How to use BuyUcoin? BuyUcoin पर अकाउंट कैसे बनाएं|| BuyUcoin Par Account Kaise Banaye

How to Buy Bitcoin on BuyUcoin in Hindi : BuyUcoin प्लेटफार्म (How to use BuyUcoin in Hindi) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा विनियमित है और इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से लाइसेंस (BuyUcoin Certified with Electronics & IT Ministry) भी प्राप्त है. आप इसमें बिटकॉइन (BTC) की खरीद बिक्री के लिए खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे. आजकल अधिकतर लोग क्रिप्टो करेंसी व्यापार (Cryptocurrencey Trading in Hindi) की ओर आकर्षित हो रहे हैं. क्रिप्टो करेंसी में बिटकॉइन (BTC) लोगों की पहली पसंद है. जब आप बिटकॉइन में व्यापार करना चाहते हैं, आपको क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Cryptocurrency Exchange Platform in Hindi) की जरूरत पड़ती है. क्रिप्टो करेंसी को भारत में ना तो गैर कानूनी माना गया है और ना ही कानूनी मान्यता दी गई है, क्रिप्टोकरंसी को लेकर भारत सरकार का कोई भी स्टैंड नहीं है. ऐसे में क्रिप्टो में इन्वेस्ट (Invest in Cryptocurrency on BuyUcoin in Hindi) करने वाले लोगों के मन में अधिकतर यह सवाल उठता है, कि क्या क्रिप्टो करेंसी सुरक्षित है. आप को जानकारी देते चलें कि भले ही भारत सरकार ने क्रिप्टो को वैध या अवैध घोषित नहीं किया है, लेकिन आरबीआई (RBI) ने क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म को मान्यता दी है. क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म वह प्लेटफार्म है, जहां आपको बिटकॉइन (Buy Bitcoin on BuyUcoin App in Hindi) खरीदने और बेचने की अनुमति मिलती है. अगर आप क्रिप्टोकरंसी में व्यापार करना चाहते हैं या बिटकॉइन को खरीदना या बेचना चाहते हैं तो आपको क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म की जरूरत होगी, बिना क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म के आप बिटकॉइन की खरीद-बिक्री (Trading) नहीं कर सकते हैं.

BuyUcoin क्या है? What is BuyUcoin?

बिटकॉइन (BTC) एक तरह की क्रिप्टो करेंसी है. क्रिप्टो करेंसी में बिटकॉइन के अलावा अन्य कई सारी चीज होती हैं. हम आपको बिटकॉइन की खरीद बिक्री के लिए BuyUcoin क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म (BuyUcoin Crypto Exchange Platform) से रूबरू करा रहे हैं. BuyUcoin एक सुरक्षित और सरकार द्वारा कानूनी मान्यता प्राप्त क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म है. अन्य एप्लीकेशन के मुकाबले BuyUcoin की विश्वसनीयता भारतीय क्रिप्टोकरंसी बाजार में अधिक है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि आप बिटकॉइन को खरीदने और बेचने के लिए BuyUcoin का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. आप अपना अकाउंट BuyUcoin पर कैसे बनाएं और इसके अलावा इस आर्टिकल के माध्यम से हम KYC (Know Your Customer) तथा बिटकॉइन की खरीद बिक्री से संबंधित अन्य जानकारी को स्टेप बाय स्टेप (Step By Step) जानेंगे.

How to create account on BuyUcoin in Hindi || BuyUcoin पर अकाउंट कैसे बनाएं?

किसी भी क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Exchange Platform in Hindi) का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपना खाता बनाना (Create Account on BuyUcoin in Hindi) पड़ता है. ठीक इसी प्रकार BuyUcoin में भी आपको अपना खाता बनाना पड़ेगा. सबसे पहले आपको BuyUcoin की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या फिर प्ले स्टोर पर जाकर आपको BuyUcoin एप्लीकेशन डाउनलोड करना है. यहां यह एप्लीकेशन आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. एप्लीकेशन डाउनलोड करने या आधिकारिक वेबसाइट (Official Website BuyUcoin) पर पहुंचने के बाद अब आपके अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए चरण को फॉलो करना है-

  • सबसे पहले आपको BuyUcoin एप्लीकेशन या BuyUcoin की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर साइनअप (Sign Up) पर क्लिक करना है.
  • साइन अप बटन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां अपनी ई-मेल दर्ज करनी है और इसके बाद आपको एक पासवर्ड क्रिएट करके Create Account Button पर क्लिक करना है.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपके सामने एक इंटरफेस खुल जाएगा यहां अब आपको अपनी ईमेल वेरीफाई (Email Verification) करनी है. अगर आपको ई-मेल ओटीपी (OTP) न प्राप्त हो तो अपना ईमेल स्पैम फोल्डर (Check Email Spam Folder) जरूर चेक करें.
  • ई-मेल वेरीफाई करने के बाद आपको ओटीपी के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर भी वेरीफाई करना होगा.

BuyUcoin KYC Process in Hindi

जब आप BuyUcoin App पर अपना अकाउंट बनाने के बाद अपनी ई-मेल और मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लेंगे, तो आपके सामने KYC का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करके आपको केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी है. केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यान से पढ़े और इसी के अनुसार चरणबद्ध (Step By Step) तरीके से केवाईसी पूरी करें.

  • केवाईसी सत्यापित (KYC Verification) करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल एडिट करके अपडेट (Edit Profile to Update) कर लेनी है.
  • प्रोफाइल अपडेट करते समय यह ध्यान रखें कि आप यहां अपना नाम तथा अन्य जानकारियां पैन कार्ड या आधार कार्ड के अनुसार ही दर्ज करें.
  • पैन कार्ड में नाम तथा अन्य जानकारी अपडेट करने के बाद आपको यहां अपना एड्रेस भी अपडेट (Update Address) करना है.
  • एड्रेस अपडेट करने के बाद आप यहां अपना बैंक अकाउंट नंबर और प्राइमरी यूपीआई दर्ज कीजिए.
  • केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको सबसे पहले यहां अपनी एक लाइव कैमरे से सेल्फी अपलोड (Upload Selfi) करनी है.
  • लाइव कैमरा सेल्फी अपलोड (Upload Live Camera Selfi) करने के बाद आपको यहां अपने पैन कार्ड का प्रकरण दर्ज कर फोटो अपलोड करना है.
  • जब आप आगे बढ़ेगे तो यहां आपको 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है और इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
  • आधार पर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर जब आपको ओटीपी मिले तो ओटीपी दर्ज करके यहां सत्यापित करें और Click Here To Continue बटन पर क्लिक करें.
  • केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ध्यान रखें आवश्यक दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़े और अपलोड किए गए दस्तावेजों की तस्वीर धुंधली ना हो.

BuyUcoin पर Bitcoin कैसे खरीदें? Crypto Trading on BuyUcoin in Hindi

केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करते समय आपने अपना बैंक खाता (Bank Account Number) और यूपीआई नंबर (UPI Number) अपने BuyUcoin अकाउंट से जोड़ दिया है, तो अब यहां आपको अलग से कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. बिटकॉइन खरीदने के लिए आप स्पॉट या ओटीसी डेस्क (Choose Spot or OTC Desk) का चयन कर सकते हैं. BuyUcoin पर बिटकॉइन खरीदने और बेचने के लिए आप यह प्रक्रिया फॉलो करें. BuyUcoin इस समय अपने नए यूजर्स को ₹100 के बिटकॉइन फ्री में देता है. इसलिए इनको रिडीम करना ना भूलें.

आपको स्पॉट या ओटीसी डेस्क का चयन करके Direct Buy वाले ऑप्शन पर जाना है, इसके बाद यहां आपको बिटकॉइन की संख्या दर्ज (Amount of Bitcoin) करनी है.

इसके अलावा BuyUcoin पर आप बिटकॉइन की संख्या दर्ज न करके नीचे Amount में भारतीय रुपए में संख्या दर्ज कर सकते हैं कि आपको कितने रुपए के बिटकॉइन खरीदने हैं.

जानकारी दर्ज करने के बाद आपके यहां Preview Buy बटन पर क्लिक करना है और इसके बाद अपनी Purchase Confirm कर देनी है.

बिटकॉइन की खरीदारी करते समय यह ध्यान रहे कि आप BuyUcoin Application पर ₹400 से कम की खरीदारी नहीं कर सकते हैं.

जैसे बिटकॉइन खरीदने के लिए Direct Buy ऑप्शन पर जाना होता है, वैसे ही आप इसे बेचने के लिए Direct Sell ऑप्शन पर जाना होगा.

डायरेक्ट सेल ऑप्शन पर जाने के बाद आपको समान प्रक्रिया फॉलो करके आपको Sell Preview करना है और इसे कंफर्म कर देना है.

आखिर क्यों है BuyUcoin सबसे अच्छा? Why Choose BuyUcoin For Crypto Investment in Hindi

यहां आपने BuyUcoin एप्लीकेशन पर क्रिप्टोकरंसी व्यापार (Cryptocurreny Trading on BuyUcoin in Hindi) से आप बिटकॉइन की खरीद बिक्री (Trade in Bitcoin in Hindi) से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कीं. हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से BuyUcoin पर अकाउंट (BuyUcoin Par Account Kaise Banaye) बनाना तथा बिटकॉइन व्यापार करना विस्तृत रूप से बताया, लेकिन आपको BuyUcoin एप्लीकेशन के कुछ खास जानकारी देनी आवश्यक है. आइए जानते हैं आखिर क्यों BuyUcoin Application अन्य क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म (Why BuyUcoin is Special Know in Hindi) खास है.

  • BuyUcoin Application आपको टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) से अकाउंट की सिक्योरिटी (Account Security) को बेहतर बनाने का विकल्प देता है.
  • BuyUcoin सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा लाइसेंस प्राप्त है तथा यह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित है.
  • अगर आपको BuyUcoin पर अकाउंट से संबंधित कोई भी समस्या आती है, तो यहां आप अपनी समस्या को कस्टमर सपोर्ट (BuyUcoin Customer Support in Hindi) के माध्यम से सुलझा सकते हैं.

Disclaimer : बिटकॉइन या अन्य किसी भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए आपको यह ध्यान रखना है कि यह वित्तीय बाजार जोखिमों के अधीन है. आपको इसमें निवेश करने से पहले स्वयं ही जानकारी इकट्ठा करनी चाहिए और निर्णय लेना चाहिए. क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म की नियम और शर्तें स्वीकार करने से पहले आपको इन्हें ध्यान से पढ़ना चाहिए.

1 Comment

  1. I know this if off topic but I’m looking into starting my own blog and was wondering what all is needed to
    get set up? I’m assuming having a blog like yours would cost a pretty
    penny? I’m not very web smart so I’m not 100% certain. Any suggestions or advice would be greatly
    appreciated. Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *