CoinBase App Review in Hindi : आजकल Crypto Trading का चलन काफी ज्यादा है. अधिकतर लोग क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) और शेयर मार्केट में निवेश करते हैं. अभी तक हमने आपको कई क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Currency Exchange Platform) के बारे में बताया. CoinBase उन्हीं में से एक बेहतरीन और सुरक्षित निवेश वाला क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Trading App) है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप बिटकॉइन, एथेरियम, लाइट कॉइन और लगभग 50 अन्य क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) की खरीद-बिक्री (Buy & Sell) कर सकते हैं. हालांकि भारत में अभी क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) को पूरी तरह से वैध नहीं माना गया है, लेकिन फिर भी उपभोक्ता CoinBase को सुरक्षित निवेश वाला प्लेटफार्म मानते हैं. CoinBase पर व्यापार (CoinBase App Review in Hindi) करना काफी सरल है और यहां आपको न्यूनतम चार्ज देकर क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) करने का मौका मिलता है. CoinBase इसलिए और भी सरल हो जाता है, क्योंकि यह स्टॉक ट्रेडिंग एप्लीकेशन जैसा दिखता है, जिससे अधिकतर यूजर्स (Users) पहले से परिचित होते हैं. CoinBase पर आप क्रिप्टो करेंसी को आसानी से परिवर्तित कर सकते हैं और किसी अन्य को भेज सकते हैं, जिसके लिए यहां चार्ज ना के बराबर या शून्य है.
CoinBase पर अकाउंट कैसे बनाएं?? CoinBase App Review in Hindi
CoinBase पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको CoinBase एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर (Goohle Play Store) या एप्पल के ऐप स्टोर (App Store) से डाउनलोड करना होगा या फिर आप अकाउंट (Account) बनाने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) पर भी जा सकते हैं. यहां भी आप अकाउंट बनाकर आसानी से ट्रेड कर सकते हैं. CoinBase पर अकाउंट बनाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आपके पास पहचान पत्र के रूप में कोई भी गवर्नमेंट आईडी (Government ID) होनी चाहिए. Account बनाने के लिए निम्न स्टेप (Steps) को फॉलो करें –
- CoinBase App को डाउनलोड करने के बाद आप साइन-अप (SignUp) बटन पर क्लिक (Click) करें.
- SignUp बटन पर क्लिक (Click) करने के बाद यहां आपको अपना नाम (Name), ई-मेल आईडी और पासवर्ड (Password) दर्ज करना है.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद यूजर एग्रीमेंट (User Agreement) बॉक्स को टिक करें और Create Account पर क्लिक करें.
- Create Account पर क्लिक करने के बाद आपको मेल प्राप्त हुए ओटीपी (OTP) को दर्ज करके ई-मेल आईडी वेरीफाई (Verify) करना है.
- अगले स्टेप में ईमेल आईडी की तरह ही आपको अपना मोबाइल नंबर ओटीपी (OTP) माध्यम से वेरीफाई करना है. मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन होने के बाद CoinBase पर आपका अकाउंट (Account) खुल जाएगा.
CoinBase पर KYC कैसे करें?? CoinBase KYC Process & Document in Hindi
CoinBase App पर केवल अकाउंट (Account) बनाने से ही काम पूरा नहीं हो जाता है. CoinBase एप्लीकेशन पर या अन्य किसी भी एप्लीकेशन पर क्रिप्टो करेंसी में खरीद-बिक्री (Buy & Sell) करने के लिए आपको इसकी प्राइवेसी प्रक्रिया भी पूरी करनी पड़ेगी. CoinBase App पर की केवाईसी (KYC) प्रक्रिया बहुत ही साधारण है. आप इसे आसानी से पूरा कर सकते हैं. केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को Step-by-step फॉलो करें-
अकाउंट (Account) ओपन होने के बाद लेफ्ट साइड में दिए गए आइकॉन (Icon) पर क्लिक करके प्रोफाइल सेटिंग (Profile Setting) में जाएं.
यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे लेकिन केवाईसी (KYC) प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए इसमें से Limits & Features के विकल्प (Option) को चुनें.
इसके बाद यहां आपको आधार कार्ड (AADHAR Card) के विकल्प को चुनकर अपने आधार कार्ड की फोटो अपलोड (Upload) कर देनी है.
आधार कार्ड की फोटो अपलोड करने के बाद आपकी केवाईसी (KYC) प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और अब आप यहां बैंक अकाउंट (Bank Account) जोड़ कर सकेंगे.
केवाईसी (KYC) प्रक्रिया पूरी होने तथा बैंक अकाउंट ऐड करने के बाद अब आप CoinBase पर आसानी से क्रिप्टो ट्रेडिंग (Crypto Trading) कर सकते हैं.
CoinBase पर Crypto Trading कैसे करें?? CoinBase Par Bitcoin kaise Buy kare
CoinBase पर बिटकॉइन या कोई भी क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) खरीदने के लिए आपको यहां अकाउंट बनाकर और उसकी केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी. इसके साथ ही आपको अपना Payment Mathod भी वेरीफाई (Verify) करना होगा. यह सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप बिटकॉइन खरीदने या बेचने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं –
- CoinBase पर क्रिप्टो ट्रेडिंग (Crypto Trading in Hindi) करने के लिए सबसे पहले Buy & Sell ऑप्शन पर क्लिक (Click) करें.
- अब आपके सामने यहां एक Pop Up खुलकर आएगी जहां पर आप क्रिप्टो करेंसी को खरीद या बेच सकते हैं.
- क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) खरीदने के लिए Buy वाले विकल्प का चयन करें और Amount दर्ज करने के बाद Preview BUY पर जाएं.
- इसके बाद आपके सामने BUY Now का ऑप्शन आएगा, इस पर क्लिक करते ही आपकी क्रिप्टो (Crypto) आपके पोर्टफोलियो (Portfolio) में ऐड हो जाएगी.
- क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) बेचने के लिए आपको ठीक इसी प्रकार SELL का ऑप्शन चुनना है और आगे की प्रक्रिया फॉलो करनी है.
- क्रिप्टो खरीदने बेचने के अलावा आपको यहां क्रिप्टो कन्वर्ट (Crypto Convert) करने का विकल्प (Option) भी मिल जाता है.
क्या हैं CoinBase की विशेषताएं? Why choose CoinBase in Hindi
मार्केट में बहुत सारे क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Exchange Platform) उपलब्ध हैं, लेकिन CoinBase उन सब में से कुछ अलग विशेषता रखता है. इसका कारण यह है कि यह एक इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म (International Crypto Trading Platform) है और यह अमेरिका (USA) का सबसे बड़ा क्रिप्टो ट्रेडिंग एप्लीकेशन भी है. अगर इसकी विशेषताओं की बात करें तो ये निम्न हैं –
Read More : Bitbns Exchange क्या है? Bitbns Exchange पर पैसे कैसे कमाएं? Bitbns Best Review in Hindi
- CoinBase App को अन्य Apps के मुकाबले अधिक सुरक्षित माना जाता है.
- CoinBase पर क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) खरीदना बेचना या फिर उसे Convert करना काफी आसान है.
- CoinBase यूजर फ्रेंडली है, यहां Account बनाने तथा केवाईसी (KYC) करने के लिए बहुत ज्यादा झंझट नहीं होता है.
- CoinBase 50 से भी अधिक क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) को सपोर्ट करता है.
- CoinBase एप्लीकेशन पर आपको क्रिप्टो ट्रेडिंग करने के लिए ट्यूटोरियल (Tutorial) भी मिल जाता है.
- CoinBase पर आपको लेनदेन करने में समस्याओं का सामना कम करना पड़ता है.