M1 Finance App पर Trading करके पैसे कैसे कमाएं? M1 Finance App की क्या हैं विशेषताएं? M1 Finance App Review in Hindi

M1 Finance App Review in Hindi : जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं, हम इस वेबसाइट (Website) पर Articles के माध्यम से आपको क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) और स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग (Stock Market Trading) से जुड़ी जानकारी तथा Latest News बताते हैं. आज हम बात करेंगे स्टॉक मार्केट (Stock Market) से जुड़े M1 Finance App के बारे में – M1 Finance App एक फाइनेंशियल सर्विस (Financial Services) कंपनी है, जो ऑनलाइन ब्रोकरेज सर्विस (Online Brokerage Services) प्रोवाइड कराती है. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप ट्रेडिंग (Stock Market Trading in Hindi) कर सकते हैं, रिटायरमेंट प्लान (Retirement Plan) कर सकते हैं और यहां आप अपने फंड का मैनेजमेंट (Best Fund Management Option) आसानी से कर सकते हैं. M1 Finance App की कई विशेषताएं हैं, यह अपने फीचर्स (Features) के कारण यूजर्स (Users) का पसंदीदा एप्लीकेशन बना हुआ है. इस Article – M1 Finance App Review in Hindi के माध्यम से हम M1 Finance App पर ट्रेडिंग (Trading) करने के तौर तरीक़े जानेंगे, साथ ही यह जानेंगे कि M1 Finance App पर Account कैसे बनाएं? M1 Finance App की केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) कैसे पूरी करें और साथ ही M1 Finance App पर पैसे जमा करने तथा पैसे निकालने (Money Withdraw & Deposit) की प्रक्रिया को भी जानेंगे.साथ ही M1 Finance App पर पैसे जमा करने तथा पैसे निकालने (Money Withdraw & Deposit) की प्रक्रिया को भी जानेंगे.

M1 Finance App कैसे Download करें?? How to download M1 Finance App?

M1 Finance App पर ट्रेडिंग करने के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) पर जा सकते हैं. इसके अलावा आप इसके एप्लीकेशन को Google play store या App Store से डाउनलोड कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आपको अपनी डिवाइस (Mobile) में ऐप स्टोर (App Store) या गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाना है.
  2. यहां जाने के बाद आपको M1 Finance App सर्च (Search App Name in Search box) करना है.
  3. अब आपको नीचे कई App दिखाई देंगे, जिसमें आप M1 Finance App को Install करें.
  4. एक बार जब एप्लीकेशन आपकी डिवाइस (Mobile) में Install हो जाएगा, तो आप इसमें आसानी से Account बनाकर Trading कर सकते हैं.

M1 Finance App Review in Hindi

M1 Finance App पर Account कैसे बनाएं?? M1 Finance App Review in Hindi

दोस्तों जैसा कि हम आपको यहां सबसे बेहतर और सरलता से इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (Trading Platform in Hindi) के बारे में बताते हैं. M1 Finance App उनमें से एक है. इस पर Account बनाने की प्रक्रिया काफी सरल है, तो आईए जानते हैं, इस पर Account बनाने के लिए आपको कौन सा तरीका अपनाना होगा –

  • M1 Finance App पर Account बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में App को Install करें.
  • अब एप्लीकेशन को Open करने के बाद Sign Up या Register के बटन (Button) पर क्लिक करें.
  • अब यहां आपको अपना ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज करके इसको ओटीपी (OTP) के माध्यम से Verify करना है.
  • ई-मेल एड्रेस तथा मोबाइल नंबर Verify करने के बाद यहां स्वयं से जुड़ी कुछ सामान्य जानकारी (Basic Info) दर्ज करनी होगी.
  • सामान्य जानकारी (Basic Info) दर्ज करने के बाद एग्रीमेंट (T&C) स्वीकार करना होगा, इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.
  • अब अगली Step में आप इसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरी करके आसानी से ट्रेडिंग (Trading) कर सकते हैं.
  • M1 Finance App पर आप अपना अकाउंट भी “Set Up” कर सकते हैं, जिससे आपको Trading में कम नुकसान उठाना पड़ेगा.

M1 Finance App KYC Process in Hindi || M1 Finance App Tips & Tricks in Hindi

जैसा कि आप सभी जानते हैं, आजकल आप किसी भी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (Trading Platform) या बैंक से संबंधित किसी भी कार्य के लिए बिना केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरी किए अपना काम नहीं कर सकते हैं. M1 Finance App यूजर्स का पसंदीदा और आजकल काफी तेजी से उभर रहा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (Trading Platform) है. इस पर भी अकाउंट बनाने के बाद आपको केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरी करनी होगी इसके बाद ही आप यहां ट्रेडिंग (Trading) कर सकते हैं. आईए जानते हैं M1 Finance App पर केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) कैसे पूरी करें?

  1. सबसे पहले आपको M1 Finance App पर जाना है और यहां अपना Account लॉगिन (Login) करना है.
  2. Account को लॉगिन (Login) करने के बाद आपको सेटिंग (Settings) में जाना है और यहां “Verification” पर क्लिक करना है.
  3. अब यहां आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज (Important Documents) मांगे जाएंगे, जिन्हें आपको यहां Upload करना होगा.
  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया (Documents Verification Process) पूरी करने के बाद आपको यहां “Selfie Verification” करना होगा.
  5. जब आप यहां सभी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे, तो इसके बाद आपको “Approval” के लिए कुछ घंटे इंतजार करना होगा.
  6. इसकी सबसे बेहतर बात यह है कि अगर आपकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) स्वीकृत कर दी जाती है, तो इसके लिए आपको मेल प्राप्त हो जाएगा.

