CoinEx App Review in Hindi : क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) में ट्रेडिंग करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और जिस तरह ट्रेडिंग करने में लोग अपना Intrest दिखा रहे हैं, ऐसे में मार्केट में कई क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म (Crypto Exchange Platform) यानी क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप (Crypto Trading Apps) भी आ गए हैं. लेकिन हम यहां आपको विश्वसनीय और सुरक्षित Apps के बारे में बताते हैं. CoinEx एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म (Crypto Currency Exchange Platform) है. इसकी स्थापना दिसंबर 2017 में हुई थी और यह हांगकांग में स्थित है. CoinEx उपयोगकर्ताओं को विभिन्न प्रकार की क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) में व्यापार करने की सुविधा देता है, जिसमें बिटकॉइन (BTC), एथेरियम (ETH) और कई altcoins जैसी महत्वपूर्ण क्रिप्टोकरेंसी शामिल हैं. CoinEx की एक टोकन आधारित प्लेटफॉर्म है, जिसे “CET” (CoinEx Token) कहा जाता है, इसके इस्तेमाल करने में लोग रुचि दिखा रहे हैं. क्योंकि इसमें फीस (Charges) काफ़ी कम हैं. एक्सचेंज विभिन्न व्यापारिक जोड़े प्रदान करता है और यह APP शुरुआती तथा अनुभवी दोनों लोगों के लिए बेहतर है क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस का फीस सरल और साधारण है. इस आर्टिकल (CoinEx App Review in Hindi) के माध्यम से हम जानेंगे, CoinEX पर खाता (Account) कैसे बनाएं? CoinEx App को कैसे डाउनलोड करें?? और साथ ही CoinEx पर क्रिप्टो ट्रेडिंग करना सीखेंगे.
CoinEx App को कैसे Download करें? How to Download CoinEx App
आप इन सामान्य चरणों का पालन करके CoinEx ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. CoinEx एप्लीकेशन Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है. इसे डाउनलोड करना काफी आसान है-
iOS (आईफोन/आईपैड) के लिए:-
- अपने iOS डिवाइस पर ऐप स्टोर (App Store) खोलें.
- सर्च बार में, “CoinEx” टाइप करें और Enter दबाएँ.
- CoinEx ऐप पर टैप करें और फिर डाउनलोड बटन (Button) पर टैप करें.
Android में Download करने के लिए अपनाएं ये तरीका :-
- अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर Google Play Store खोलें.
- सर्च बार में, “CoinEx” टाइप (Type) करें और एंटर (Enter) दबाएँ.
- आपके सामने सामने कई Apps आएगें, जिनमें CoinEx भी होगा.
- आप CoinEx ऐप पर टैप करें और फिर “Install ” बटन पर टैप करें.
Installation पूरा होने के बाद, आप CoinEx ऐप पर लॉग इन (Log In) कर सकते हैं. यदि आपके पास खाता नहीं है,तो खाता (Account) बना सकते हैं.
CoinEx App पर Account कैसे बनाएं?? CoinEx App Review in Hindi
CoinEx पर ट्रेडिंग (Trading) करने के लिए आपके पास इसका अकाउंट (Account) जरूर होना चाहिए. एक सरल प्रक्रिया (Process) अपनाकर आप CoinEx पर अकाउंट (Account) बना सकते हैं और इस पर ट्रेडिंग कर सकते हैं. CoinEx पर अकाउंट (Account) बनाने के लिए आप नीचे दिए गए तरीके को Step-by-step फॉलो करें-
- अपने वेब ब्राउज़र (Web Browser) का उपयोग करके आधिकारिक CoinEx वेबसाइट पर जाएँ.
- CoinEx की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाने के बाद साइन अप (Sign Up) या रजिस्टर (Register) के विकल्प को चुनें.
- Sign Up पेज पर जाने के बाद आप अपनी “Email ID” दर्ज़ करें और फिर कोई पासवर्ड (Password) बनाएं.
- अब ईमेल (E-mail) को वेरीफाई करने के लिए आपके ईमेल (E-mail) पर एक OTP जाएगा, जहां से आप वेरीफाई करेंगे.
- ईमेल वेरीफाई (E-mail Verification) करने के बाद CoinEx App पर आपका Account बन जाएगा, अब आप आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
CoinEx App पर KYC सत्यापन कैसे करें? KYC Process on CoinEx in Hindi
CoinEx एप्लीकेशन पर अकाउंट (Account) बनाने के बाद आपको केवाईसी (KYC) की प्रक्रिया भी पूरी करनी है. जब तक आप KYC की प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं. तब तक आपका अकाउंट कंप्लीट नहीं हुआ है और बिना केवाईसी किए, आप इस एप्लीकेशन पर किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग या लेनदेन नहीं कर सकते हैं. CoinEx पर KYC करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को अपनाएं-
- CoinEx एप्लीकेशन पर केवाईसी (KYC) करने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर Verify करना होगा.
- मोबाइल नंबर वेरीफाई (Mobil Number Verification) करने के लिए आपके ईमेल पर एक “Code” जाएगा और इसके बाद आप मोबाइल नंबर ऐड कर सकेंगे.
- जब आप मोबाइल नंबर ऐड कर लेंगे इसके बाद मोबाइल नंबर को ओटीपी (OTP) के माध्यम से सत्यापित (Verify) करना है.
- मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको यहां स्वयं से जुड़ी कुछ सामान्य जानकारियां (Basic Info) दर्ज करनी है.
- जब आप अपनी सामान्य जानकारी (Basic Info) दर्ज करने के बाद आगे बढ़ेंगे, तो यहां आपको आईडी कार्ड अपलोड करना होगा.
- आईडी कार्ड अपलोड (Upload) करने के बाद आपको यहां पर अपना फेस स्कैन (Face Scan) करना होगा.
- फेस स्कैनिंग (Face Scanning) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका केवाईसी (KYC) सत्यापन हो जाएगा.
अगर आप ऊपर दी गई प्रक्रिया को चरणबद्ध (Step-by-step) तरीके से फॉलो (Follow) करते हैं, तो आपका केवाईसी सत्यापन सफल रहेगा और लगभग 24 घंटे में आपकी केवाईसी (KYC) पूरी हो जाएगी. आपको ध्यान रखना है कि आप सरकार द्वारा प्रमाणित Id Card को ही अपलोड करें, अन्यथा आपकी केवाईसी (KYC) प्रक्रिया असफल हो सकती है.
CoinEx App पर क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीदें? How to Buy Crypto on CoinEx
CoinEx पर क्रिप्टोकरेंसी ख़रीदने के लिए आपको कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना है और नीचे दी गई प्रक्रिया को Step-by-step फॉलो करना है-
- CoinEx पर क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए सबसे पहले अपने अकाउंट (Account) में लॉगिन (Log In) करें.
- Account में Login करने के बाद अब आपको अपने खाते (Account) में ट्रेडिंग (Trading) के लिए पैसा डिपॉजिट (Deposit) करना होगा.
- अगर आपके वॉलेट (Wallet) में पैसा उपलब्ध है, तो आप ट्रेडिंग वाले बटन (Button) पर क्लिक (Click) करें.
- यहां आपको क्रिप्टो करेंसी की लिस्ट मिलेगी, यहां से आप अपनी पसंदीदा (Favourite) क्रिप्टोकरेंसी का चयन करना है.
- अब आपको यहां वह Amount दर्ज करना है, जिसकी आप क्रिप्टो करेंसी खरीदना चाहते हैं.
- Amount दर्ज करने के बाद “BUY” बटन पर क्लिक (Click) करना है और इसके बाद अपनी खरीद को Confirm करना है.
- अगर आप अपनी खरीदी हुई क्रिप्टोकरेंसी को देखना चाहते हैं, तो आप CoinEx के पोर्टफोलियो (Portfolio) में देख सकते हैं.
CoinEx पर Crypto Currency Sell करने का क्या है तरीका??
CoinEx App पर क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading in Hindi) करना बहुत आसान है. यहां आप क्रिप्टो करेंसी आसानी से बेच सकते हैं. इसके लिए आपको क्रिप्टो करेंसी खरीदने के समान ही प्रक्रिया फॉलो करनी है. CoinEx पर क्रिप्टोकरेंसी बेचने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें-
- सबसे पहले आपको अपने अकाउंट (Account) में लॉगिन (Log In) करना है और इसके बाद ट्रेडिंग (Trading) में जाना है.
- यहां पर आपको BUY, SELL और Convert का विकल्प मिलेगा, इसमें से आपको सेल का विकल्प चुनना है.
- अब आपको यहां से उस क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) का चयन करना है, जिसको आप बेचना चाहते हैं.
- इसके बाद यहां पर Amount दर्ज करके बाद आगे बढ़ें और अपनी बिक्री को Confirm करें.
- बिक्री (Sell) को Confirm करने के बाद आपकी क्रिप्टोकरेंसी से प्राप्त पैसा आपके पोर्टफोलियो (Portfolio) में दिखाई दे जाएगा.
CoinEx App की क्या विशेषताएं हैं? Why choose CoinEx App
CoinEx पर क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) करना आसान है और यह यूजर फ्रेंडली (User Friendly) भी है. इसके अलावा यहां आपको क्रिप्टो करेंसी खरीद-बिक्री (Buy & Sell) करने के अलावा क्रिप्टोकरेंसी को कन्वर्ट (Convert) करने का विकल्प भी मिल जाता है. यहां आप कहीं से भी प्राप्त क्रिप्टो को वॉलेट (Wallet) में ऐड कर सकते हैं या किसी अन्य को भी भेज सकते हैं. इसके अलावा इस एप्लीकेशन की कई अन्य विशेषताएं भी हैं-
- CoinEx एक सुरक्षित निवेश (Safe Investment) वाला एप्लीकेशन है, जो कि 50 से भी अधिक क्रिप्टोकरेंसी को Support करता है.
- इसका सरल यूजर इंटरफेस (Simple User Interface) ट्रेडिंग करने में आसानी प्रदान करता है, जिसके कारण यह उपभोक्ताओं (Users) को काफी पसंद है.
- CoinEx App पर आप रेफर एंड अर्न (Refer & Earn) के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं.
- सुरक्षा की दृष्टि से यह काफी बेहतर है, क्योंकि यहां आपको टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का विकल्प मिलता है.
- क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग (Crypto Currency Trading) को लेकर CoinEx एप्लीकेशन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर माना गया है.
Read More : 5Paisa App से पैसे कैसे कमाएं? 5Paisa App इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं? 5Paisa App Review in Hindi
CoinEx Customer service Support in Hindi : CoinEx App Review in Hindi
अगर आपके “CoinEx App” पर क्रिप्टोकरेंसी की खरीद बिक्री करने या इसे कन्वर्ट (Convert) करने में कोई समस्या आती है या आप अपने पोर्टफोलियो (Portfolio) तथा खाते (Account) से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप CoinEx की ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) पर विजिट कर सकते हैं. CoinEx की वेबसाइट पर आपको Support का बटन मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आप इनकी टीम से संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं
[…] Also Read : CoinEx App क्या है?? CoinEx App पर Trading कैसे करें?? C… […]