Angel One App पर Demat Account कैसे खोलें? Angel One App से पैसे कैसे कमाएं? Angel One Broking App Review in Hindi

Angel One Broking App Review: शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश (Investment) करने के लिए भारत में कई ट्रेडिंग ऐप मौजूद हैं. कई सारे लोग शेयर मार्केट (Share Market) के माध्यम से अच्छा पैसा कमा रहे हैं. लेकिन इसमें निवेश करने से पहले लोगों के मन में सवाल आता है कि कौन सा ऐप बेस्ट रहेगा और क्या यह सुरक्षित है? तो आज इस लेख के माध्यम से ऐसे ही एक ऐप के बारे में जानेंगे. वैसे तो इंटर्नेट (Internet) पर कई App मौजूद है लेकिन Angel One उनमें से एक है. इस लेख में हम जानेंगे Angel one Broking क्या है? Angel One App कैसे डाउनलोड करें? एंजेल ब्रोकिंग में ट्रेडिंग कैसे करें? एंजेल ब्रोकिंग में Funds को कैसे Deposit/ Withdraw कैसे करें? Angel Broking से पैसे कैसे कमाए?

Angel One ब्रोकिंग ऐप क्या है? Angel One App Review in Hindi

Angel One एक भारतीय पूर्ण-सेवा स्टॉक ब्रोकरेज (Full-Service Stock Broker) फर्म है. यह निवेशको से कम ब्रोकरेज शुल्क (Minimum Brokerage Charge) लेकर शेयर बाजार में स्टॉक (Stock) खरीदने और बेचने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सेवा प्रदान करता है.

एंजेल ब्रोकिंग एक्टिव कस्टमर के हिसाब से भारत की तीसरी सबसे बड़ी ब्रोकरेज Application है. जिसकी जून 2020 में बाजार हिस्सेदारी 6.3% थी. Angel One एक विश्वसनीय ऐप (Trusted App) है. वर्तमान में एंजेल ब्रोकिंग कंपनी के पास 4.5 मिलियन से अधिक एक्टिव रजिस्टर्ड कस्टमर है और इसके अलावा भारत में 11000 से अधिक सब-ब्रोकर और 900 से अधिक Outlets हैं. जो कस्टमर को फुल टाइम सेवा (Full Time Services) प्रदान करते हैं.

एंजेल ब्रोकिंग (Angel One Broking) अपने कस्टमर को फुल-टाइम स्टॉक ब्रोकरेज  (Full-Time Stock Brokerage), इक्विटी ट्रेडिंग (Equity Trading), कमोडिटी ट्रेडिंग (Commodity Trading), करेंसी ट्रेडिंग (Currency Trading), आईपीओ (IPO), एसआईपी (SIP), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) आदि में Trading की सुविधा प्रदान करता है.

 

क्या एंजेल ब्रोकिंग सेफ है? (Is Angel Broking safe)

एंजेल ब्रोकिंग अपना पूरा काम SEBI के बनाये नियमो के अनुसार करता है. अगर किसी कारणवश कंपनी का कार्य बंद हो जाता है, तो आपके द्वारा ख़रीदे गए शेयर पूरी तरह सुरक्षित रहते है. क्योंकि आप जो भी शेयर Angel One Broking के माध्यम से खरीदते है. उनकी पूरी जानकारी SEBI के पास होती है. इसलिए हम कह सकते हैं कि Angel Broking पर ट्रेड करना पूरी तरह Safe है.

इसके साथ ही इसकी विशेषताएं भी इसको अलग बनाती हैं. Angel One Broking में आपको Trade करने में निम्न सुविधा मिलती हैं –

 

  1. शेयर पर नजर रखने के लिये Watchlist का ऑप्शन दिया गया हैं,Portfolio में आप अपने खरिदे हुयें शेयर को देख सकते हों.
  2. orders में आप अपने Pending और Executive Orders को देख सकते हों.
  3. स्टॉक मार्किट की up-down स्थिति को दिखता है, और Intraday चार्ट की सुविधा प्रदान करता है.
  4. 40 से अधिक ऑनलाइन बैंकिंग सेवा को स्वीकार करता है. साथ ही   शेयर बाजार न्यूज़ के अपडेट मिलते है.
  5. Web, Android और iOS पर ऑनलाइन ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करता है.
  6. 40 से अधिक तकनीकी चार्ट विश्लेषण मिलते है जिसके माध्यम से किसी भी स्टॉक की ताजा स्थिति जान सकते है.
  7. Angel One Broking पर आपको Customer Support की सुविधा भी मिलती है.

