FYERS App पर Trading करके पैसे कैसे कमाएं? What is FYERS App Review in Hindi

FYERS App Review in Hindi : FYERS App एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (Trading Platform) है. जो इन्वेस्टर्स (Investors) को स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश (Investment) करने और ट्रेडिंग (Trading) करने की सुविधा प्रदान करता है. आजकल मार्केट में काफी सारे एप्लीकेशन उपलब्ध हैं, जो स्टॉक मार्केट (Stock Market) में और क्रिप्टो ट्रेडिंग (Crypto Trading) में काफी प्रचलित है. FYERS App उन्हीं में से एक है. Simple User Interface और अपने Features की वजह से यह यूजर्स का पसंदीदा ट्रेडिंग एप्लीकेशन (Best Stock Trading Application) है. यहां यूजर्स को “Technical Analysis Tool” और “Trading Order Execution” करने जैसी कई सारी सुविधाएं मिल जातीं हैं. यहां आर्टिकल (Article)  के माध्यम से हम आपको ट्रेडिंग (Trading) से संबंधित कई जानकारी अक्सर देते रहते हैं. आज हम आपको FYERS App की विशेषताएं बताएंगे और साथ ही यह बताएंगे कि FYERS App एप्लीकेशन को “Install” करके आप कैसे उसे पर ट्रेडिंग कर सकते हैं? इसके साथ ही इस पर पैसे कमाने के तरीके भी बताएंगे.

FYERS App कैसे Download करें? FYERS App Tips and Tricks for Trading

FYERS App पर ट्रेडिंग (Trading) करने के लिए आपको सबसे पहले इस पर Account बनाना होगा और इसका एप्लीकेशन डाउनलोड (Download) करना होगा. Account बनाने और Trading करने के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. FYERS App को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को Step-by-step फॉलो करें –

  1. सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर (Google Play Store) या ऐप स्टोर (App Store) ओपन करें.
  2. प्ले स्टोर (Google Play Store) के सर्च बार (Search Bar) में FYERS App लिखकर सर्च करें.
  3. सर्च करने के बाद आपको कई एप्लीकेशन दिखाई देंगे, इसमें से आपको FYERS App को सेलेक्ट करना है.
  4. FYERS App सेलेक्ट करने के बाद आप Install बटन पर क्लिक करें, और थोड़ा इंतजार करें.
  5. “Install” पर क्लिक करते ही FYERS App आपकी फोन में डाउनलोड (Download) हो जाएगा, अब आप आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

How to Create Account on FYERS App || FYERS App review in Hindi

FYERS App Review in Hindi

किसी भी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (Trading Platform) पर आपको ट्रेडिंग (Trading) करने के लिए उसे पर “Account” बनाना बेहद जरूरी होता है. यहां हम जानेंगे कि FYERS App पर आप अपना “Account” कैसे बना सकते हैं. FYERS App पर Account बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए तरीके को Step-by-step फॉलो करना है. यह आपको “Account” बनाने में सहयोग करेगा-

  • FYERS App पर “Account” बनाने के लिए आप इसकी की ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) या एप्लीकेशन पर विजिट करें.
  • अब आपको डैशबोर्ड (Dashboard) में आपको “Sign Up” या “Register” बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक (Click) करें.
  • अब आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा, जिसमें आपको खुद से जुड़ी कुछ सामान्य जानकारी (Basic Info) दर्ज करनी होगी.
  • सामान्य जानकारी दर्ज करने के साथ-साथ आपको ओटीपी (OTP) के माध्यम से अपना ई-मेल तथा मोबाइल नंबर “Verify” करना होगा.
  • FYERS App पर Account बनाने की प्रक्रिया में आपको कुछ दस्तावेज (Documents) भी अपलोड करने होंगे.
  • Account बनने के बाद आपको इसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process in Hindi) पूरी करनी होगी और फिर आपका “Account Activation” पूरा हो जाएगा.

Read Also : Giottus App पर Crypto Trading करना है बेहद आसान, जानें कैसे कमाएं पैसे?? Giottus App Review in Hindi

FYERS App KYC Process in Hindi || FYERS App Review in Hindi

FYERS App या किसी भी एप्लीकेशन पर जब आप ट्रेडिंग (Trading) करते हैं, तो इसमें आपको Account की KYC जरूर पूरी करनी होती है. इसके बिना आपका “Account Activation” नहीं होगा और आप ट्रेंडिंग (Trading) नहीं कर पाएंगे. अन्य एप्लीकेशन की तरह FYERS App की केवाईसी प्रक्रिया (FYERS App KYC Process in Hindi) भी बेहद सरल है, आईए जानते हैं- FYERS App पर केवाईसी (KYC) कैसे पूरी करें?

  1. सबसे पहले आपको FYERS App या इसकी ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) पर जाना है.
  2. ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) या एप्लीकेशन पर जाने के बाद आपको यहां अपना “Account”  लॉगिन (Login) करना है.
  3. “Account Login” करने के बाद आप केवाईसी (KYC) या फिर “Verify Account” के बटन पर क्लिक (Click) करें.
  4. “Verify Account” के बटन पर क्लिक (Click) करने के बाद अपने बैंक खाता (Bank Account) तथा दस्तावेजों (Documents) से संबंधित अन्य जानकारी दर्ज करें.
  5. अब आपको यहां पर एक सेल्फी अपलोड (Selfie Verification) करनी होगी, यह सेल्फी लाइव (Live Selfie Verification) क्लिक की जाएगी.
  6. फोटो (selfie) और Documents अपलोड होने के बाद आप केवाईसी एप्लीकेशन (KYC Form) को सबमिट (Submit) कर दें.
  7. अब 24 से 48 घंटे में आपका केवाईसी वेरीफिकेशन (KYC Verification Process in Hindi) पूरा हो जाएगा, इसके बाद आप आसानी से ट्रेडिंग (Trading) कर सकते हैं.

FYERS App पर पैसे का लेन-देन कैसे करें?? How to withdraw and Deposit on FYERS App

FYERS App Review in Hindi

FYERS App या किसी भी एप्लीकेशन पर किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग (Trading) करने के लिए आपके “Wallet” में पैसा होना बहुत जरूरी है. कई एप्लीकेशन पर पैसे जमा करने तथा पैसे निकालने की प्रक्रिया बेहद कठिन होती है, लेकिन FYERS App पर ऐसा नहीं है. यहां आप आसानी से पैसे “Deposit & Withdraw” कर सकते हैं, तो आईए जानते हैं FYERS App पर पैसे “Deposit & Withdraw” कैसे करें?

  1. FYERS App मैं पैसे डिपॉजिट करने के लिए आपको अपने Account में लॉगिन (Login) करना है.
  2. अब आपको यहां डैशबोर्ड (Dashboard) में डिपॉजिट (Deposit) के विकल्प को चुनना होगा.
  3. डिपॉजिट (Deposit) के विकल्प को चुनने के बाद आप यहां “Payment Method” चुनें, जैसे कि यूपीआई (UPI), डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड (Debit or Credit Card).
  4. इसके बाद आप यहां वह “Amount” दर्ज करें जितना आप डिपाॅजिट (Deposit) करना चाहते हैं.
  5. इसके बाद आप पेमेंट को कंफर्म (Confirm Payment) करें, इसके बाद आपका यह पैसा आपके वॉलेट (Wallet) में आ जाएगा.

FYERS App से पैसे निकालने के लिए आपको समान प्रक्रिया फॉलो करनी है, ध्यान रहे जैसे आप डैशबोर्ड (Dashboard) में जाने के बाद “Deposit” का विकल्प चुनते हैं. ठीक वैसे ही आपको “Withdraw” का विकल्प चुनना होगा और ठीक उसी प्रकार आपके यहां अपनी बैंक डिटेल्स प्रोवाइड (Enter Your Bank Details) करनी होगी. जहां आप यह पैसा Withdraw करना चाहते हैं. Withdrawal करने के बाद आपका यह पैसा आपके खाते में पहुंच जाएगा.

Why choose FYERS App for stock trading? FYERS App की विशेषताएं क्या हैं?

हर एप्लीकेशन की कुछ ना कुछ विशेषताएं होती हैं. जिन विशेषताओं की वजह से Users एप्लीकेशन को पसंद करते हैं और उस पर व्यापार (Trading) करना सुरक्षित महसूस करते हैं,तो आईए जानते हैं FYERS App की क्या विशेषताएं हैं??

  1. FYERS App पर आप “Real Time Market Data Analysis” कर सकते हैं, यह इसका बेहतरीन फीचर (Best Feature) है.
  2. FYERS App पर आपको “Indicator Various Chart Type” और कई तरह के “Technical Analysis Tool” मिल जाएंगे.
  3. यहां आपको “Order Types” भी मिलेगा जिससे आप अपनी “Trading Strategy” के अनुसार अपना “Place Your Order” कर सकते हैं.
  4. FYERS App में हमेशा नए अपडेट्स (News & Updates) और मार्केट से जुड़ी “Research Report” दिखाई देती रहती हैं.
  5. FYERS App पर ट्रेडिंग करना काफी सुरक्षित है, और यहां 24/7 कस्टमर सपोर्ट (Customer Support) भी उपलब्ध है.
  6. FYERS App यूजर्स (Users) को इसलिए भी पसंद है, क्योंकि यह “Multi Trading Platform” को सपोर्ट करता है, जिससे निवेशकों (Investors) को काफी आसानी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *