Phemex App पर Crypto Currency Trading कैसे करें? Phemex App Review in Hindi

Phemex App Review in Hindi : भारत में कई क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Cryptocurrency Exchange Platform) मौजूद हैं, जो विभिन्न क्रिप्टोकरंसी की खरीद बिक्री और व्यापार (How to Buy Bitcoin On Phemex in Hindi) की सुविधा प्रदान करते हैं. Phemex इनमें सबसे ज्यादा प्रचलित है. Phemex एप्लीकेशन शुरुआती और अनुभवी दोनों तरह के उपयोगकर्ताओं के लिए अनुकूल है. इंस्टा उपयोग करने में आसान है क्योंकि यह आपको सरल इंटरफेस प्रदान करता है. Phemex एप्लीकेशन पूरी तरह सुरक्षित है और ये गूगल प्ले स्टोर (Phemex on Google Play Store) पर आसानी से सभी के लिए उपलब्ध है. जो भी स्पॉट ट्रेडिंग में शामिल होना चाहते हैं, वह इसमें अपना अकाउंट बना सकते हैं. अकाउंट बनाने के बाद आपको कुछ सामान्य सी प्रक्रिया फॉलो करनी होगी, जैसे- केवाईसी(Phemex KYC Process in Hindi), डॉक्यूमेंट अपलोडिंग (Document For Purchase Bitcoin in Hindi) आदि. केवाईसी और डॉक्यूमेंट से संबंधित प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप यहां आसानी से क्रिप्टो करेंसी में व्यापार कर सकते हैं.

 

Phemex क्या है, इसे कैसे Download करें? How to Download Phemex App

Phemex App एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (Online Trading Platform) है. अगर आप चाहे तो इसे बिना डाउनलोड किए भी इसकी वेबसाइट पर आसानी से अपना Account बनाकर ट्रेडिंग (Phemex App Review in Hindi) कर सकते हैं, लेकिन हमारी टीम आपको यही सलाह देगी कि आप इसको Google Play Store और App Store पर डाउनलोड करके एप्लीकेशन के माध्यम से ट्रेडिंग करें, क्योंकि इसको Access करना बेहतर रहेगा. अगर आप इसके Application को Download करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाएं –

  1. सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर(Google Play Store) या ऐप स्टोर (App Store) ओपन करें.
  2. प्ले स्टोर(Google Play Store) के सर्च बार (Search Bar) में Phemex App लिखकर सर्च करें.
  3. सर्च करने के बाद आपको कई एप्लीकेशन दिखाई देंगे, इसमें से आपकोPhemex App को सेलेक्ट करना है.
  4. Phemex Appसेलेक्ट करने के बाद आप Install बटन पर क्लिक करें, और थोड़ा इंतजार करें.
  5. “Install” पर क्लिक करते हीPhemex App आपकी फोन में डाउनलोड (Download) हो जाएगा, अब आप आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

Phemex पर Account कैसे बनाएं? Phemex App Review in Hindi

Phemex App पर Account बनाना बहुत ही सरल है. आप यहां नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को अपनाकर Phemex App पर Account बना सकते हैं. Account बनाने के लिए आप इसकी वेबसाइट (Official Website) पर भी विकसित कर सकते हैं और यहां भी ट्रेडिंग (Trading) कर सकते हैं. Phemex App पर Account बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

Also Read : Giottus App पर Crypto Trading करना है बेहद आसान, जानें कैसे कमाएं पैसे?? Giottus App Review in Hindi

  • Phemex Appपर Account बनाने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) या एप्लीकेशन (Application) पर विजिट (Visit) करें.
  • एप्लीकेशन पर जाने के बाद आपको यहां“Sign Up” या “Register” बटन पर क्लिक करना है.
  • “Sign Up”या “Register” बटन क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको स्वयं से जुड़ी कुछ बेसिक जानकारी (Basic Info) भरनी है.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको यहां एक पासवर्ड(Password) बनाना होगा, जो लॉगिन (Login) करने में आपकी मदद करेगा.
  • इसके बाद आपको“Terms of Services” को पढ़ने के बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करके आगे बढ़ना है.
  • हम अब आपको ई-मेल(E-Mail) पर एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा, जिससे आप यहां अपने ई-मेल (E-Mail) को वेरीफाई (Verify) करेंगे.
  • ई-मेल वेरीफिकेशन(E-Mail Verification) पूरा होने के बाद आप अपने Account में लॉगिन (Login) कर सकते हैं.
  • Accountमें लॉगिन (Login) करने के बाद आप इसके आगे की प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर पाएंगे.

 

Phemex पर केवाईसी (KYC) कैसे करें? Phemex KYC Process in Hindi

जब आप Phemex एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बना लेंगे, तो आपको इसके बाद केवाईसी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. आइए जानते हैं, Phemex एप्लीकेशन पर क्रिप्टो में ट्रेडिंग करने के लिए आपको केवाईसी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया (Phemex KYC Process in Hindi) कैसे पूरी करनी है .बिना केवाईसी वेरीफिकेशन के आप Phemex अकाउंट से ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं. इसके लिए केवाईसी वेरिफिकेशन (KYC Verification) जरूरी है. केवाईसी पूरी करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया चरणबद्ध (Step-by-step) तरीके से फॉलो करनी है.