M1 Finance App पर Trading करके पैसे कैसे कमाएं? How to BUY stock on M1 Finance App

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं M1 Finance App पर Account बनाना और इसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरी करना काफी सरल है. ठीक इसी प्रकार आप इस पर आसानी से ट्रेडिंग (Stock Trading) भी कर सकते हैं. इसका यूजर इंटरफेस सरल (Simple User Interface) है, जिसकी वजह से यह लोगों के बीच काफी Popular भी है. आप नीचे दिए गए तरीके को अपना कर M1 Finance App पर आसानी से ट्रेडिंग (Trading) कर सकते हैं-

M1 Finance App Review in Hindi

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में यह एप्लीकेशन डाउनलोड (Install App) करके उसे पर अपना Account बनाना है.
  • Account बनाने की सारी प्रक्रिया (Process to create Account) पूरी होने के बाद आप इस पर लॉगिन (Login) करें.
  • लॉगिन (Login) करने के बाद आप डैशबोर्ड (Dashboard) में जाकर “Portfolio” पर क्लिक करें.
  • Portfolio में जाने के बाद आपको “Trade” या “Buy/Sell” का विकल्प मिलेगा जिसमें से किसी एक को चुनना है.
  • अब आपको यहां पर वह स्टॉक (Stock) दर्ज करना है, जिसे आप ख़रीदना चाहते हैं.
  • अब आप “Order Type” का चयन करने के बाद आप वह Amount दर्ज करें, जितना Invest करना चाहते हैं.
  • Amount दर्ज करने के बाद अब आपको “Place Order” पर क्लिक करना है, इसके बाद आपका स्टॉक BUY हो जाएगा.
  • M1 Finance App की सबसे ख़ास बात यह है कि “Trade Execution” होने के बाद आपको Confirm कर दिया जाएगा.

M1 Finance App में पैसे का लेन-देन कैसे करें? How to Deposit & Withdraw money on M1 Finance App

दोस्तों किसी भी ट्रेडिंग एप्लीकेशन (Trading App) पर स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग (Stock Market Trading) या क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) करने के लिए आपको यहां पर पैसे का लेन-देन ज़रूर करना होता है. इस आर्टिकल (Article) में हम जानेंगे कि M1 Finance App पर पैसे Deposit और Withdraw कैसे करें?

  1. आपको अपने Account में लॉगिन (Login) करना है और इसके बाद “Transfer Fund” के बटन पर क्लिक (Click) करना है.
  2. ट्रांसफर फंड (Transfer Fund) पर क्लिक करने के बाद आप अपना बैंक अकाउंट (Bank Account) सेलेक्ट करें.
  3. Bank Account का चयन करने के बाद वह Amount दर्ज करें, जिससे आप Deposit करना चाहते हैं.
  4. Amount दर्ज करने के बाद आपको “Confirm” बटन (Button) पर क्लिक (Click) करना होगा.
  5. “Confirm” बटन पर क्लिक (Click) करने के बाद आप कुछ समय तक इंतजार करें, आपको यह पैसा आपके “Wallet” में दिखाई देगा.

Withdraw : दोस्तों (M1 Finance App Review in Hindi ) जैसा कि हमने आपको बताया कि आप किस तरह M1 Finance App पर पैसे Deposit कर सकते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं कि M1 Finance App पर पैसे Withdraw कैसे करें? तो इसके लिए भी लगभग समान प्रक्रिया है, Bank Account का चयन करने के बाद आपको “Amount” दर्ज करना है, जिसे आप Withdraw करना चाहते हैं. साथ ही Dashboard में जाकर, जहां आप “Transfer Fund” का विकल्प चुनते थे, वहां पर आपको “Withdraw Fund” के विकल्प पर जाना होगा. हम आपको यह सुझाव देंगे कि पैसे ऐड करने और निकालने से पहले इसकी नियम व शर्तों (T&C) को ध्यान से पढ़ें.

Also Check : FYERS App पर Trading करके पैसे कैसे कमाएं? What is FYERS App Review in Hindi

M1 Finance App की क्या विशेषताएं हैं? M1 Finance App Features and best options review

दोस्तों जैसा कि आपने हमारे पिछले लेख (Article) में भी पढ़ा होगा कि हम जब किसी एप्लीकेशन के बारे में बात करते हैं, तो उसकी विशेषताएं (Best Feature) तथा उसे पर ट्रेड (Trade) करके पैसे कैसे कमाएं, यह जरूर बताते हैं. अगर M1 Finance App के बारे में बात करें, तो इसकी विशेषताएं तो कई हैं, लेकिन हम यहां पर मुख्य विशेषताओं के बारे में आपको जानकारी देंगे, तो चलिए जानते हैं M1 Finance App की क्या-क्या विशेषताएं हैं?

  1. यहां पर आपको “Automatic Re-balancing” का विकल्प मिलता है, जिसके द्वारा आप अपने Tragets को Mentian कर सकते हैं.
  2. M1 Finance App एक ऐसा एप्लीकेशन है, जो आपको डॉलर (Dollor) में भी ट्रेडिंग (Trading) करने का मौका देता है.
  3. जो लोग Retirement प्लान कर रहे हैं, उनके लिए यह बेहतर है, यहां “Retirement Amount” का विकल्प भी मिलता है.
  4. M1 Finance App की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि यहां आप जो कमीशन ट्रेडिंग (Commission Trading) भी कर सकते हैं.
  5. यहां आपको “Integrated Account Checking” का विकल्प मिलता है, जिसके द्वारा आप अपने Investment को आसानी से चेक कर सकते हैं और Manage कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *