भारत में कई क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Cryptocurrency Exchange Platform) मौजूद हैं, जो विभिन्न क्रिप्टोकरंसी की खरीद बिक्री और व्यापार (How to Buy Bitcoin On WazirX in Hindi) की सुविधा प्रदान करते हैं. WazirX इनमें सबसे ज्यादा प्रचलित है. WazirX एप्लीकेशन शुरुआती और अनुभवी दोनों तरह के उपयोगकर्ताओं के लिए अनुकूल है. इंस्टा उपयोग करने में आसान है क्योंकि यह आपको सरल इंटरफेस प्रदान करता है WazirX एप्लीकेशन पूरी तरह सुरक्षित है और ये गूगल प्ले स्टोर (WazirX on Google Play Store) पर आसानी से सभी के लिए उपलब्ध है. जो भी स्पॉट ट्रेडिंग में शामिल होना चाहते हैं, वह इसमें अपना अकाउंट बना सकते हैं. अकाउंट बनाने के बाद आपको कुछ सामान्य सी प्रक्रिया फॉलो करनी होगी, जैसे- केवाईसी(WazirX KYC Process in Hindi), डॉक्यूमेंट अपलोडिंग (Document For Purchase Bitcoin in Hindi) आदि. केवाईसी और डॉक्यूमेंट से संबंधित प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप यहां आसानी से क्रिप्टो करेंसी में व्यापार कर सकते हैं.
क्रिप्टो करेंसी को डिजिटल करेंसी, वर्चुअल मुद्रा (Virtual Currency) भी कहा जाता है. डिजिटल करेंसी में निवेश करते समय सभी के मन में सुरक्षा को लेकर कई सवाल आते हैं, तो आपको बताते चलें कि WazirX में वेरिफिकेशन और सुरक्षा की बेहतर सुविधाएं मौजूद हैं. सितंबर 2021 से लेकर अब तक भारतीय क्रिप्टो करेंसी व्यापार में WazirX ने अपना एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया है. WazirX डिजिटल संपत्ति में निवेश (WazirX Bitcoin Investment in Hindi) लिए आज एक बेहतरीन प्लेटफार्म है.
Bitcoin (BTC) क्या है? Bitcoin (BTC) Kya Hai
बिटकॉइन (BTC) 2009 सातोशी नाकमोटो द्वारा लांच किया गया था. बिटकॉइन (Bitcoin) को व्यापक रूप से पहले क्रिप्टो करेंसी माना जाता है. बिटकॉइन एक ऐसी डिजिटल मुद्रा है. जिसका लेनदेन बिना बैंक की मध्यस्थता के किया जाता है. बिटकॉइन (BTC) की खरीद बिक्री में बैंक का कोई भी रोल नहीं है और यह बेहतर वैकल्पिक निवेश भी है. आप बिटकॉइन (BTC) भारत में खरीदें या दुनिया के किसी भी देश में इसके लिए प्रक्रिया समान है. बिटकॉइन (BTC) के लेनदेन की प्रक्रिया को “माइनिंग” कहते हैं और आपको इसके सत्यापन से गुजरना पड़ता है. अन्य निवेश की तरह ही बिटकॉइन (BTC) के मूल्य में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं.
WazirX के द्वारा बिटकॉइन में निवेश करने के लिए सामान्य प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ता है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि हम WazirX ऐप को कैसे डाउनलोड (How to Download WazirX in Hindi) कर सकते हैं? डाउनलोड करने के बाद WazirX पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं? और WazirX पर जब आपका अकाउंट बन जाए, तो आप उसकी KYC से संबंधित प्रक्रिया को कैसे पूरा करें. इसके अलावा WazirX के द्वारा क्रिप्टोकरंसी या बिटकॉइन (BTC) में निवेश करने के लिए किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में भी जानेंगे.
WazirX पर अकाउंट कैसे बनाएं? How to create account on WazirX in Hindi?
क्रिप्टोकरंसी में व्यापार (How to Invest in Crypto In Hindi) करने के लिए यानि बिटकॉइन (BTC) खरीदने और बेचने के लिए आपको WazirX पर एक Account की जरूरत होगी. WazirX में खाता बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे.
- सबसे पहले आप Play Store से WazirX Application डाउनलोड करें या फिर WazirX की वेबसाइट पर जाकर साइन अप (Sign Up) करें.
- WazirX पर साइन अप (Sign Up) में क्लिक करने के बाद आपको यहां अपनी ई-मेल आईडी दर्ज करनी है, इसके बाद आपको पासवर्ड बनाना है और इसके बाद नीचे दिए गए Sign Up बटन पर क्लिक करना है.
- साइन अप बटन पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा दिए गए ईमेल एड्रेस पर आपको एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा, जिसे आप यहां दर्ज कीजिए.
- अब आपको यहां टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two Factor Authentication) ऑप्शन में Mobile SMS चुनना है और मोबाइल नंबर पर आई हुई ओटीपी को यहां दर्ज करना है.
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करने के बाद आपका अकाउंट सुरक्षा का मानकों के आधार पर बेहतर प्रदर्शन करेगा.
WazirX Account में KYC कैसे करें? WazirX KYC Process in Hindi
जब आप अकाउंट से संबंधित सभी जानकारियां दर्ज कर देंगे और इसके बाद टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two Factor Authentication) भी आप कंप्लीट कर लेंगे. तब आपके सामने केवाईसी का विकल्प आएगा, आपके सामने केवाईसी को स्किप करने का भी ऑप्शन आएगा, लेकिन बेहतर होगा कि आप इसी समय अपनी केवाईसी कंप्लीट करें, क्योंकि बिना केवाईसी पूर्ण किए आप क्रिप्टो में व्यापार के लिए WazirX के अनुसार योग्य नहीं हैं. केवाईसी को कंप्लीट करने के लिए कुछ सामान्य सी प्रक्रिया आपको अपनानी होगी आइए जानते हैं-
- केवाईसी वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा, जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी है.
- आपको ध्यान रखना है कि आपकी यह सभी जानकारियां आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड के अनुसार ही होनी चाहिए.
- व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करने के बाद पैन कार्ड का नंबर दर्ज करना है और इसके बाद आपको पैन कार्ड (PAN Card) की फोटो कैमरे से कैप्चर करनी है, ध्यान रहे यहां डॉक्युमेंट में पैन कार्ड अपलोड नहीं होगा.
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है और इसके बाद आपको अपने आधार की फोटो कैप्चर करनी है, आधार की फोटो दोनों तरफ से कैप्चर की जाएगी.
- पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी भरने के बाद आपको अपनी एक लाइव कैमरे से सेल्फी कैप्चर करनी है और इसके बाद अपनी केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए सबमिट कर देनी है.
WazirX में Bitcoin (BTC) कैसे खरीदें? How to Buy Bitcoin (BTC) on WazirX in Hindi?
जब आपकी केवाईसी के प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, तो आपको अपना बैंक खाता (Bank Account) अपने WazirX अकाउंट से जोड़ना पड़ेगा. जब आप अपना बैंक खाता अपने WazirX अकाउंट से जोड़ लेंगे, तो आप क्रिप्टो में व्यापार कर पाएंगे, यानी कि बिटकॉइन (BTC) की खरीद बिक्री कर सकेंगे. बिटकॉइन (BTC) एक P2P व्यापार निवेश है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिटकॉइन (BTC) की खरीद बिक्री करने के लिए आप अपने WazirX अकाउंट में लॉगिन कीजिए और यहां दिए गए Exchange विकल्प पर क्लिक कीजिए. WazirX पर आप बिटकॉइन (BTC) का मूल्य चार्ट (Price List Bitcoin), ऑर्डर बुक डाटा और अपने ऑर्डर से संबंधित सभी इनपुट स्क्रीन के दाईं तरफ देख सकते हैं. बिटकॉइन को खरीदने या बेचने के लिए ये स्टेप फॉलो करें-
- क्रिप्टो करेंसी में अगर आपको बिटकॉइन (BTC) खरीदना है, तो आप एक्सचेंज डैशबोर्ड (Exchange Dashboard) पर जाकर बिटकॉइन (BTC) चुन लीजिए.
- जब आप अपनी क्रिप्टो करेंसी का चयन कर लेंगे और स्क्रीन की दाएं तरफ देखेंगे तो यहां आपको एक इंटरफेस दिखाई देगा, जहां बिटकॉइन (BTC) खरीद सकते हैं.
- बिटकॉइन (BTC) खरीदते समय आपको यह ध्यान रखना है कि आप दाएं वाले इंटरफेस पर बिटकॉइन (BTC) का भारतीय रूपों में मूल्य पहले से ही लिखा मिलेगा.
- बिटकॉइन (BTC) का मूल्य देखने के बाद आपको नीचे वाले कॉलम में जितने बिटकॉइन खरीदने हैं, उनकी संख्या भरनी है और फिर आपको BUY BTC बटन पर क्लिक करना है.
WazirX पर Bitcoin (BTC) कैसे बेंचे? How to sell Bitcoin (BTC) on WazirX in Hindi?
अगर आपके अकाउंट में बिटकॉइन (BTC) या अन्य कोई भी क्रिप्टो करेंसी मौजूद है और आप उसके बिक्री करना चाहते हैं, तो आपको ठीक इसी तरह एक्सचेंज डैशबोर्ड पर जाना है और नीचे दी गई कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करनी हैं-
- WazirX एप्लीकेशन पर बिटकॉइन (BTC) या कोई भी क्रिप्टो करेंसी बेचने के लिए आपको सेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- सेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां आपको क्रिप्टो करेंसी का वर्तमान मूल्य लिखा दिखाई देगा और आप कितनी यूनिट बेचना चाहते हैं, यह नीचे दर्ज करें.
- क्रिप्टो करेंसी की संख्या दर्ज करने के बाद आप सेल बीटीसी (Sell BTC) पर क्लिक करें और इसके बाद कंफर्म करें, आपकी क्रिप्टो करेंसी की बिक्री हो जाएगी.
[…] Also Read : WazirX पर Bitcoin (BTC) कैसे खरीदें? How to Buy Bitcoin On WazirX in Hindi […]