Dhan Trading App Review in Hindi: शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने का चलन आजकल काफी तेज हो रहा है और यह अब आसान भी हो गया है. शेयर बाजार में निवेश कई लोगों के लिए एक बेहतरीन व्यापार का माध्यम है. ट्रेडिंग करने के लिए आपको Internet पर कई Best Trading App in Hindi मिल जायेंगे, जिसकी मदद से आप शेयर बाजार में निवेश कर सकते है. शानदार और एडवांस फीचर के साथ कई ट्रेडिंग ऐप उपलब्ध हैं, Dhan App इनमें से एक है.
हमारी टीम ने एक विश्लेषण में यह पाया कि धन ट्रेडिंग एप्लीकेशन (Dhan Trading App in Hindi) बेहतर है, क्योकि इसमें आपको Technical Analysis, Trading View Chart, After Market Order, Forever Order, Price Alert, Smart Portfolio, Dividend Tracking जैसे कई बेहतरीन Features मिलते हैं. इस ट्रेडिंग एप का यूजर इंटरफेस आसान और एडवांस है जो निवेशकों के लिए इसको बेहतर बनाता है. इस लेख में हम आपको बताएँगे- धन ऐप क्या है Dhan app in Hindi) , Dhan App में शेयर कैसे खरीदें और बेचे, धन ऐप की विशेषताएं, Dhan App में कितना चार्ज लगता है, तो आइये जानते है-
धन ट्रेडिंग ऐप क्या है|| Dhan Trading App in Hindi
धन ऐप भारत का एक ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग (Online Stock Trading App in Hindi) और इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म (Investment Platform) है, जहाँ निवेशक अपना डीमेट खाता खोलकर शेयर बाजार में इक्विटी, आप्शन, फ्यूचर्स, कमोडिटी, करेंसी, सिप, ईटीएफ और आईपीओ में आसानी से निवेश कर सकते है.
इस ऐप में निवेशको को इंट्राडे ट्रेडिंग और डिलीवरी ट्रेडिंग करने के लिए एडवांस Indicator और Tools मिलते है, जिसकी मदद से निवेशक किसी भी स्टॉक का टेक्निकल एनालिसिस कर अपने इन्वेस्टमेंट प्लानिंग बेहतर बना सकते है.
यहाँ निवेशको को डीमेट खाता खोलने और उसके रख-रखाव का कोई चार्ज नहीं देना होता है. साथ ही इसमें ब्रोकरेज चार्ज अन्य ट्रेडिंग प्लेटफार्म की तुलना बहुत ही कम है. अगर हम पैसे कमाने की बात तो ट्रेडिंग के अलावा इसमें Life Time Referral Income भी मिलती है.
आखिर क्यों धन ऐप है विशेष? Why Choose Dhan Trading App
किसी भी ट्रेडिंग एप्लीकेशन का उपयोग करते समय यूजर (User) चाहता है, कि वह एक एडवांस फीचर वाले ऐप का उपयोग करे, जिससे उसे ट्रेडिंग करने में आसानी हो. धन ऐप (Dhan App) यूजर के लिए आसान होने के साथ-साथ एडवांस्ड फीचर वाला ऐप है. इसके ट्रेडिंग टूल (Dhan App Trading Tool in Hindi) आपके इन्वेस्टमेंट प्लान को बेहतर बनाते हैं.
- धन ऐप में Trading View Chart से सीधे ट्रेडिंग करने की सुविधा मिलती है.
- शेयर बाजार बंद होने के बाद आप अगले दिन के लिए खरीद/बिक्री का आर्डर दे सकते है.
- एक ही क्लिक में आप रिवर्स पोजीशन और ब्रोकरेज को बचा सकते है.
- आप कई अलग-अलग स्टॉक का आर्डर बनाकर, उन्हें बास्केट ऑर्डर में डाल सकते है.
- अपने जोखिम को मैनेज करने के लिए ओपन पोजीशन में Stop Loss जोड़ सकते है.
- किसी भी स्टॉक में ट्रेड करने से पहले ब्रोकरेज को कैलकुलेट कर सकते है.
- धन ऐप को किसी अन्य व्यक्ति को Refer करके Referral Earning कर सकते है.
- स्टॉक में SIP के माध्यम से व्यवस्थित और नियमित रूप से निवेश करने की सुविधा मिलती है.
- इसमें आपको Trading View Chart देखने को मिलता है, जिसकी मदद से आप एडवांस एनालिसिस कर ट्रेडिंग कर सकते है.
- धन ऐप आपको 24/7 कस्टमर सहायता प्रदान करता है.
- धन ऐप आपको मोबाइल ऐप, डेस्कटॉप वेब और ट्रेडिंग व्यू जैसे विभिन्न प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करता है.
Dhan App कैसे Download करें?How to Download Dhan App
धन ऐप को आप प्ले स्टोर (Play Store) और एप्स स्टोर (Apps Store) से आसानी से डाउनलोड कर सकते है, यदि आपको डाउनलोड करने में किसी तरह की समस्या हो रही है, तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है.
- सबसे अपने फ़ोन में प्ले स्टोर या एप्स स्टोर को Open करें और Dhan सर्च करें
- इसके बाद आपके सामने धन ऐप दिखाई देगा, अब आपको Install बटन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते ही थोड़ी देर में धन ऐप (Dhan App) डाउनलोड हो जायेगा.
Dhan App मे खाता कैसे खोलें? How to open account in Dhan App
धन ट्रेडिंग ऐप में डीमेट खाता खोलने के लिए आपके पास पैन कार्ड (PAN Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card), बैंक पासबुक/स्टेटमेंट (Bank Account Details), फ़ोन नंबर (Mobile Number Activate), ईमेल आईडी, Signature आदि ज़रूरी दस्तावेज (Documents) होने चाहिए.धन ऐप में डीमेट खाता (Open Demat Account in Dhan App in Hindi) खोलने के लिए अपने सभी डाक्यूमेंट्स के साथ निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले धन ऐप डाउनलोड करने के ओपन करें.
- इसके बाद आप आधार कार्ड से लिंक अपना मोबाइल नंबर डालें और “Proceed to Next” पर क्लिक करें.
- अब आपको सिक्यूरिटी के लिए Password Create करना है और Proceed to Next पर क्लिक करना है.
- इसके बाद अपनी Email ID डालें और Continue पर क्लिक करें, आपके Email ID पर एक Verification Code आएगा, जिसे डालकर ईमेल आईडी को वेरीफाई करें.
- अब आपको “Finish KYC & onboarding Process” पर क्लिक करना है, उससे पहले यदि आपके पास “Referral Code” है तो “Have a Referral Code” में अपना कोड डाल सकते है.
- इसके बाद आप सिक्यूरिटी के लिए 6 डिजिट का पिन बनाये और Proceed to Next पर क्लिक करें.
- अगले पेज KYC के लिए अपने पैन कार्ड के सामने की फोटो लेकर अपलोड करना है, और Proceed with PAN Upload पर क्लिक करना है.
- KYC प्रक्रिया पूरी होने के बाद, धन ऐप आपके KYC की जाँच करेगा, जिसमे लगभग 24 घंटे का समय लगता है.
- Account Activate होने के बाद आप धन ऐप में पैसे Add करके अपने Demat Account से Trading शुरू कर सकते है.
धन ऐप में ट्रेडिंग कैसे करें||How to trade in Dhan App
धन ट्रेडिंग ऐप एक बहुत ही Advance Trading Application है, जिसमे ट्रेडिंग करने के लिए आपको बेहतरीन features मिलते है, जिसकी मदद से ट्रेडिंग करना बहुत आसान हो जाता है. Dhan App में ट्रेडिंग शुरू करने के लिए आप अपनी सुविधानुसार Web, Android Application या iOS प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है.
डीमेट अकाउंट खोलने के बाद, आप जितनी राशि ट्रेडिंग के लिए निवेश करना चाहते है. उसे UPI या Net Banking के माध्यम से Dhan App Wallet में बैलेंस Add करें.
अब आप एक Watchlist बनायें, जिसमे अपनी पसंदीदा कंपनियों के Share को Add करें. इसके बाद आप Analysis के आधार पर कंपनी के शेयर को Intraday या Delivery Trading में खरीद और बेच सकते है. इसके अलावा यदि आप ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते है तो आप यहाँ SIP में भी निवेश कर सकते है.
धन ऐप में पैसे कैसे डालें? How to Add money in Dhan App
धन ऐप में ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले Fund Add करना होता है. आप जितनी राशि के साथ निवेश शुरू करना चाहते है, उस राशी को धन ट्रेडिंग ऐप में Deposit करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- अपने धन अकाउंट में पैसे डालने के लिए सबसे पहले धन ऐप को ओपन करें.
- इसके बाद Money के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपको जितना पैसे ऐड करना है आप Add Money में डालकर Top-up Funds आप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने Fund Add करने कई विकल्प दिखाई देंगे, जैसे UPI, Net Banking, IMPS, NEFT, RTGS, Fund Transfer.
- आप अपनी सुविधानुसार किसी भी e-Payment विकल्प को चुनकर “Add Money to Account” विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर Redirect कर दिया जायेगा.
- इसके बाद आप अपने बैंक या UPI का यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर Payment कर देना है. इस तरह से आप धन ऐप में पैसे डालकर ट्रेडिंग शुरू कर सकते है.
धन ऐप में शेयर कैसे खरीदें ? How to buy Shares in Dhan App
धन ऐप में शेयर खरीदने के लिए निचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले मोबाइल में Dhan Trading App खोलें और Watchlist पर क्लिक कर अपने सभी पसंदीदा शेयर को Add कर लें.
- अब आप जिस शेयर को Buy करना चाहते है उस पर क्लिक करें, इसके बाद ‘Buy’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद यदि आप Intraday Trading करना चाहते है, तो Trading पर क्लिक करें और यदि आप Delivery Trading करना चाहते है तो Investing आप्शन पर क्लिक करें.
- अब जितना स्टॉक खरीदना चाहते है, उसकी Quantity, Price, Order Type (Market/Limit/Trigger) सलेक्ट करके Buy आप्शन पर क्लिक करें.
- Buy करने से पहले यदि आप यह देखना चाहते है कि एक शेयर खरीदने के लिए कितना Charges देना पड़ेगा, तो आप “Txn Estimator” पर क्लिक करके सभी चार्जेज और अमाउंट देख सकते है.
- यदि आपने Order Type में Market सलेक्ट किया है, तो शेयर तुरंत Buy हो जायेगा, और यदि आप Limit या Trigger सलेक्ट किया तो आपने जिस कीमत पर अपने Share बुक किया वह Price आते ही आपका शेयर BUY हो जायेगा.
- आपका Order Placed हुआ या नहीं, आप Order आप्शन क्लिक करके देख सकते है. आर्डर Execute हो जाने के बाद आप Position आप्शन पर क्लिक करके शेयर की पोजीशन (Share Position) देख सकते है.
- यदि आपने Order Intraday में किया है तो आपको मार्केट बंद होने से पहले अपने स्टॉक बेचना होगा, यदि आप नहीं बेचते है तो आपका ब्रोकर आपकी पोजीशन को दोपहर 3:15 बजे Square Off कर देगा.
- यदि आपने स्टॉक को Delivery Trading में ख़रीदा है तो आपका स्टॉक Next दिन आपके Portfolio में दिखाई देगा.
धन ऐप में शेयर कैसे बेचें? How to sell shares in Dhan App
ख़रीदे गए शेयर को बेचने (Sell) के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले धन ऐप खोलें, इसके बाद Position आप्शन पर क्लिक करके उस शेयर पर क्लिक करें जिसे आप बेचना चाहते हैं.
- इसके बाद आप Quantity, Price, और Order Type (Market/Limit) सलेक्ट करें.
- अब Sell Order का विवरण डालने के बाद Sell आप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपका Order Placed हो जायेगा.
- यदि आपने Market सलेक्ट किया है तो आपका स्टॉक तुरंत Sell हो जायेगा और यदि आपने Limit या Trigger Price सलेक्ट किया है, तो भाव आने के बाद स्टॉक Sell हो जायेगा.
- इस तरह से आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Dhan App पर ख़रीदे गए स्टॉक को Sell कर सकते है.
धन ऐप से पैसे कैसे निकालें? How to withdraw money from Dhan App
Dhan App से पैसे Withdraw करना काफी आसान है. धन ब्रोकिंग ऐप से पैसे निकालने (Withdraw) के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले अपने धन ट्रेडिंग ऐप ओपन करें, इसके बाद “Money” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब Withdraw ऑप्शन पर क्लिक करें और जितने पैसे निकलना (Withdraw) चाहते है, दर्ज करें.
- इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें और Confirm करें.
- इसके बाद आपका पैसे आपके दिए गए बैंक खाते में धन ऐप द्वारा ट्रान्सफर कर दिया जायेगा.
Dhan App कुछ आवश्यक जानकारी
Dhan App पर Trading करने के लिए आपको कुछ अन्य चार्जेज देने होते हैं. जैसे- Transaction Charges (BSE / NSE): 0.0037 Approx, GST: 18%, Security Transaction Tax (STT): 0.025% to 0.1%, Sebi Turnover Fees: 0.0001% on the Turnover, Stamp Duty: 0.003% to 0.015% आदि. Trading Charges के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप धन ऐप की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है: https://dhan.co/pricing/
इस ऐप के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए Contact Details से संपर्क करके अपने सवालो का निवारण कर सकते है.
धन ट्रेडिंग ऐप सम्बंधित जानकारी धन ऐप कस्टमर केयर
ईमेल आई डी (24/7) help@dhan.co
ग्राहक सहायता नंबर (9:00 AM to 6:00 PM Market Trading Day) 022-48906273
ऑफिसियल वेबसाइट dhan.co
Thank you for sharing this insightful and thought-provoking blog post. I enjoyed the fresh perspective you brought to the topic and the thoughtfulness with which you presented your arguments. To delve deeper into this subject, click here.