Angel One App कैसे डाउनलोड करें? Angel One App kaise download kare

आप एंजेल वन App को आसानी से Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है. अगर आप iOS यूजर है, तो Apps store से Download करके Install कर सकते है.

Angel one App को डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स (Steps) को फॉलो करे-

  • सबसे पहले फोन में Google Play Store ओपन करें.
  • इसके बाद सर्च बार में Angelone टाइप करें.
  • आपके सामने Angel one app दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • अब Install बटन पर क्लिक करके app को Install करें.

इसी तरह से iOS यूजर भी Apps से Angel One App डाउनलोड करके Install कर सकते है.

 

Angel One App पर Demat Account कैसे खोलें? Open Demat Account on Angel One In Hindi

Angel One Broking में Demat और Trading अकाउंट खोलने के लिए निम्न Documents की आवश्यकता होती है.

  • इनकम टैक्स नंबर: पैन कार्ड (PAN Card)
  • पहचान पत्र: आधार कार्ड / वोटर आईडी / पासपोर्ट (Aadhaar Card/Voter ID/Passport)
  • बैंक कैंसिल चेक (Bank Cancel Cheque)
  • फोटो: स्वयं की पासपोर्ट साइज़ फोटो (Photo)
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • बैंक स्टेटमेंट (6 Month Bank Statement)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • ईमेल आईडी (Email Address)

यदि आपके पास उपरोक्त सभी दस्तावेज (Documents) हैं, तो आप एंजेल ब्रोकिंग ऐप (Angel Broking App) में Demat Account फ्री में खोल सकते है. Angel One ट्रेडिंग App में अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-

 

  • अपने फ़ोन में Angel One App इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें.
  • इसके बाद अपनी भाषा को चुनकर Proceed पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Demat Account ओपन करने के लिए Register बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने बैंक फॉर्म खुलेगा जिसमे जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद Proceed पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने पर्सनल डिटेल (Personal Information) फॉर्म खुलेगा जिसमे आप अपनी Annual Income और अन्य जानकारी डालकर Proceed पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप अपने डाक्यूमेंट्स (Selfie, PAN, Signature etc.) अपलोड करके Proceed पर क्लिक करें.

तरीके को Step-by-step फॉलो करके आप Angel One App में Demat Account ओपन कर सकते है. सभी डाक्यूमेंट्स Successfully Upload करने के बाद आपको 24 घंटे के अन्दर User ID और Password मिल जाता है. जिसके जरिये आप Angel One App में Login कर सकते है.

 

Angel One पर शेयर कैसे खरीदें करें? Angel One Trading Tips In Hindi

अगर आपको ट्रेडिंग के बारे में जानकारी है, तो यह बहुत अच्छा है. अगर जानकारी नहीं है, तो आप ऐंजल वन से इसके बारे में पूरी जानकारी लें सकते है. Angel Broking में अकाउंट खुलने के बाद जितनी राशि आप निवेश करना चाहते है. उसे UPI, या Net Banking के माध्यम से Angel Broking Wallet में Deposit करें. Angel One पर शेयर खरीदने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें –

 

  • सबसे पहले फ़ोन में Angel One App खोलें और ऊपर बाईं ओर ‘Menu’ बटन पर क्लिक करें.
  • अब ‘Trade’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ‘Buy/Sell’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब अपने पसंदीदा स्टॉक (Stock) को Search करें, जिसे आप खरीदना चाहते हैं.
  • इसके बाद ऊपर बाईं ओर ‘Buy’ बटन पर क्लिक करें, और फिर Detail Order पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने सबसे ऊपर NSE और BSE बटन दिखेगा.
  • अगर आप NSE के शेयर खरीदना चाहते है, तो NSE पर क्लिक करें अन्यथा BSE पर क्लिक करें.
  • अब जितना स्टॉक खरीदना चाहते है उसकी Quantity, Price, Order Type, Delivery Type, Validity सलेक्ट करके Submit करें फिर Confirm करें.
  • इसके बाद जिस कीमत पर अपने शेयर बुक किया वह कीमत आते ही आपका शेयर BUY हो जायेगा.

 

Angel One में शेयर कैसे बेंचें? How to sell Angel One Share

जब आपको प्रॉफिट (Profit) दिखने लगे, तो आप अपने खरीदे हुए शेयर को आसानी से बेच सकते हैं. इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • सबसे पहले एंजेल ऐप खोलें और ऊपर बाईं ओर ‘Menu’ बटन पर क्लिक करें.
  • अब ‘Trade’ पर क्लिक करके ‘होल्डिंग्स’ ऑप्शन पर क्लिक क्लिक करें.
  • अब उस शेयर पर क्लिक करें, जिसे आप बेचना चाहते हैं.
  • इसके बाद ‘Sell’ बटन पर क्लिक करें.
  • अब Sell Order का विवरण दर्ज करें.
  • इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
  • अब Order की जाँच करें और Confirm करके Submit करें.

इस तरह से आप Angel One App पर ख़रीदे गए स्टॉक को Sell कर सकते है.

Angel One में Funds कैसे जमा करें? How to add fund in Angel One Account

एंजेल वन ऐप में ट्रेडिंग के लिए Funds Deposit करना बहुत आसान है. आप नेट बैंकिंग (IMPS, NEFT, RTGS) या UPI के जरिए पैसे जमा कर सकते हैं. जिसके लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले Angel One App को User ID और Password डालकर ओपन करें.
  • इसके बाद Fund के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आप Net Banking या BHIM UPI Payment ऑप्शन चुनें.
  • अब जितना Fund ऐड करना चाहते है. वह अमाउंट डालें और Pay बटन पर क्लिक करें.
  • आप अपने बैंक या यूपीआई (UPI) के यूजर आईडी (User Id) और पासवर्ड डालकर Payment Deposit करें.
  • Payment Sucessfull होने के बाद, फंड आपके डीमैट वॉलेट (Demat Wallet) में जमा कर दिया जाएगा.

 

Angel One से पैसे कैसे Withdraw करें? How to Withdraw money from Angel One

 

एंजेल ब्रोकिंग से पैसे निकालने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले अपने एंजेल ब्रोकिंग ऐप में लॉग इन (Log In) करें.
  • अब ऊपर ‘Menu’ ऑप्शन (Option) पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ‘Fund’ ऑप्शन पर क्लिक (Click) करें.
  • अब Withdraw ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब जितना अमाउंट (Amount) निकलना चाहते है. उसे दर्ज करें.
  • इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें और Confirm करें.

 

Angel One से पैसे कैसे कमाए? Angel One App se paise kaise kamaye

 

Angel One Broking से हम निम्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं-

 

Angel One Trading से : अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी है तो Angel Broking में आप किसी कंपनी के स्टॉक, आईपीओ, म्यूच्यूअल फण्ड, सिक्योरिटीज, बांड्स आदि में निवेश करके पैसे कमा सकते है. इसके अलावा आप Currency, Gold, Silver, आदि में ट्रेड करके पैसे कमा सकते है.

Angel One Sub-Broker से : एंजेल ब्रोकिंग से पैसा कमाने का दूसरा तरीका सब-ब्रोकर है. लेकिन इसके लिए आपको शेयर बाजार के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. यदि आप योग्यता रखते हैं तो आप एंजेल ब्रोकिंग में सब-ब्रोकर के लिए आवेदन कर सकते हैं.एंजेल ब्रोकिंग के सब-ब्रोकर बनकर आप अपने खुद के ग्राहक बना सकते हैं. और आप अपने कस्टमर को शेयर बाजार में ट्रेडिंग (Trading) करा के पैसा कमा सकते हैं.

Refer and Earn Program : एंजेल वन Refferal Income भी देता है. यदि आप Angel One App कोई व्यक्ति आपके Refferal Link से Angel One App Join करता है, तो आपको Amazon, Amazon Pay, Flipkart, Myntra, और Bigbazaar के 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के गिफ्ट वाउचर मिलते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *