blockchain.com App Review in Hindi : क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) का चलन बढ़ता जा रहा है. आजकल अधिकतर लोग क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Trading) में निवेश (Investment) करते हैं. जिस तरह में शेयर मार्केट (Share Market) में अपना पैसा लगाते हैं. ठीक इसी प्रकार वे क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन (BTC) में अपना पैसा लगाना पसंद करते हैं. यहां से बेहतर रिटर्न (Profit) भी मिलता है. हमने आपको कई क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) एप्लीकेशन के बारे में बताया और उनसे जुड़ी कई विशेषताएं भी बताई हैं. यहां पर हम आपके लिए केवल विश्वसनीय (Trusted) और सुरक्षित एप्लीकेशंस (Safe Apps) के बारे में जानकारी देते हैं. Blockchain.com App उन्हीं में से एक है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे blockchain.com एप्लीकेशन क्या है? blockchain.com एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड (Download) करें? Blockchain.com एप्लीकेशन पर Account कैसे बनाएं और blockchain.com एप्लीकेशन पर बिटकॉइन या किसी भी क्रिप्टोकरंसी की खरीद-बिक्री कैसे करें? इसके साथ ही इस आर्टिकल (Article) के माध्यम से हम blockchain.com एप्लीकेशन की विशेषताएं तथा उसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) की भी बात करेंगे!
Blockchain.com क्या है? Blockchain.com Review in Hindi
दोस्तों blockchain.com एक क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) है. जहां आप कई तरह की क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) की खरीद-बिक्री कर सकते हैं. ब्लॉकचेन एक डिजिटल वॉलेट है. जहां आप बिटकॉइन (BTC) के साथ-साथ कई अन्य प्रमुख क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) को स्टोर कर सकते हैं. ब्लॉकचेन पर आपको एक्सप्लोरर (Explorer) का विकल्प (Option) भी मिलता है. जहां आप क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजैक्शन (Crypto Currency Transaction Detail) का इतिहास (History) या फिर उसके ही वर्तमान स्थिति को देख सकते हैं. Blockchain.com एप्लीकेशन को सुरक्षा की दृष्टि से काफी बेहतर माना गया है. यूजर्स (Users) इसे काफी पसंद करते हैं. यहां पर आपको टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का विकल्प (Option) भी मिलता है. Blockchain.com App आपको गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और App Store पर मिल जाएगा इसके अलावा आप blockchain.com की वेबसाइट पर भी विजिट (Visit) करके भी क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) की खरीद बिक्री या फिर अन्य सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. blockchain.com पर आपको ट्रेडिंग (Trading) करने के लिए कुछ चार्ज भी देने होते हैं. अगर आप यहां डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट (Payment) करते हैं, तो इसके लिए भी कुछ चार्ज है. लेकिन यह अन्य एप्लीकेशन के मुकाबले काफी कम है. इसलिए blockchain.com को काफी बेहतर माना गया है.
Blockchain.com App कैसे Download करें? How to Download Blockchain.com App
अन्य Apps की तरह ब्लॉकचेन (blockchain.com App Review in Hindi) को भी आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और App Store से डाउनलोड (Download) कर सकते हैं. लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि आप ऑफिशल एप्लीकेशन (Official Application) को ही डाउनलोड (Download) करें. जो कि आपको गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या App Store पर ही मिलेगा. अन्यथा आप फ्रॉड का शिकार भी हो सकते हैं. blockchain.com को डाउनलोड (Download) करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को Step-by-step फॉलो करें –
- अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) ओपन करें, अगर आप iOS डिवाइस Use करते हैं, तो App Store ओपन करें.
- गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) ओपन करने के बाद आप सर्च बार (Search Bar) में blockchain.com लिखकर सर्च करें.
- अब यहां blockchain.com एप्लीकेशन पर क्लिक करने के बाद आपको डाउनलोड (Download) या इंस्टॉल (Install) बटन पर क्लिक करना है.
- Blockchain.com इंस्टॉल (Installed) करने के बाद आप इस पर आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
Blockchain.com पर Account कैसे बनाएं? How to create account on Blockchain.com in Hindi
Blockchain.com या किसी भी अन्य एप्लीकेशन पर क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Trading) करने के लिए आपके Account बनाने की ज़रूरत पड़ती है. बिना खाता (Account) बनाए आप इस पर ट्रेडिंग (Trading) नहीं कर सकते हैं. खाता बनाने के साथ-साथ आपको Account की केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) भी पूरी करनी पड़ती है. तभी आप अपने बैंक के माध्यम से इसके वॉलेट (Wallet) में पैसा ऐड कर सकते हैं. blockchain.com पर Account बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स (Steps) को फॉलो करें-
- Blockchain.com पर Account बनाने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) या App पर जाएं.
- Blockchain.com पर जाने के बाद होम पेज (Home Page) पर मौजूद Sign Up या Register बटन पर क्लिक (Click) करें.
- Register बटन पर क्लिक (Click) करने के बाद यहां आपको अपना ईमेल ड्रेस (Email) दर्ज करके आगे बढ़ना है.
- ई-मेल आईडी दर्ज करने के बाद आपको यहां पर एक पासवर्ड (Password) बनाना है, जो वेबसाइट (Website) की Standard के अनुसार हो.
- इसके बाद आपको blockchain.com पर मौजूद Terms and Conditions (T&C) को स्वीकार करना होगा.
- शर्तें स्वीकार करने के बाद आपको एक वेरिफिकेशन ईमेल (Verification Email) जाएगा जहां से आप अपना ईमेल वेरीफाई (Verify) करेंगे.
- ईमेल वेरिफिकेशन (Verification) के बाद आप टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को भी पूरा करें, यह सुरक्षा के लिए बेहतर होता है.
- टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) पूरा करने के बाद आपका blockchain.com पर खाता (Account) बन जाएगा.
blockchain.com App Review in Hindi || Blockchain.com KYC Process in Hindi
Blockchain.com पर Account बनाना जितना महत्वपूर्ण है. उतना ही महत्वपूर्ण है – इसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) को पूरा करना. बिना केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरे किए आप इसके वॉलेट (Wallet) का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और ना ही इस पर किसी तरह की Trading कर सकते हैं. blockchain.com की केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process in Hindi) काफी सरल है. इसको पूरा करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो (Follow) कर सकते हैं-
- blockchain.com एप्लीकेशन पर केवाईसी (KYC) करने के लिए सबसे पहले आपको blockchain.com पर अपना Account लॉगिन (Login) करना है.
- अब आपको अपनी blockchain.com की प्रोफाइल सेटिंग (Profile Setting) या अकाउंट सेटिंग (Account Setting) में जाना है.
- यहां पर आपको Verify Identity या Complete KYC का विकल्प देखने को मिलेगा, जिसका चयन करें.
- Complete KYC के विकल्प को चयन करने के बाद यहां अपनी समान्य जानकारी (Basic Information) दर्ज करें.
- अपनी पहचान साबित करने के लिए आपको एक Document भी देना होगा- जैसे कि आधार (Aadhar) ड्राइविंग लाइसेंस (DL) पासपोर्ट (Passport) या वोटर कार्ड (Voter Card)
- डॉक्यूमेंट अपलोड (Document Upload) करने के बाद blockchain.com पर आपको अपना सेल्फी वेरिफिकेशन (Selfi Verification) भी करना होगा.
- Selfi Verification के बाद आप कुछ समय तक इंतजार करें, blockchain.com पर आपकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरी हो जाएगी.
Also Read : CoinEx App क्या है?? CoinEx App पर Trading कैसे करें?? CoinEx App Review in Hindi
आख़िर Blockchain.com को क्यों मानते हैं बेहतर? Why Choose Blockchain.com in Hindi
Blockchain.com एक प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट (Crypto Currency Wallet) उपलब्ध कराने वाला एप्लीकेशन है. यहां हम इसकी कुछ मुख्य विशेषताओं के बारे में बात करेंगे. हालांकि, यह एक बेहतर एप्लीकेशन है और सुरक्षा की दृष्टि से भी इसे बेहतर माना गया है. blockchain.com एप्लीकेशन की विशेषताएं निम्न हैं –
- Blockchain.com एक डिजिटल वॉलेट (Digital Wallet) है, यहां पर आप अपनी क्रिप्टोकरेंसी जैसे बिटकॉइन (BTC), एथेरियम (ETH) आदि का स्टोर कर सकते हैं.
- यूजर फ्रेंडली इंटरफेस (User Friendly Interface) होने के कारण blockchain.com पर नए यूजर्स (Users) को भी परेशानी नहीं होती है.
- Blockchain.com एप्लीकेशन बिटकॉइन (BTC) के साथ अन्य कई क्रिप्टोकरेंसी खरीदने की अनुमति देता है, इसके अलावा आप यहां क्रिप्टो को Convert भी कर सकते हैं.
- सुरक्षा की दृष्टि से इसे कई APPS से बेहतर माना गया है, क्योंकि blockchain.com पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) उपलब्ध है.
- Blockchain.com पर उपलब्ध Explorer Tool की मदद से आप उपलब्ध क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) का इतिहास और वर्तमान स्थिति देख सकते हैं.
- Blockchain.com एप्लीकेशन भारत के अलावा अन्य कई देशों में उपयोग किया जाता है और आप इसे आसानी से किसी भी डिवाइस (Mobile, Laptop, Apple) में Access कर सकते हैं.
Blockchain.com पर Crypto Trading कैसे करें? Crypto Trading on Blockchain.com in Hindi Tips & Tricks
Blockchain.com पर किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने या बैठने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स (Steps) को फॉलो (Follow) करें. बस आपको यह ध्यान रखना है कि क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) खरीदते समय आप “BUY” ऑप्शन का चयन करें और क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) बेचते समय “Sell” के विकल्प को चुनें. उसके अलावा यहां पर क्रिप्टोकरेंसी खरीदने और बेचने के लिए बाकी प्रक्रिया एक सामान्य है, तो चलिए जानते हैं कैसे blockchain.com पर क्रिप्टो करेंसी खरीदें-
- सबसे पहले blockchain.com पर अपने Account में लॉगिन (Login) करें और इसके डैशबोर्ड (Dashboard) पर जाएं.
- Blockchain.com के Dashboard पर मौजूद Trade विकल्प का चयन करें और यहां से “BUY” के विकल्प को चुनें.
- अब आपको यहां पर उस क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) का चयन करना है, जिसे आप खरीदना चाहते हैं, जैसे बिटकॉइन (BTC), एथेरियम (ETH) इत्यादि.
- क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) का चयन करने के बाद आपको यहां अपना Payment Method चुनना होगा.
- इसके बाद आपको डिटेल भरकर पेमेंट कंप्लीट (Complete Payment) करना है, इसके बाद आपको आगे बढ़ जाना है.
- पेमेंट कंप्लीट (Payment Complete) होने के बाद आपको blockchain.com के वॉलेट (Wallet) में क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) दिखाई दे जाएगी.
Blockchain.com पर क्रिप्टोकरेंसी की खरीद बिक्री करते समय आपको यह ध्यान रखना है कि यहां आपसे ट्रेडिंग (Trading) के लिए या अन्य माध्यमों से Transaction करने के लिए कुछ फीस भी लग सकती है, इसलिए यह भी चेक कर लें. इसके अलावा आपके यहां पर Transaction के दौरान दी गई नियम व शर्तों (T&C) को भी ध्यान से पढ़ना चाहिए. इसके बाद ही आपको क्रिप्टोकरेंसी में व्यापार (Trading) करना चाहिए. क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) खरीदने की तरह ही आप इसको बेचने (Sell) के लिए समान प्रक्रिया अपना सकते हैं. वहां आपको “BUY” की जगह “SELL” का विकल्प चुनना होगा. अगर आपको खरीद बिक्री (blockchain.com App Review in Hindi) या पेमेंट से संबंधित कोई भी परेशानी लगती है, तो आप blockchain.com के ऑफिशियल सपोर्ट (Official Support) से संपर्क कर सकते हैं और यहां से सहायता ले सकते हैं.
Blockchain.com से संपर्क कैसे करें? How to contact with Blockchain.com Team for support
Blockchain.com को इसलिए भी बेहतर माना गया है, क्योंकि यहां कस्टमर सपोर्ट (Customer) बेहतर प्रदान किया जाता है. आप blockchain.com पर Support के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) पर Visit कर सकते हैं, blockchain.com पर Customers के लिए निम्न तरह से सपोर्ट (blockchain.com App Review in Hindi) उपलब्ध है –
- आप blockchain.com की एप्लीकेशन या ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) पर जा सकते हैं, यहां पर आपको कुछ Random User Guide मिल जाएंगी.
- Blockchain.com पर Contact Form के माध्यम से आप एक Ticket कर सकते हैं, इससे आपकी समस्या का समाधान होगा.
- Blockchain.com अपने यूजर्स (Users) को ईमेल सपोर्ट (Email Support) का मौका भी देता है, आप टीम को Mail करके अपनी समस्या को सुलझा सकते हैं.
- Blockchain.com पर लाइव चैट (Live Chat) का विकल्प भी उपलब्ध है, यहां आप लाइव चैट (Live Chat) करके अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं.
- अगर आप किसी सपोर्ट रिप्रेजेंटेटिव (Support Representative) से बात करना चाहते हैं, तो blockchain.com आपको डायरेक्ट कॉल करने का विकल्प भी देता है.
- अगर आप इससे भी आसान तरीका चाहते हैं, तो blockchain.com के सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी समस्या बताएं, यहां से भी आपको सपोर्ट मिलेगा.
[…] Read More : Blockchain.com पर क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Cu… […]