi) ऐप में से एक है. Binance के द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं निम्नलिखित हैं:
- Binance के द्वारा समर्थित वॉलेट में आप बिटकॉइन, एथेरियम, रिपल और अन्य डिजिटल धन जमा कर सकते हैं.
- आप Binance के माध्यम से बहुत सारी मुद्राओं का ट्रेड कर सकते हैं, जिसमें बिटकॉइन, एथेरियम, लाइटकॉइन, रिपल और अन्य मुद्राएं शामिल हैं.
- Binance के द्वारा, आप एक से अधिक वॉलेट (Wallet) के बीच अपने क्रिप्टो करेंसी को ट्रांसफर कर सकते हैं.
- सुरक्षा मानकों के आधार पर यह बेहतर है, इसमें डेटा एन्क्रिप्शन, साइबर सुरक्षा और अन्य तकनीकी सुरक्षा मिलती है.
Binance App Download कैसे करें? Binance App kaise download kare
Binance ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना है –
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के ऐप स्टोर (App Store) या प्ले स्टोर (Play Store) में जाएं.
- अब यहां सर्च बार में में “Binance” टाइप करें और आगे बढ़ें और App Download करें.
- एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के बाद, अपने खाते को लॉगिन (Log In) करें या अगर आपके पास खाता नहीं है, तो एक नया अकाउंट बनाएं.
- आप Binance App की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी Trading कर सकते हैं,, लेकिन App ट्रेडिंग के लिए बेहतर है.
Binance ऐप में एकाउंट कैसे बनाये? (Binance Par Account Kaise Banaye)
Binance ऐप में एकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए सभी स्टेप को ध्यान से फॉलो करें:
- अपने मोबाइल डिवाइस में Binance एप्प डाउनलोड करें और उसे ओपन करें.
- स्क्रीन में दिखाई देने वाले “Register” विकल्प पर क्लिक करें.
- अपना ईमेल, पता और पासवर्ड दर्ज करें.
- एक बार फिर से पासवर्ड दर्ज करें और “Register” पर क्लिक करें.
- एक बेहतर सुरक्षा स्तर (Security Level) चुनें और “Create Account” पर क्लिक करें.
- आपके द्वारा दर्ज किए गए ईमेल पते पर एक OTP (One Time Password) भेजा जाएगा, इसे दर्ज करें और “Verify” पर क्लिक करें.
- आपका अकाउंट बन गया है, अब आप binance में अपनी क्रिप्टो ट्रेडिंग कर सकते है.
Binance App पर ट्रेडिंग कैसे करें? Binance App par trading kaise kare
Binance एक ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (Online Crypto Currency Exchange in Hindi) है. जो क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करता है. इसका ऐप भी उपलब्ध है, जिसका उपयोग करके आप आसानी से क्रिप्टोकरेंसी ट्रेड कर सकते हैं. Binance App पर Trading करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें.
- Binance एप्लिकेशन को प्लेस्टोर से डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनाने के बाद अकाउंट लॉग इन (Log In) करें.
- अब “ट्रेडिंग” विकल्प को चुनें, यहां आपको उपलब्ध मार्केट विवरणों की सूची मिल जाएगी.
- आप अपनी पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी को सेलेक्ट कर सकते हैं, सेलेक्ट करने के बाद आप उसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- अपनी खरीद/बेच आर्डर दर्ज कर सकते हैं और खरीद या बेच ऑर्डर पर क्लिक करके आर्डर दर्ज कर सकते हैं.
- आप अपने खरीद/बेच आर्डर की स्थिति की जांच कर सकते हैं और उन्हें Revise या Cancel भी कर सकते हैं.
Binance में फंड Deposit कैसे करे? Binance App me fund deposit kaise kare
Binance में फंड डिपोज़िट करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया कोई चरणबद्ध तरीके से फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आप अपना Binance एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिये.
- अब होम के विकल्प पर क्लिक करें, उसके बाद P2P ट्रेडिंग पर क्लिक कर लीजिये.
- अब आप Buy में क्लिक कर लीजिये और इसमें USDT विकल्प पर क्लिक कर लीजिये.
- फ़िल्टर के विकल्प को सेलेक्ट कर लीजिये और अपने फण्ड के हिसाब से सेलर को फ़िल्टर कीजिये.
- इसके बाद Amount ऐड करने के बाद आपको कन्फर्म करना होगा, आप UPI , बैंक ट्रांसफर और फण्ड से Amount ऐड कर सकते है.
- अब उसे सेलेक्ट कर लीजिये जिसे आप Buy करना चाहते है, Buy के विकल्प पर क्लिक करके पेमेंट मेथड (Payment Method) चुनें.
- अगर आप UPI से पेमेंट करते है तो पेमेंट करने के बाद उसका स्क्रीशॉट उन्हें भेज दीजिये, कुछ समय के बाद आपका अमाउंट रिलीज़ कर दिया जाएगा.
- फंड को स्पॉट वॉलेट (Spot Wallet) में ट्रांसफर करने के लिए आपको ट्रांसफर में जाकर फंडिंग से स्पॉट के विकल्प को चुनने के बाद USDT को सेलेक्ट करके ट्रांसफ़र कन्फर्म करना है.
Binance App पर आर्डर प्लेस कैसे करें? How to Place Order on Binance in Hindi
Binance में आर्डर प्लेस करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:-
- सबसे पहले, Binance एप्प पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
- ट्रेडिंग विंडो में, आप अपनी पसंद की क्रिप्टोकरेंसी चुनें.
- अब, नीचे ट्रेडिंग विंडो में, “Buy” या “Sell” विकल्प का चयन करें.
- आपके विकल्प के अनुसार, आपको एक ऑर्डर बुकिंग विंडो मिलेगी.
- अगर आप खरीदारी करना चाहते हैं, तो बुकिंग विंडो में “Limit” या “Market” आदेश चुनें.
- अपने आदेश की राशि और मूल्य को दर्ज करें और अपने ट्रेडिंग पासवर्ड को दर्ज करें.
- अंत में, “Buy” या “Sell” आदेश पर क्लिक करें और आपका आर्डर बुक कर दिया जाएगा.
Binance से फंड विड्रॉल कैसे करे? Binance App se paise kaise nikale
विथड्रॉ की गई फंड की प्रति लेनदेन के लिए शुल्क लग सकता है. यह शुल्क विभिन्न क्रिप्टो करेंसी और उनके प्रति वित्तीय निकास की आवश्यकताओं पर निर्भर करता है. Binance से फंड (Fund) निकालने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- Binance App को ओपन कर लीजिये और स्क्रीन के नीचे “वॉलेट” आइकन पर टैप कीजिए
- अब पैसे को स्पॉट से फंडिंग में ट्रांसफर करना होगा, फंडिंग में ट्रांसफर करने के लिए ट्रांसफर का विकल्प चुनें.
- ट्रांसफर करने के लिए उस क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) को सेलेक्ट करें, जिसे आप उपलब्ध विकल्पों की सूची से Withdraw करना चाहते हैं.
- इसके बाद Amount दर्ज कर लीजिये और कन्फर्म ट्रांसफर पर क्लिक कर लीजिये.
- अब फिर से Funding को चुनकर लीजिये, फंडिंग को सेलेक्ट करने के बाद सेल करने के लिए P2P को सेलेक्ट कर लीजिये.
- सेल के विकल्प को चुन लीजिये और अब आवश्यक जानकारी दर्ज करके सेल पर क्लिक कर लीजिये.
- इसके बाद कन्फर्म Sell आपके स्क्रीन में दिखाई देगा, यहां आपको सावधानी से Account Number दर्ज करने के बाद कन्फर्म कर देना है.
- Verification के लिए आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा, इसे दर्ज करने के बाद Confirm Sell पर क्लिक कीजिए.
- अगर आप UPI के द्वारा पेमेंट प्राप्त करना चाहते है, तो अपना UPI नंबर दर्ज करके Verify करवा के Submit कर सकते है. उसके बाद आप कन्फर्म सेल पर क्लिक कर लीजिये.
- अब आपको खरीददार (Buyers) के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा, जैसे ही खरीददार आपका आर्डर एक्सेप्ट करेगा आपको आपका Selling Amount प्राप्त हो जाएगा.
Binance कितना चार्ज करता है?(Binance App Charges in Hindi)
Binance एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है जो व्यापक फीस संरचना उपलब्ध कराता है. निम्नलिखित फीस शुल्क Binance द्वारा लिए जाते हैं:
- Binance अकॉउंट ओपनिंग चार्जेज – Binance आपसे किसी भी तरह का अकाउंट ओपनिंग फीस चार्ज नहीं करता.
- Binance क्रिप्टो स्पोट ट्रेडिंग चार्जेज- Binance क्रिप्टो स्पोट ट्रेडिंग फीस 0.10% है. यदि आप बाइनेंस (Binance) के अपने टोकन BNB का उपयोग करते हैं, तो आपको ट्रेडिंग फीस में 25% की छूट मिल सकती है.
- Binance फ्यूचर्स ट्रेडिंग चार्जेज – Binance फ्यूचर्स ट्रेडिंग के लिए फीस 0.02% से शुरू होती है.
- Binance यूएसडी ट्रेडिंग चार्जेज – Binance यूएसडी ट्रेडिंग के लिए फीस 0.5% होती है.
- Annual Mentainance Charges – Binance आपसे कोई भी एनुअल चार्जेज मेंटेनेंस चार्जेज नहीं लेता.
आख़िर क्यों Binance App है बेहतर? (Binance App Ke Fayde)
- Binance एक बहुत बड़ी ट्रेडिंग वॉल्यूम एक्सचेंज है, यहां पर आपको बहुत Traders और Investors मिल जाते हैं.
- Binance App अपने यूजर्स के लिए बहुत सारे सुरक्षा उपाय प्रदान करता है जैसे कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, एंटी-फिशिंग कोड और एसएसएल सुरक्षा आदि.
- Binance का प्लेटफॉर्म बहुत ही यूजर फ्रेंडली (Easy and Friendly User interface) है, इसमें आप आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं.
- Binance का कमीशन बहुत कम है, साथ ही यहां ट्रेडिंग करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं.
- Binance पर आप कई भुगतान विकल्प जैसे कि क्रेडिट/डेबिट कार्ड, बैंक ट्रांसफर, और अन्य क्रिप्टोकरेंसी से डिपॉजिट कर सकते हैं.
- Binance पर ट्रेडिंग के लिए आपको डिस्काउंट और रिवार्ड (Discount & Rewards) मिलते हैं, जिससे आपका ट्रेडिंग खर्च कम होता है.
- Binance पर एडवांस ट्रेडिंग (Advance Trading) सुविधाएं जैसे कि लिमिट ऑर्डर, स्टॉप-लिमिट ऑर्डर, मार्जिन ट्रेडिंग, और फ्यूचर ट्रेडिंग, उपलब्ध है.