  • सबसे पहले हम Verify Email Address ऑप्शन पर क्लिक (Click) करेंगे.
  • अब अपना फर्स्ट नाम और लास्ट नाम डालें और अपनी E-mail ID डालकर Save करें.
  • वेरिफिकेशन के लिए आपके E-Mail पर एक “Verification Link” आएगा जिस पर क्लिक करके अपनेE-mail को वेरीफाई करें.
  • E-mailवेरीफाई होने के बाद Home पेज में आपको Update KYC का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपनी Nationality सलेक्ट करें. अगर आप भारतीय हैं तो India सलेक्ट करें.
  • इसके बाद आपके सामने Id Document, Address Proof और Declaration दिखाई देगा आपको नीचे Continue पर क्लिक करना है.
  • अब Select Documents पर क्लिक करें और PAN Card को सलेक्ट करके पैन कार्ड के फ्रंट साइड का फोटो Upload करें और Continue पर क्लिक करें.
  • अब Address Documents में Aadhar card को Select करके फोटो अपलोड करें और Continue पर क्लिक करें.
  • अब हम बैंक जानकारी दर्ज करेंगे जिसमे अकाउंट होल्डर नाम, बैंक नाम, अकाउंट नंबर, IFSC Code डालकर बैंक चेक या बैंक स्टेटमेंट की फोटो अपलोड करेंगे. और Continue पर क्लिक करेंगे.
  • सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड होने के बाद 24 घंटे के अन्दर KYC Verify हो जायेगा.

Phemex  App क्यों है ख़ास? Why choose Phemex  App in Hindi

 

अब काफी यूजर्स (Users) के मन में सवाल होगा कि आखिर हम Phemex  App को क्यों चुनें और Phemex  App में क्या-क्या विशेषताएं हैं, तो इसकी अगर विशेषताओं की बात करें तो यह निम्न हैं –

 

  1. Phemex Appएक सोशल ट्रेडिंग एप्लीकेशन (Social Trading App) है, यहां आप दूसरे ट्रेडर्स (Traders) की Strategies को देख सकते हैं.
  2. इस App के माध्यम से आप आसानी से ट्रेडिंग (Trading) कर सकते हैं, यहाँ पैसे का लेनदेन काफी सहज (Simple Withdraw & Deposit) है.
  3. Phemex App के माध्यम से आप एक दर्जन से अधिक क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) में ट्रेडिंग (Trading) का अनुभव ले सकते हैं.
  4. Phemex Appयूजर्स (Users) को इसलिए काफी पसंद है, क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस (User Interface) काफी सरल है.
  5. Phemex Appपर फाइनेंशियल सर्विसेज रेगुलेट (financial Services Regulation) होतीं हैं, जिससे आपको यहां एक तरह की सुरक्षा मिलती है.
  6. अगर आप नए यूजर(Fresher in Trading) हैं, तो Phemex App पर आपको एक “Demo Account” का विकल्प भी मिलता है.
  7. Phemex App पर अन्य Apps की तुलना में फीस और बाकी खर्च काफी (Fees & Charges) कम लगते हैं इसलिए या यूजर्स (Users) को काफी पसंद है .
  8. इसके अलावा Phemex App पर 24×7 Customer Support उपलब्ध है, आप किसी भी समय किसी माध्यम से सहायता ले सकते हैं.

Phemex से Crypto कैसे Buy करें? Buy Crypto Currency on Phemex in Hindi

Phemex से क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले होम पेज में जाये.
  • अब आप जिस क्रिप्टोकरेंसी को खरीदना चाहते है उसे सलेक्ट करें.
  • अब Instant Buy पर Click करें.
  • इसके बाद जितने रुपये (Amount) का क्रिप्टो खरीदना है, वह Amount डालें.
  • अब Buy Instantly बटन (Button) पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना 4 डिजिट पिन नंबर डालकर कन्फर्म करें.
  • इसके बाद ok पर क्लीक करके अपने Transaction को कन्फर्म करें.
  • इस तरह से आप किसी भी Crypto Currency को Phemex से खरीद सकते है.

Phemex में Crypto Currency कैसे Sell करें? Phemex App Review in Hindi

जब भी आपको लगे की ख़रीदे गए क्रिप्टो में मुनाफा हो रहा है, तो आप उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते है. क्रिप्टो को बेचने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें- 

  • सबसे पहले होम पेज में जाना होगा इसके बाद ख़रीदे हुए जिस क्रिप्टोकरेंसी को बेचना चाहते है उसे सलेक्ट करें.
  • इसके बाद Instant Sell पर टेप करें और अब जितने रुपये का क्रिप्टो बेचना चाहते है वह अमाउंट डालें.
  • अब sell Instantly बटन पर क्लिक करें, इसके बाद अपना 4 डिजिट पिन नंबर डालकर कन्फर्म करें.
  • अब ok पर क्लिक करके अपने Transaction को कन्फर्म करें.
  • इस तरह से आप ख़रीदे गए क्रिप्टो करेंसी को मुनाफा होने पर Phemex में बेच सकते है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *