Unocoin App Review in Hindi : आजकल लोग क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर रहे हैं और क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए भी एक बेहतर क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म की तलाश करते हैं. प्ले स्टोर (Play Store) और एप स्टोर पर कई तरह के क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Cyptocurrency Exchange Platform in Hindi) मौजूद हैं, लेकिन लोगों की विश्वसनीयता उनके बारे में मजबूत नहीं है. आज हम आपको Unocoin App के बारे में जानकारी देंगे, ये एक बेहतर क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म है. यहां लोग आसानी से क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करके निवेश कर सकते हैं. क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके प्रॉफिट कामना आजकल ट्रेंड बन गया है, अधिकतर लोग Unocoin को विश्वसनीय मानते हैं. Unocoin App वही App है, जिसने भारत में Bitcoin, Ethereum, USDT, Tether जैसे क्रिप्टो को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को आसान बनाया है.इस लेख में हम जानेंगे कि Unocoin क्या है?, Unocoin में Bitcoin कैसे खरीदें और बेचें?, यूनोकॉइन में पैसे कैसे Deposit & Withdraw करें.
Unocoin क्या है? What is Unocoin in Hindi
Unocoin App भारत की पहली क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज और ब्लॉकचेन कंपनी है. जहां आप बहुत सी क्रिप्टो करेंसी जैसे Bitcoin, Ethereum, XRP, Tether, USD, आदि को सुरक्षित और आसान तरीके से खरीद और बेच सकते हैं. इसकी शुरुआत वर्ष 2013 में बैंगलोर में Unocoin Technologies Private Limited Company द्वारा की गई थी. ह
इस एप में क्रिप्टो में Trading करने पर आपको 0.7% का चार्ज लगता है. यह रेट न्यूनतम 60 दिनों के लिए होती है. इसके बाद कंपनी 0.5% चार्ज लेती है.अगर हम सुरक्षा की बात करें तो UnoCoin आपको बायोमेट्रिक सिक्योरिटी (फिंगर आईडी और पासकोड) जैसे फीचर्स देता है.
Unocoin App की ख़ासियत क्या है? Why choose Unocoin in Hindi
Unocoin App यूजर्स को अपनी तरफ काफी तेजी से आकर्षित कर रहा है यह सुरक्षा का मानकों के आधार पर काफी बेहतर है. इसकी Gold Membership लेकर आप इसके चार्ज (Charge) को भी कम कर सकते हैं, इसके अलावा इसकी अन्य कई विशेषताएं और भी हैं, जो निम्न हैं-
- आसानी से आप बिटकॉइन/ईथर/यूएसडीटी खरीद और बेंच सकते हैं और यहां न्यूनतम क्रिप्टो ट्रेडिंग शुल्क लगता है.
- ख़रीदे गए क्रिप्टो को होल्ड करने के लिए समेकित वॉलेट उपलब्ध है और यह कई क्रिप्टो को सपोर्ट करता है.
- आप अपने दोस्त को Unocoin App रेफर करके मुफ्त बिटकॉइन कमा सकते है.
- INR में Deposit और Withdrawal करने की सुविधा मिलती है, यह यूजर्स को पसंद है.
- इस App से आप बिटकॉइन के द्वारा मोबाइल रिचार्ज और DTH रिचार्ज कर सकते है.
Unocoin App Download कैसे करें? Unocoin App Kaise Download kare
Unocoin app को आप आसानी से Google Play Store या App Store से Download कर सकते है. Unocoin App को Google Play Store से डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें.
- सबसे पहले फ़ोन में Play Store ओपन करें.
- इसके बाद Search बार में Unocoin टाइप करके सर्च करें.
- आपके सामने Unocoin App दिखाई देगा जिसे डाउनलोड करके इनस्टॉल करें.
- इस तरह से आप अपने फ़ोन में Unocoin App को Download कर सकते है.
Unocoin App पर अपना अकाउंट कैसे बनाये? Unocoin par account kaise banaye
Unocoin पर Account बनाना काफी आसान है. Unocoin App को अपने स्मार्टफोन में Install करने के बाद अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Unocoin app ओपन करके अपनी Country सलेक्ट करें.
- अपनी भाषा चुनने के बाद इसे Submit करें और फिर Sign up बटन पर क्लिक करें.
- यहां आपको Account बनाने के लिए अब अपना मोबाइल नंबर डालकर पासवर्ड बनाना है.
- अगर आपके पास Coupon कोड या Refferal कोड है तो डालें,
- इसके बाद “I Agree to Unocoin Terms & Condition” को एक्सेप्ट करके Sign up पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपने जो मोबाइल नंबर दिया है उस पर एक OTP आएगा, जिसे डालकर Verify करें.
- वेरीफाई करने के बाद आपको 6 Digit Password डालें और पासवर्ड को Reconfirm करें.
- इसके बाद Unocoin में Transaction के लिए आपसे Security Questions पूछे जायेंगे.
- पूछे गए प्रश्नों में आपको न्यूनतम 6 प्रश्नों का उत्तर देना है, इसके बाद आपका Account ओपन (Open) हो जायेगा.
Unocoin App पर KYC Verify कैसे करें? Unocoin KYC Process in Hindi
Unocoin App क्रिप्टोकरेंसी खरीदने और बेचने के लिए KYC वेरीफाई करना होता है. इस ऐप पर अकाउंट बनाने के बाद केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करना जरूरी है. बिना केवाईसी कंप्लीट किया आप इस पर किसी भी प्रकार की क्रिप्टो ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं. केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको PAN Card, Aadhaar Card/ Voter ID Card / Passport, Name of Account Holder, Bank Name, Bank Account Number, Branch, IFSC Code और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. KYC वेरीफाई के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले प्रोफाइल पर क्लिक करें, अब Upload Docs पर क्लिक करें.
- इसके बाद बैंक से संबंधित आवश्यक जानकारी दर्ज करके बैंक पासबुक अपलोड करें
- इसके बाद अपना PAN नंबर, अपना नाम, जन्म तिथि और PAN कार्ड की फोटो अपलोड करें, और Next बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर, नाम, पूरा पता और दोनों साइड की फोटो अपलोड करके Next पर करें.
- अब आपको आधार वेरीफाई के लिए Manual और eKYC मिलेंगे जिसमे से आप eKYC चुने और अपना आधार नंबर डालकर NEXT पर क्लिक करें.
- आधार वेबसाइट पर जाने के बाद अपना आधार नंबर फिर से डालकर Next पर क्लिक करें.
- अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा जिसे डालकर वेरीफाई करें.
- अब अपना Email Address डालकर प्रोफाइल फोटो अपलोड करें और Next पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके Email ID पर 6 डिजिट Confirmation Code आएगा जिसे डालकर Submit करें.
- डाक्यूमेंट्स को सबमिट करने के बाद Unocoin द्वारा आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाएगा और आपको एक ईमेल प्राप्त होगा.
Unocoin में पैसे कैसे डालें? Unocoin me paise kaise add kare
Unocoin app में क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग करने के लिए आपके अकाउंट में फंड होना जरूरी है. आप इस ऐप पर 1000 से कम भारतीय रुपए ऐड नहीं कर सकते हैं. यदि आप Unocoin पर RTGS, NEFT, IMPS या BHIM UPI द्वारा पैसे जमा करते है तो उसका कोई चार्ज नहीं लगता है. नीचे दिए गए तरीके को Step By Step फॉलो करके आप अपने Unocoin Wallet में पैसे Deposit कर सकते हैं-
- यूनोकॉइन होम पेज में आपको Indian Rupee का आइकॉन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें.
- इसके बाद Deposit INR बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद जितना Fund Add करना चाहते है, उसे डालकर Deposit पर क्लिक करें.
- यहाँ आपको Unocoin का नंबर दिखेगा जिसमे आपको पैसे add करने होते है.
- डिपाजिट करते ही आपके पास एक Referance No. आएगा जिसे डालकर submit कर देना है.
- इसके बाद आपके वॉलेट में पैसे डिपाजिट हो जायेंगे, अब आप आसानी से Trading कर सकते हैं.
Unocoin में cryptocurrency कैसे खरीदें?Unocoin App Review in Hindi
यूनोकॉइन एप्प में क्रिप्टो खरीदने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले डैशबोर्ड में जाएं और जिस क्रिप्टोकरेंसी को खरीदना चाहते हैं, उसे सलेक्ट करें.
- अब जितने का क्रिप्टो खरीदना है वह अमाउंट डालें और अब Buy बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Successfully Buy का मेसेज आपको फ़ोन में प्राप्त हो जायेगा.
Unocoin में cryptocurrency कैसे बेचे? How to Sell Crypto in Unocoin
क्रिप्टो करेंसी को खरीद कर और प्रॉफिट प्राप्त करके बेचना ही क्रिप्टो ट्रेडिंग कहलाता है.क्रिप्टो करेंसी खरीदने के बाद आपको कुछ समय का इंतजार करना होता है और जब इसकी कीमत बढ़ती है, तो आपको इसे बेचना होता है. क्रिप्टो करेंसी को बेचने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना है-
- डैशबोर्ड में जाकर जिस ख़रीदे हुए क्रिप्टोकरेंसी को बेचना चाहते है, उसे सलेक्ट करें.
- अब जितने का क्रिप्टो बेचना है वह अमाउंट यहां डालें और Sell पर क्लिक करें.
- इसके बाद Successfully sell का मेसेज आपको फ़ोन में प्राप्त हो जायेगा.
- आपकी बिक्री कंप्लीट होने के बाद आपका अमाउंट आपके यूनोकॉइन वॉलेट में जमा हो जायेगा.
Unocoin App से पैसे कैसे निकालें? How to Withdraw Money form Unocoin
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि Unocoin App यूजर्स को काफी सुविधा प्रदान करता है. इसमें Deposit करना और Withdraw करना काफी आसान है. यहां आप आसानी से पैसा निकाल सकते हैं. बस आपको ध्यान रखना है कि पैसा आपके उसी बैंक खाते (Bank Account) में ट्रांसफर होगा. जिसे आपने केवाईसी (KYC) के दौरान सबमिट किया था. इस ऐप से फंड डिपॉजिट करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें-
- Unocoin होम पेज में आपको Indian Rupee का आइकॉन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें.
- इसके बाद Withdraw INR बटन पर क्लिक करें.
- अब जितना Fund Withdraw करना चाहते है उसे डालकर Withdraw पर क्लिक करें.
- अब अपने बैंक खाते या UPI को सलेक्ट करें और Withdraw पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके बैंक खाते में पैसे ट्रान्सफर हो जायेंगे.
- इस तरह से आप UnoCoin app से पैसे Withdraw कर सकते है.
Unocoin app से पैसे कैसे कमाए? Unocoin App Se Paise Kaise Kamaye
Unocoin App पर आप न सिर्फ क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते हैं. बल्कि इसके अलावा एक दूसरा ऑप्शन भी है. Unocoin app Refferal का एक अच्छा कमीशन देता है. अगर आप किसी को रेफर करते हैं तो उसके द्वारा किए गए लेनदेन का 15% आपको कमीशन मिलेगा. हालांकि इसमें नियम व शर्तें (T&C) लागू हैं, लेकिन यह कई लोगों की कमाई का एक जरिया बन चुका है. इसके अलावा आप थोड़ी सी स्टडी करने के बाद इस ऐप पर आसानी से क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग कर सकते हैं. यहां क्रिप्टो में Trading करना काफी आसान है और कई तरह की क्रिप्टो करेंसी भी उपलब्ध हैं. साथ ही यह ऐप यूजर्स को Refferal Bonus के पैसे भी देता है.
Unocoin App या फिर किसी भी ऐप पर आपको क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करने से पहले आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि निवेश बाजार वित्तीय जोखिम के अधीन है. इससे पहले आपको जरूरी दस्तावेज और अन्य जानकारी को स्वयं Verify करना चाहिए. अगर आपको Unocoin app से संबंधित किसी भी जानकारी में कोई समस्या है, तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर इसके हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं.