5Paisa App से पैसे कैसे कमाएं? 5Paisa App इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं? 5Paisa App Review in Hindi

5Paisa App Review in Hindi : ऑनलाइन ट्रेडिंग (Online Trading) घर बैठे पैसे कमाने का एक माध्यम हैं और अगर आप Stock Market से जुड़े हैं, तो आप इस बात को भलि-भांति जानते होगें. इसलिए ऑनलाइन घर बैठे ट्रेडिंग (Trading) के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म (Platform) देखने को मिल जाते है. जिनमे 5Paisa App एक पॉपुलर (Popular) प्लेटफॉर्म है. 5Paisa App से आप घर बैठे ऑनलाइन अपना खाता (Account) बना सकते हो और अपने बैंक खाते को इस प्लेटफार्म से जोड़कर कर बहुत ही आसानी से ऑनलाइन ट्रेडिंग (Online Trading) करना शुरू कर सकते हो और इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो. आप आसानी से ये पैसे अपने बैंक खाते में भी भेज सकते हैं. यदि आप जानना चाहते है 5Paisa App क्या है? 5 पैसा ऐप का इस्तेमाल कैसे करें? Demat Account कैसे बनाये? तो यह लेख आपके लिए विशेष होने वाला है.

Create account on 5Paisa

5Paisa App क्या हैं? 5Paisa App Review in Hindi

5Paisa App इंडिया का स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग ऐप व वेबसाइट हैं. जिसके ऐप को 1 मिलियंस से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड (Download) किया जा चुका हैं औऱ अक़्सर आपको हर जगहों पर इसके विज्ञापन देखने को मिल जाते है. वर्ष 2015 में IIFL (India Info Line Limited) ने एक ऑनलाइन डिस्काउंट ब्रोकिंग सर्विस कंपनी “5Paisa App” की स्थापना की थी. वर्तमान में इस कंपनी के CEO, प्रकाश गगदानी हैं. 5Paisa App एक ऑनलाइन डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर हैं जिसकी मदत से आप शेयर बाजार और म्यूच्यूअल फण्ड में शेयर ख़रीद और बेंच सकते हैं औऱ BSENSE में ट्रेडिंग के लिए आपकों 10 रुपये प्रति ब्रोकरेज चार्ज किया जाता है.

5Paisa App की विशेषताएं क्या हैं? Why Choose 5Paisa App in Hindi

 

किसी भी ट्रेडिंग ऐप का उपयोग करने से पहले आपको इसकी विशेषताओं के बारे में पता होना चाहिए. आइए जानते हैं 5Paisa App की ऐसी कौन सी विशेषताएं हैं, जो इसे अन्य ट्रेडिंग ऐप से बेहतर बनाती हैं.

  • यह आपको Equity Delivery, indraday और F&O सेगमेंट में स्टॉक ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करता है.
  • F&O सेगमेंट में करेंसी ट्रेडिंग करके सुविधा प्रदान करता है.
  • इसके माध्यम से Mutual Fund और SIP (Systematic investment plan) में निवेश कर सकते है.
  • 5Paisa App आपको Robo Advisory की सुविधा देता है जो fully automated निवेश सलाहकार सिस्टम है.
  • Demat Account और ट्रेडिंग अकाउंट के साथ ऑनलाइन पोर्टफोलियो, आर्डर बुक, आदि को मैनेज करने की सुविधा.
  • यह निवेशकों (Investors) और व्यापारियों के लिए सरल और सुरक्षित यूजर इंटरफेस (User Interface) प्रदान करता है.

Create account on 5Paisa

5Paisa App डाउनलोड कैसे करें? 5Paisa App Kaise Download Kare

5Paisa App को आप दो तरीक़ो से डाउनलोड (Download) कर सकते है. पहला इसकी वेबसाइट से और दूसरा गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से क्योंकि गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड (Download) करना बहुत आसान है. इसलिए आप हमारे बताये गए Steps को फॉलो करें-

Step-1 सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर को खोलें और उसके सर्च बार में 5paisa App सर्च करके या फ़िर नीचे बटन पर क्लिक करें.

Step-2 अब इसको अपने एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड करें और install करें.

Step-3 इस ऐप की रेटिंग 4.2 है और अभी तक इसे एक मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड (Download) किया जा चुका है.

 

5Paisa App Account कैसे बनायें? 5Paisa App par account  kaise banaye

 

5Paisa App पर अपना खुद का अकॉउंट (Account) बनाना बहुत ही आसान है. कोई भी सामान्य व्यक्ति बहुत ही आसानी से इस ऐप में अपना अकॉउंट (Account) बना सकता है. इसलिए अपना खुद का 5Paisa खाता (Account) बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

Step-1 सबसे पहले 5Paisa App को खोलें उसके बाद Get Started पर क्लिक करें.

Step-2 Sign Up करने के लिए मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रर पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP आता है.

Step-3 OTP वेरीफाई होने के बाद पासवर्ड सेट करना पड़ता है, फिर इसके बाद इस ऐप की सेवाएं दिखाई देतीं है,इस तरह 5paisa App में रजिस्टर (Register) हो जाते हैं.

5Paisa App पर KYC कैसे करें? 5Paisa App KYC Process in Hindi

5Paisa App के द्वारा शेयर मार्किट में Trading करने के लिए, अंतिम प्रक्रिया KYC Verification है. पूरी KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले 5पैसा ऐप को फिर से ओपन करें, ओपन करते ही आपके सामने Resume का ऑप्शन मिलगा उस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना Email ID डालें और Verify पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपके email पर एक OTP आएगा जिसे डालकर Verify करें.
  • यदि आपके Email पर OTP नहीं आता है तो फिर से Resend करें. आप अपने Spam फोल्डर को भी चेक करें.
  • इसके बाद अपना PAN Card नंबर और Date of Birth डालें. (यहाँ Date of Birth वही डालें जो आपके PAN Card पर है)
  • इसके बाद आपको अपना नाम, Bank Account नंबर, IFSC Code, Bank का नाम डालें.
  • इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड पकड़ के 10 से 20 सेकंड का विडियो बनाना है और उसे अपलोड करना है.
  • eSign वेरिफिकेशन के लिए अपना Aadhaar Number डालें और Submit करें.
  • इसके बाद नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर Verify करें.Verify होते ही eSign Process पूरा हो जायेगा.

Create account on 5Paisa

5Paisa App इस्तेमाल कैसे करते है? 5Paisa App Trading Tips in Hindi

 

5Paisa App का Interface User-Friendly होने के कारण इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. चलिए जानते है 5पैसा ऐप में Trading कैसे करते हैं.

5पैसा ऐप में Invest करने से पहले अपने पसंदीदा कंपनियों के Shares की एक Watchlist बनाये. जिसमे आप उन सभी पसंदीदा कंपनियों को शामिल करें. जिन कंपनियों के शेयर्स (Shares) को खरीदना चाहते है. Watchlist बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले 5 Paisa App को ओपन करें.
  • अब Dashboard में आपको Watchlist का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Create New Watchlist में क्लिक करें.
  • अब अपने Watchlist का नाम डालें. और Save करें.
  • अब अपनी मनपसंद (Favourite) को चुने जिनके शेयर्स (Shares) को खरीदना चाहते है.
  • पसंदीदा कंपनी को Watchlist में Add करने के लिए Add आइकॉन पर क्लिक करें.
  • इसके अलावा आप जिस भी कंपनी Watchlist में Add करना चाहते है उसे Search बार में सर्च करके भी Add करते रहें.

5पैसा App में Stock Order लगाएं?

5पैसा App में कंपनी के Share को खरीदने और बेचने के लिए Order Setup करें. जिसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले जिस शेयर्स या स्टॉक का Order लगाना चाहते है उसे चुनें.
  • जितना Quantity का Order लगाना चाहते हैं वह दर्ज करें.
  • Order Limit को Market Price के अनुसार Set करें.
  • अब प्रोडक्ट में Indraday या Delivery चुने.
  • अब दिए गए Order की जाँच करें, इसके बाद Buy पर क्लिक करें.

 

5Paisa App में Share कैसे Buy करें?

 

किसी भी कंपनी के Shares को खरीदने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले सर्च ऑप्शन में जाएँ और अपने पसंदीदा शेयर्स को चुने और क्लिक करें.
  • नीचे की तरफ Buy का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
  • अब शेयर खरीदने के लिए Fund Add करें.
  • जितने शेयर Buy करना चाहते है उतनी राशि डालें.
  • इसके बाद Payment करें और शेयर्स खरीद लें.

Create account on 5Paisa

5पैसा App में Share कैसे Sell करें?

 

यदि आपके द्वारा ख़रीदे गए कंपनी Shares या स्टॉक को बेचना चाहते हैं, तो नीचे दिए स्टेप्स (Steps) को फॉलो करें-

  • जिस कंपनी के Shares या स्टॉक को बेचना चाहते हैं, उसके लिए Portfolio में जाएं.
  • अपने शेयर्स (Shares) को चुने (Select) और ओपन (Open) करें.
  • अब नीचे आपको BUY/Sell का ऑप्शन (Option) मिलेगा उस पर क्लिक करें.
  • यहाँ Sell के बटन पर क्लिक (Click) करें और अपने स्टॉक (Stock) को बेचें.

 

5Paisa से पैसे कैसे चेक करें और कैसे निकालें?

 

अपने 5Paisa App के अकॉउंट में बैलेंस चेक (Check 5Paisa Account Balance in Hindi) करना बहुत ही आसान होता है. आप नीचे दिए गए स्टेप्स (Steps) को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपना बैलेंस चेक (Balance) कर सकते हैं.

Step-1 अपने पोर्टफोलियो (Portfolio) में जाकर आसानी से अपने रुपए देख सकते हैं तथा ईमेल के द्वारा आपको आपके पोर्टफोलियो के बारे में जानकारी दे दी जाती है.

Step-2 पोर्टफोलियो में ही एक ऑप्शन (Option) होता है, जिससे आप अपना फंड (Fund) चेक कर सकते हैं कि उसमें कितना फंड (Fund) है.

5Paisa App  से पैसे निकलने (Fund Withdrawal) के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले Fund ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब जितना Fund निकलना चाहते है उसे डालें.
  • इसके बाद फंड को Direct अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करें.

Fund Withdrawal Request भेजने के बाद पैसा आपके बैंक खाते में आने में कुछ समय लग सकता है. आपका पैसा (Money) उसी बैंक खाते (Bank Account) में आएगा जिसे आपने Demat Account बनाते समय दिया था.

5Paisa Promo Code & Refferal Earning से पैसे कैसे कमाएं?

5Paisa Promo Code एक विशेष प्रकार का कोड (Code) होता है. जिससे आपको ट्रेडिंग (Tranding) करने के लिए कुछ डिस्काउंट (Discount) मिलता है. जब हम Sign Up करते हैं, तब प्रोमो कोड (Promo Code) का ऑप्शन मिलता है. जिससे आपको 1st Trading कुछ डिस्काउंट मिलता है और साथ ही इसे रेफरल करने से प्रति व्यक्ति 555 रुपये मिलते है.

Create account on 5Paisa

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *