Giottus App पर Crypto Trading करना है बेहद आसान, जानें कैसे कमाएं पैसे?? Giottus App Review in Hindi

Giottus App review in Hindi : क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) के लिए ऑनलाइन आपको कई Application और वेबसाइट (Website) मिल जाएंगे. इन एप्लीकेशन (Application) और वेबसाइट पर आप आसानी से क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading in Hindi) कर सकते हैं. हम आपको आर्टिकल के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Trading Tips By FintechCrypto) करने वाले Platform और तरीकों के बारे में जानकारी देते हैं. अब तक हमने आपको कई तरह के क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (Crypto Currency Trading) के बारे में जानकारी दी है, लेकिन आज हम जिस एप्लीकेशन की बात कर रहे हैं इसका नाम Giottus App है. Giottus App एक भारतीय क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग एक्सचेंज (Indian Crypto Currency Exchange Platform) है. यह डिजिटल करेंसी (Digital Currency) जैसे – बिटकॉइन (BTC), एथेरियम (ETH) तथा Ripple आदि पर ट्रेडिंग (Trading) करने की अनुमति प्रदान करता है. Giottus App पर आप आसानी से क्रिप्टोकरेंसी की खरीद-बिक्री (Buy & Sell) कर सकते हैं. जैसा कि हमने पहले भी बताया कि यह एक भारतीय ट्रेंडिंग App है, इसलिए यह आपके लिए काफी Friendly रहने वाला है. भारतीय लोगों को यह स्वदेशी ऐप (Indian Crypto Trading App) काफी पसंद आ रहा है, क्योंकि इसका User Interface काफी सरल है और यह भारतीय रुपयों (INR) में ट्रेडिंग करने की अनुमति देता है. इस Article के माध्यम से हम जानेंगे Giottus App पर Account कैसे बनाएं तथा Giottus App को कैसे अपने मोबाइल में डाउनलोड (Download) करें. इसके साथ ही हम इस आर्टिकल (Article) माध्यम से Giottus App की विशेषताएं और इस पर ट्रेडिंग करने के लाभ के बारे में जानेंगे.

Giottus App कैसे Download करें?? Giottus App Review in Hindi

Giottus App पर ट्रेडिंग करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाना होगा या आप अपने मोबाइल में App को डाउनलोड (Download) करके इस पर ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हैं. यह बेहद आसान है. Giottus App को डाउनलोड (Download) करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को Step-by-step फॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको Play Store पर जाना होगा, अगर आप Apple डिवाइस का उपयोग करते हैं, तो App Store पर जाएं.
  • Apple Store या Play Store पर जाने के बाद यहां Giottus App सर्च करें.
  • सर्च करने के बाद आपको Giottus App दिख जाएगा, आपको इस पर क्लिक (Click) करके Install करना है.
  • जब Giottus App आपका डिवाइस में इंस्टॉल हो जाएगा, तो आप इस पर Account बनाना, KYC तथा अन्य प्रक्रिया को पूरा करके ट्रेडिंग (Trading) कर सकते हैं.

 

Giottus App पर Account कैसे बनाएं?? How to earn money on Giottus App

Giottus App ऐप को डाउनलोड (Download) करने के बाद आपको ट्रेडिंग (Trading) करने के लिए इस पर Account भी बनाना होगा तथा इसकी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) भी पूरी करनी होगी, बिना केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरी किए आप किसी भी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (Trading Platform) पर ट्रेड नहीं कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं, कि Giottus App पर अपना Account कैसे बनाएं? यह बेहद आसान है, इसके लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें –

  1. Giottus App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको एक Registered Mobile Number और E-mail की आवश्यकता होगी.
  2. ऐप डाउनलोड करने के बाद इसमें आपको “Sign Up” या “Register” के बटन पर क्लिक करना है.
  3. यहां अपने मोबाइल नंबर (Mobile Number) को दर्ज करने के बाद इसे OTP माध्यम से Verify करें.
  4. मोबाइल नंबर की तरह ही आपके यहां अपना ईमेल एड्रेस (E-Mail) डालना है और इसको ओटीपी (OTP) के माध्यम से Verify करना है.
  5. Mobile Number तथा E-Mail वेरीफाई (Verify) करने के बाद आपको यहां एक Password बनाना होगा.
  6. Password बनाने के बाद आप नीचे दिए गए “Terms & Conditions” वाले बॉक्स (Box) को Tick करके “Register” पर क्लिक करें.
  7. अब आपको वेरिफिकेशन (Verification) के लिए इसकी “KYC Process” पूरी करनी है, जो हम आपको अगले स्टेप में बताएंगे.

 

Complete Your KYC on Giottus App || Giottus App KYC Process in Hindi

Giottus App पर आपको ट्रेडिंग (Trading) करने के लिए “KYC Process” पूरी करनी होगी. इस पर केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरी करना बेहद आसान है. इसकी खास बात है कि अगर आपकी केवाईसी प्रक्रिया किसी कारण से Accept नहीं होती है, तो आपको इसके बारे में विस्तृत (Detailed) जानकारी दी जाएगी और आप दोबारा भी केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) के लिए Apply कर पाएंगे. इसके साथ ही हम आपको बताते चलें कि आपको केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process on Giottus) पूरी करने के लिए अपना Aadhar Card, PAN Card, Address Proof के साथ-साथ बैंक Account की जानकारी आवश्यक होगी. केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) पूरी करने के लिए आपको कुछ Document अपलोड भी करने होंगे. तो चलिए जानते हैं कि Giottus App पर केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) कैसे पूरी करें –

  • Account बनाने के बाद आपको Giottus App के Dashboard में लॉगिन (Login) करना है.
  • Login करने के बाद आप यहां “Account Verification” के विकल्प पर जाएं.
  • Account Verification विकल्प पर जाने के बाद आपको यहां खुद से जुड़ी सामान्य जानकारी (Basic Information) दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद आपको यहां अपना आधार कार्ड (Aadhar Card) अपलोड (Upload) करना पड़ेगा और इसके साथ ही “PAN Verification” करना होगा.
  • अब आपको अगले Step में यहां अपने बैंक (Bank Account) से संबंधित जानकारी दर्ज करनी है.
  • केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) के अंतिम चरण में आपको अपनी एक “Live Selfie” अपलोड (Upload) करनी होगी.
  • सभी Step पूरी होने के बाद आप KYC को Submit कर दें और Approve होने के लिए इंतजार करें.
  • एक बार जब आपकी केवाईसी (KYC) Approve हो जाएगी, तो आप Giottus App पर आसानी से क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) कर सकते हैं.

 

How to buy and crypto currency on Giottus App || Giottus App पर Trading कैसे करें??

जिस तरह अन्य एप्लीकेशन पर क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading in Hindi) करना आसान है. ठीक उसी प्रकार Giottus App पर भी ट्रेडिंग करना काफी आसान है. अगर इसे अन्य शब्दों में कहें तो यह एक भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Indian Crypto Trading Platform) है, इसलिए यह उपयोग के समय आपको एक अलग ही अनुभव देगा. इसकी सबसे ख़ास बात यह है, कि आप यहां भारतीय मुद्रा यानि INR में व्यापार (Trading) कर सकते हैं –

Also Check : CoinMama पर क्रिप्टो ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाएं ? CoinMama App Review in Hindi

क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) करने के लिए आप अपने मोबाइल में Giottus App डाउनलोड करें और लॉगिन (Login) करें.

  • Login करने के बाद आपको यहां Fund Deposit करना होगा, ताकि आप क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकें.
  • जब आप एक बार डिपॉजिट (Deposit) कर लेंगे, तो उसके बाद आप मार्केट (Market) को चुनेंगे.
  • मार्केट (Market) चुनने के बाद उस “Crypto Currency” का चयन करना है, जिसको आप खरीदना चाहते हैं.
  • क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) के चयन के साथ ही आपको वह Amount भी दर्ज करना होगा, जिसकी आप “Crypto Currency” खरीदना चाहते हैं.
  • जानकारी भरने के बाद आपको “Confirme Buy” पर क्लिक करना है, इसके बाद क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) वॉलेट (Wallet) में आ जाएगी.
  • जिस तरह से आप यहां पर क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) खरीद सकते हैं, ठीक उसी प्रकार आसानी से क्रिप्टोकरेंसी Sell सकते हैं.

आख़िर क्यों Giottus App है बाकी से खास?? Giottus App features review in Hindi

तो दोस्तों इस आर्टिकल (Article) में हमने Giottus App के बारे में काफी कुछ जाना और साथ ही यह भी जाना कि इस पर ट्रेडिंग (Trading) करके आप कैसे पैसे कमा (How to earn money on Giottus) सकते हैं? इस आर्टिकल की कुछ विशेषताएं भी हैं, जिसकी चर्चा करना भी बेहद जरूरी है. तो आईए जानते हैं Giottus App की क्या-क्या विशेषताएं हैं??

  • Giottus App एक भारतीय क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म (Indian Crypto Exchange Platform) है, इसे भारतीय लोगों की ज़रूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
  • क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के उन प्लेटफॉर्म (Crypto Trading Platform) में Giottus App सबसे प्रचलित है, जो INR में Trading की अनुमति देते है.
  • यह एक सुरक्षित App है, इस पर आपको टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का विकल्प भी मिलता है .
  • यूजर्स (Users) के द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है, क्योंकि इसका “User Interface” बेहद सरल है.
  • Giottus App का उपयोग करने वाले यूजर्स काफी खुश रहते हैं, क्योंकि यहां पैसे Withdraw और Deposit करने में कोई समस्या नहीं होती है.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *