Zerodha App Review in Hindi : अगर आप Share Market में निवेश की योजना बना रहें है और आप शेयर बाजार में आसान और सुरक्षित तरीके से Trading करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ें. आज कल Internet पर आपको कई कंपनियां मिलेंगी जो Share Market में Trading करने की सुविधा प्रदान करती हैं. लेकिन कुछ ब्रोकरेज कंपनिया (Brokerage) भारत में बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं. Zerodha Brokerage Limit उन्हीं में से एक है. जो आपको सुरक्षित और आसान तरीके से Online Trading बहुत ही Low Brokerage Charge में Trading करनी की सुविधा प्रदान करती है. आइए जानते हैं Zerodha App Kya Hai? ज़ेरोधा में Demat Account कैसे खोलें? साथ ही हम जानेंगे Zerodha में स्टॉक (Stock) कैसे Buy और Sell करें. साथ ही ट्रेडिंग करने में क्या Charges लगते हैं, वह भी जानेंगे.
Zerodha App क्या है? Zerodha App Review in Hindi
Zerodha App एक भारत का Best Trading प्लेटफॉर्म है. जहाँ आप घर बैठे मोबाइल App से शेयर खरीद और बेच सकते हैं या Mutual Direct Plan में Invest कर सकते हैं. Zerodha App भारत की सबसे लोकप्रिय Stock Broking कम्पनी है. जिसे Zerodha Broking Limited द्वारा संचालित किया जाता है. Zerodha App पर Intraday Trading, Equity Trading, Currency Trading, Derivative Trading, Commodity Trading, Mutual Fund, Bonds और Government Bond जैसी सुविधाएं ग्राहकों को प्रदान की जाती हैं.
Zerodha App को 15 अगस्त 2010 में नितिन कमठ और निखिल कमठ द्वारा लॉन्च किया गया. वर्तमान समय में Zerodha App के Users की संख्या 10 मिलियन से अधिक है. Zerodha App की नेट Income 442 करोड़ से अधिक है, जिसमें 1100 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. Zerodha App से ट्रेडिंग आप अपने मोबाइल, Laptop से भी आसानी से कर सकते हैं. Play Store पर Zeroda App की रेटिंग 4.3 Star है.
आखिर Zerodha App क्यों है बेहतर? Why Choose Zerodha App For Trading
Zerodha की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है-
- इसमें Trade Delivery पर कोई शुल्क नहीं लगता है.
- Zerodha Kite App का इस्तेमाल करके घर बैठे ट्रेडिंग शुरू कर सकते है.
- Brokerage Charges 0.01% है. जो प्रत्येक ट्रेड पर लगभग 20 रुपये से कम होता है.
- Mutual Fund, SIP, IPO में आसानी से निवेश कर सकते है.
- Mutual Fund में निवेश करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.
- Zerodha Coin और Zerodha Versity को फ्री में इतेमाल कर सकते है.
- Android और Web पर Trading करने की सुविधा प्रदान करता है.
- User-friendly Interface होने की वजह से ट्रेडिंग करना आसान है.
- अपने पसंदीदा स्टॉक Watchlist बनाने की सुविधा प्रदान करता है.
- Kite App में बेहतर सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक 2FA (फिंगरप्रिंट और फेस आईडी – आईओएस) लॉग इन Features उपलब्ध है.
- आर्डर अपडेट Push Nitification की सुविधा.
- Live Update Price चार्ट मिलता है.
Zerodha Kite App कैसे Download करें? Zerodha App kaise Download kare
Zerodha Kite app को आप आसानी से Google Play Store से Download कर सकते है. Zerodha App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store खोलें.
- इसके बाद Search बार में Zerodha Kite टाइप करें.
- आपको Zerodha Kite app दिख जायेगा उस पर क्लिक करें.
- यहाँ आपको Install बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करके Install करें.
Zerodha Kite App में Demat Account कैसे ओपन करें? Zerodha App par Account kaise banaye
ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास Demat Account और Trading Account होना आवश्यक है. आप Zerodha में Online और Offline दोनों तरह से Demat Account और Trading Account खोल सकते है. Zerodha Kite में Demat Account खोलने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स (Steps) को फॉलो करें-
Zerodha App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे –
- सबसे पहले आपको Play Store से Kite By Zerodha App को इंस्टॉल कर लेना है.
- इसके बाद Continue Signup पर क्लिक करना है. इसके बाद अपना मोबाइल नम्बर डालें और Continue पर क्लिक करें.
- आपके द्वारा Register किये मोबाइल नम्बर पर एक OTP आयेगा, उसे Enter करें.
- इसके बाद आपको अपना नाम और Email ID भरनी है और Continue के Option पर क्लिक करें.
- इसके पश्चात आपके द्वारा Register Mail I’d पर एक OTP आया होगा उसे Enter कर Continue के Option पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपने PAN कार्ड की डिटेल्स तथा Date Of Birth भरना हैं, और Continue के Option पर क्लिक करना है.
- अब आपको अकाउंट ओपन करने के लिए 200 रुपये देने होते है.आप पहले सेलेक्ट कर लें की आपको किस-किस Segment में ट्रेडिंग करनी है.
- इसके बाद आपको सेलेक्ट करना है कि आप Payment किस माध्यम से करना चाहते हैं, उसके बाद Pay And Continue पर क्लिक करें.
- Payment पूरा होने के बाद आपको आपको आधार नम्बर डालकर, OTP भरने के बाद Continue पर क्लिक करना है.
- इसके बाद Zerodha की कुछ Terms And Conditions को आपको Allow कर लेना है.
- अब आपको अपनी Personal डिटेल्स भरनी होंगी, और आगे Countinue करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा, इसके बाद Continue पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको Video Verification करना है, जिसमें आपको अपनी मोबाइल स्क्रीन के उपर एक नम्बर मिलेगा, इसे पढ़कर वीडियो Submit करें.
- इसके बाद आपको कुछ डॉक्यूमेंट और Upload करने होंगे और इसके बाद आपको next पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको Equity के अंदर एक E-Sign करना होगा और फिर से आधार को Verify करना होगा.
- अब आपको आपका फॉर्म मिल जायेगा जो अपने Zerodha App के अंदर भरा है, इसके बाद आपको Sync Now पर क्लिक करना है.
अब Zerodha App के अंदर आपका अकाउंट बन गया है. अब आपको Finish पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको SMS और Mail आ जायेगा कि आपका अकाउंट Zerodha App पर बन गया है. आपको 24-48 घंटे के बाद आपके Mail पर आपको आपका Users I’d और Password मिल जायेगा.
Zerodha में Trading कैसे करें? Zerodha App Trading Tips In Hindi
Zerodha App में Trading करना बहुत ही आसान है. साथ ही आप इसके द्वारा किसी Mutual Fund, SIP, IPO में आसान और सुरक्षित तरीके से निवेश कर सकते है.इसके अलावा Zerodha App पर आप आसानी से Currency, Gold, Silver में Trading कर सकते है.
Zerodha में Share कैसे Buy करें? Zerodha App par share kaise kharide
किसी कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले Zerodha Kite में User ID और Password डालकर लॉग इन करें.
- इसके बाद जितना Fund आप निवेश करना चाहते है. उतना पैसा Zerodha Wallet में UPI, Net Banking, के माध्यम से Deposit करें.
- अब अपने पसंदीदा Stock को सलेक्ट करके Watchlist में जोड़ें.
- इसके बाद अपने Watchlist में से उस Share पर क्लिक करें, जिसमे आप निवेश करना चाहते है.
- अब आपके सामने नया Page खुलेगा जिसमें नीचे की तरफ Buy और Sell का ऑप्शन दिखेगा, यहां BUY पर क्लिक करें.
- आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको Share की Quantity और Price डालना है.
- अगर आपको Delivery के शेयर खरीदना है तो CNC पर क्लिक करें और Intraday Day के लिए MIS विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद अगर आप Real Time Price पर Share खरीदना चाहते हैं, तो “Market” ऑप्शन को सलेक्ट करें.
यदि आप किसी और Price पर Share खरीदना चाहते है तो “Limit” ऑप्शन को सलेक्ट करें.
- इसके बाद यदि आप Margine लेकर ट्रेडिंग करना चाहते है, तो CO सलेक्ट करें अन्यथा Regular सलेक्ट करें.
- अंत में आप Swipe to Buy पर क्लिक करें. Swipe to Buy करते ही आपका Order लग जायेगा.
Zerodha में Share कैसे Sell करें? Zerodha App par share kaise sell kare
आपके ख़रीदे गए स्टॉक को Sell करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले अपने Portfolio को ओपन करें.
- इसके बाद आप जिस ख़रीदे गए Share को बेचना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.
- अब दिए गए Exit बटन पर क्लिक करके जितने शेयर बेचना चाहते हैं, उतनी Quantity और Price डालकर क्लिक करें.
- यदि आप शेयर को Market Order पर Sell करना चाहते हैं, तो सिर्फ Quantity ही डालें.
- अंत में Swipe to Sell बटन को Swipe करें. Swipe करते ही कुछ देर में आपका Share Sell हो जायेगा.
Zerodha App पर पैसे कैसे add करें? How to Add fund in Zerodha App
यदि आप भी Zerodha App से ऑनलाइन ट्रेडिंग करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले Zerodha App पर पैसे Add करने होंगे. जिनसे आप किसी भी कम्पनी के Share खरीद सकते हैं. हम आपको बतायेंगे कि UPI, Google Pay Or Net Banking से पैसे कैसे Zerodha App में Add करें. UPI/Google Pay से पैसे Add करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले आपको Profile पर क्लिक करना है, फिर आपको Funds के Option को ओपन कर लेना है.
- इसके बाद आपको Add Funds पर क्लिक करना है. इसके बाद आपसे Amount पूछेगा कि आपको कितने पैसे Add करने हैं.
- इसके बाद आपको UPI या Google Pay पर क्लिक कर लेना है, अब आप Payment Process पूरा कर लें.
- Payment Process पूरा होने के बाद पैसे आपके Zerodha अकाउंट में Add हो जायेंगे.
- Pay किया हुआ अमाउंट आपको Payin में दिखाई देगा. इसमें कोई Extra Charge नहीं लगता है.
Zerodha App से पैसे कैसे निकालें? Withdraw fund in Zerodha App
Zerodha App से पैसे निकालने के लिए आपको निम्न आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे –
- सबसे पहले आपको Profile पर क्लिक करना है, फिर आपको Funds के Option को ओपन कर लेना है.
- इसके बाद आपको Withdraw के Option पर क्लिक कर लेना है.
- इसके बाद आपके सामने Console का पेज ओपन हो जाता है. यहाँ पर आपको दिखाई देगा कि आप कितना अमाउंट निकाल सकते हैं.
- अब आपको Withdraw To Bank के Option पर क्लिक करना है और आपको कितना पैसा निकालना है. यह दर्ज करके Proceed पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको दिखाएगा कि आपके किस बैंक खाते (Bank Account) में पैसे जायेंगे, यह देखने के बाद Confirm के Option पर क्लिक करें.
- Confirm करने के बाद Withdraw Request चली जायेगी और 24 घंटे के अंदर अमाउंट (Amount) आपके बैंक खाते में आ जाएगा.
Zerodha App से पैसे कैसे कमाएं? Zerodha App se paise kaise kamaye
Zerodha App से पैसे कमाने के लिए दो तरीके हैं. अगर आपको ट्रेडिंग (Trading) में बेहतर अनुभव है, तो आप ट्रेंडिंग (Trading) करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपका ट्रेडिंग में अनुभव शून्य है, तो आप इसके Refer and Earn प्रोग्राम से भी पैसा कमा सकते हैं-
1 – ट्रेडिंग करके Zerodha App से पैसे कमाएं- Zerodha App पर आप ऑनलाइन ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं, यदि आप Share ट्रेडिंग में रुचि रखते हैं तो आप Zerodha App के मध्यम से Share Buy और Sell आसानी से कर सकते हैं. इसमें कोई ब्रोकर चार्ज (Broker Charge) नहीं लगता है. अच्छी जानकारी होने के बाद ही किसी भी कम्पनी के Share खरीदें. तभी आप अच्छा पैसा Zerodha App से कमा सकते हैं.
2 – Referral Programme से पैसे कमाएं- आप Zerodha App के Referral Programme के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं. Trading Application पर Refer करने पर अच्छी कमाई होती है. Zerodha App पर आपको एक Refer करने पर 300 रूपये मिलते हैं.